नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय

गोवा के मुख्यमंत्री ने गोवा में नवीकरणीय ऊर्जा के तेजी से विकास के लिए राज्य के विभागों और एजेंसियों से इरेडा के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने का आग्रह किया

Posted On: 03 MAR 2023 6:42PM by PIB Delhi

 

  1. श्री दास ने ग्रीन फाइनेंस के महत्व और हरित हाइड्रोजन, हरित अमोनिया, ई-मोबिलिटी, ऑफशोर विंड जैसी नई और उभरती नवीकरणीय ऊर्जा प्रौद्योगिकियों की तैनाती में तेजी लाने के लिए नवीन तंत्र की आवश्यकता पर बल दिया।
  2. इरेडा के सीएमडी ने डेवलपर्स और बैंकर्स से 2030 तक गैर-जीवाश्म ईंधन से अपनी स्थापित ऊर्जा क्षमता का 50 प्रतिशत प्राप्त करने के भारत सरकार के लक्ष्य के अनुरूप तेजी से और परेशानी रहित आरई विकास के लिए अपने दृष्टिकोण में स्पष्ट और पारदर्शी होने का आग्रह किया।
  3. गोवा का लक्ष्य 2050 तक नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के माध्यम से अपनी शत प्रतिशत बिजली उत्पन्न करना है, जिसके लिए लगभग 1.30 लाख करोड़ रुपये के निवेश की आवश्यकता होगी। इससे प्रत्यक्ष रूप से 15,000 तक और अप्रत्यक्ष रूप से कई अधिक संख्या में रोजगार सृजित हो सकता है।

 

 

गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने गोवा में नवीकरणीय ऊर्जा के तेजी से विकास के लिए राज्य के विभागों और एजेंसियों से भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने का आग्रह किया। वे आज पणजी में ''स्वच्छ नवीकरणीय ऊर्जा पर सीआईआई गोवा सम्मेलन'' को संबोधित कर रहे थे।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए, मुख्यमंत्री ने न केवल तेजी से आरई विकास के लिए क्षेत्रीय आवश्यकताओं को समझने के लिए इरेडा के अभिनव दृष्टिकोण की सराहना की बल्कि आरई क्षेत्र में इरेडा द्वारा सक्षम समावेशी शासन की भी सराहना की। इरेडा ने एमओयू का मसौदा आज राज्य सरकार को सौंप दिया और अंतिम एमओयू पर जल्द ही हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।

इरेडा के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री प्रदीप कुमार दास ने "स्वच्छ नवीकरणीय ऊर्जा पर सीआईआई गोवा सम्मेलन" में "ग्रीन फाइनेंस" पर एक पैनल चर्चा में भाग लिया। श्री दास ने ग्रीन फाइनेंस के महत्व पर जोर दिया और हरित हाइड्रोजन, हरित अमोनिया, ई-मोबिलिटी, ऑफशोर विंड जैसी नई और उभरती नवीकरणीय ऊर्जा प्रौद्योगिकियों की तैनाती में तेजी लाने के लिए नवीन वित्तपोषण तंत्र पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

Graphical user interfaceDescription automatically generated

इरेडा के सीएमडी ने डेवलपर्स और बैंकर्स से देश में तेज और परेशानी रहित आरई विकास के लिए अपने दृष्टिकोण में स्पष्ट और पारदर्शी होने का आग्रह किया, जो कि भारत सरकार के वर्ष 2030 तक गैर-जीवाश्म ईंधन से अपनी स्थापित ऊर्जा क्षमता का 50 प्रतिशत प्राप्त करने के लक्ष्य के अनुरूप है।

गोवा को राज्य में अपनी शत प्रतिश नवीकरणीय ऊर्जा योजना को लागू करने के लिए 2050 तक 1.30 लाख करोड़ रुपये (लगभग) के निवेश की आवश्यकता होगी और गोवा राज्य ऊर्जा कार्य योजना के अनुसार इसमें प्रत्यक्ष रूप से 15,000 नौकरियां पैदा करने की क्षमता है साथ ही अप्रत्यक्ष रूप से इससे कई अधिक संख्या में रोजगार सृजित हो सकता है।

************

एमजी/एमएस/एमआर/डीवी/वाईबी



(Release ID: 1904070) Visitor Counter : 261


Read this release in: English , Urdu