सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
श्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र में 3670 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया
प्रविष्टि तिथि:
25 FEB 2023 8:58PM by PIB Delhi
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र, नांदेड़ में 1,575 करोड़ रुपये की लागत से 212 किलोमीटर लंबी 5 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं, परभनी में 1,058 करोड़ रुपये की लागत से 75 किमी लंबाई की 3 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं और हिंगोली में 1,037.4 करोड़ रुपये की लागत वाली राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

इन परियोजनाओं से तेलंगाना और कर्नाटक के साथ मराठवाड़ा क्षेत्र के संपर्क में सुधार होगा।

परियोजनाओं से धार्मिक स्थलों को जोड़ने और पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ औद्योगिक और कृषि विकास में सुधार करने में मदद मिलेगी।

*********
एमजी/एमएस/एआर/डीवी
(रिलीज़ आईडी: 1902459)
आगंतुक पटल : 315