इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय

यूआईडीएआई 'सरकारी क्षेत्र में सर्वोत्तम सुरक्षा कार्य प्रणाली' के लिए डीएससीआई एआईएसएस पुरस्कार से पुरस्‍कृत


यूआईडीएआई के सीईओ ने नवीन स्वदेशी सूचना सुरक्षा प्रौद्योगिकी परियोजनाओं पर सहयोग करने के लिए स्टार्ट-अप, अन्य को आमंत्रित किया

Posted On: 23 DEC 2022 6:45PM by PIB Delhi

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने सरकारी क्षेत्र में सर्वोत्तम कार्य प्रणाली के लिए शीर्ष डेटा सुरक्षा पुरस्कार प्राप्त किया है।

नैसकॉम द्वारा स्थापित भारत में डेटा सुरक्षा पर एक गैर-लाभकारी उद्योग निकाय, भारतीय डेटा सुरक्षा परिषद (डीएससीआई) ने निवासियों को डिजिटल पहचान आधारित कल्याणकारी सेवाएं प्रदान करने वाले महत्वपूर्ण राष्ट्रीय 'आधार' बुनियादी ढांचे को सुरक्षित रखने की अपनी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए यूआईडीएआई को सम्मानित किया। .

जूरी ने प्रगतिशील सुरक्षा रणनीति, निवासियों के जनसांख्यिकीय और बायोमेट्रिक डेटा की सुरक्षा के लिए अच्छी सुरक्षा कार्य प्रणाली और नए युग के साइबर सुरक्षा जोखिमों और खतरों को प्रभावी एवं कुशल सुरक्षा प्रशासन और अत्याधुनिक सुरक्षा बुनियादी ढांचे की तैनाती के माध्यम से दूर करने के लिए सक्रिय दृष्टिकोण को मान्यता दी।

यह पुरस्कार यूआईडीएआई के लिए एक और उपलब्धि है, जो अग्रणी उद्योग मानक (आईएसओ27701) पर गोपनीयता प्रमाणित करने वाला पहला सरकारी संगठन होने और स्वदेशी प्रौद्योगिकी कार्यान्वयन के नवाचार और प्रक्रिया में अग्रणी सरकारी संस्थानों में से एक होने पर गर्व करता है।

यह पुरस्कार नई दिल्ली में डीएससीआई के हाल ही में संपन्न तीन दिवसीय 'वार्षिक सूचना सुरक्षा शिखर सम्मेलन (एआईएसएस)' में दिया गया। पांच पुरस्कार श्रेणियों में 270 से अधिक नामांकनों में यूआईडीएआई को 'सरकारी क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा अभ्यास' के लिए डीसीएसआई जूरी पैनल द्वारा सम्मानित किया गया।

इससे पहले शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में, यूआईडीएआई के सीईओ डॉ. सौरभ गर्ग ने यूआईडीएआई के सक्रिय दृष्टिकोण पर विस्तार से बात की, जिसने देश में डिजिटल अर्थव्यवस्था को चलाने के लिए डिजिटल सार्वजनिक वस्तुओं को तेजी से अपनाने को बढ़ावा दिया है। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि डिजिटल पहचान कार्यक्रमों पर परामर्श के लिए कितनी अर्थव्यवस्थाएं यूआईडीएआई तक पहुंच रही हैं और भारत डिजिटल सार्वजनिक वस्तुओं के माध्यम से उनका मार्गदर्शन करने में अग्रणी भूमिका निभा सकता है।

डॉ. गर्ग ने सहयोग के लिए स्टार्ट-अप और तकनीकी कंपनियों को आमंत्रित किया और यूआईडीएआई के साथ स्वदेशी डिजिटल प्रौद्योगिकी उत्पादों पर शोध किया।

***

एमजी/एएम/केपी/वाईबी  



(Release ID: 1886268) Visitor Counter : 232


Read this release in: English , Urdu