रक्षा मंत्रालय
रक्षा मंत्री ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सशस्त्र बलों के कर्मियों से संबंधित 62 मेंशन-इन डिस्पैच को मंजूरी दी
प्रविष्टि तिथि:
25 JAN 2023 7:46PM by PIB Delhi
रक्षा मंत्री ने सशस्त्र बलों के कर्मियों से संबंधित 62 मेंशन इन डिस्पैच को मंजूरी दी है। इनमें सेना प्रमुख की 55 अनुशंसाएं शामिल हैं, जिनमें ऑपरेशन रक्षक के लिए 27, ऑपरेशन स्नो लेपर्ड के लिए 13, ऑपरेशन ऑर्किड के लिए दो, ऑपरेशन राइनो के लिए छह, ऑपरेशन नोंग्की के लिए एक, ऑपरेशन सीएएस ईवीएसी के लिए एक, ऑपरेशन रेस्क्यू के लिए एक, ऑपरेशन डब्ल्यूएएसओ के लिए एक और तीन विविध (ऑपरेशन) के लिए है। इसके अलावा इनमें वायुसेना प्रमुख की सात अनुशंसाएं भी शामिल हैं।
मेंशन इन डिस्पैच पाने वालों की पूरी सूची देखने के लिए कृपया यहां क्लिक करें
******
एमजी/एएम/एचकेपी/डीए
(रिलीज़ आईडी: 1893843)
आगंतुक पटल : 362