सूचना और प्रसारण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता के तहत देश भर के 45 स्थानों पर रोजगार मेलों का आयोजन


• केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने हरियाणा स्थित 95 बटालियन बीएसएफ गुरुग्राम में आयोजित रोजगार मेले में अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये

Posted On: 22 NOV 2022 9:19PM by PIB Delhi

रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता के तहत आज देश भर के 45 स्थानों पर रोजगार मेलों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर, प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 71,000 नए शामिल अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रस्ताव (ओओए) वितरित किये।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और खेल एवं युवा मामलों के मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने हरियाणा स्थित 95 बटालियन बीएसएफ गुरुग्राम में आयोजित रोजगार मेले में भाग लिया। इस कार्यक्रम में 266 नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया। श्री ठाकुर ने 25 अर्हता प्राप्त उम्मीदवारों को अपने हाथ से नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

इस अवसर पर श्री अनुराग ठाकुर ने रोजगार मेले में मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा, "आज इस मेले में 266 युवाओं को सरकारी नौकरी मिल रही हैं। इनमें से 215 नौकरियां तो सिर्फ सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के माध्यम से मिल रही हैं। इतना ही नहीं, पूरे देश में 2000 से ज्यादा रोजगार बीएसएफ के माध्यम से मिल रहा है। इससे यह प्रतीत होता है कि बीएसएफ युवाओं को देश की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।"

श्री अनुराग ठाकुर ने अपने भाषण में युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा, "एक युवा के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिन वह है जब वह अपनी जिंदगी में एक नौकरी की शुरुआत करता है। आज इस अवसर पर जिन लोगों को सरकारी नौकरियाँ मिल रही हैं उनके चेहरों पर मैं ख़ुशी और चमक देख सकता हूं। देश के 10 लाख लोगों को अगले एक साल में रोजगार प्रदान करने का जो लक्ष्य प्रधानमंत्री जी ने रखा है, इस वादे के तहत प्रधानमंत्री जी ने पिछले महीने रोजगार मेला आयोजित कर 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे थे। आज 71 हजार और भारतीय युवाओं को रोजगार मिल रहा है। सभी को बहुत बधाई और शुभकामनाएं।"

 

 

 

****

सौरभ सिंह


(Release ID: 1878129) Visitor Counter : 235