कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कोयला मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ की एक खदान की नीलामी की


भूगर्भीय भंडार 965 मिलियन टन

प्रविष्टि तिथि: 03 MAR 2023 4:15PM by PIB Delhi

कोयला मंत्रालय ने 03 नवंबर, 2022 को छठे दौर और पांचवें दौर के दूसरे प्रयास के तहत वाणिज्यिक खनन के लिए कोयला खदानों की नीलामी शुरू की थी। इन खदानों की अग्रिम नीलामी दिनांक 27.02.2023 को प्रारंभ कर दी गई है। ई-नीलामी के पांचवे दिन एक कोयला खदान को नीलामी के लिए रखा गया था जो सीएमएसपी कोयला खदान थी। इस कोयला खदान का विवरण इस प्रकार है:-

  • यह कोयला खदान पूरी तरह से खोजी गई कोयला खदान है।
  • इस कोयला खदान के लिए कुल भूगर्भीय भंडार ~965 मिलियन टन है।
  • इन कोयला खदानों के लिए पीआरसी 15 एमटीपीए है।

पांचवे दिन के नतीजे इस प्रकार हैं:

क्रम संख्या

खान का नाम

राज्य

पीआरसी (एमटीपीए)

भूगर्भीय भंडार (एमटी)

प्रस्तुत अंतिम बोली

न्यूनतम निर्धारित मूल्य(प्रतिशत)

अंतिम प्रस्ताव (प्रतिशत)

1

गारे पाल्मा सेक्टर-I (पूर्व)

छत्तीसगढ

15.00

965.00

जिंदल पावर लिमिटेड

4.00 प्रतिशत

9.00 प्रतिशत

शुरु होने पर यह कोयला खदान, इस कोयला खदान के पीआरसी पर गणना करके ~1,968 करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व उत्पन्न करेंगी। खदान में ~2,250 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश आकर्षित होगा और इससे ~20,280 लोगों को रोजगार मिलेगा।

***********

एमजी/एमएस/एमआर/डीवी


(रिलीज़ आईडी: 1903973) आगंतुक पटल : 404
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu