विधि एवं न्‍याय मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

विधि एवं न्‍याय मंत्रालय के विधि कार्य विभाग ने स्वच्छता से संबंधित विशेष अभियान 2.0 के हिस्से के रूप में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया


इस अभियान का उद्देश्य कार्यालयों में जगह का कुशल प्रबंधन करना और कार्यस्थल से जुड़े अनुभवों को बेहतर बनाना है

विशेष अभियान 2.0 के तहत स्वच्छता अभियान के लिए लगभग 27,927 फाइलों को स्कैन किया गया और लगभग 2500 वर्ग फुट जगह को खाली किया गया

2,719 लोक शिकायतों और अपीलों का निपटारा किया गया

लंबित निर्देशों, संसदीय आश्वासनों एवं लोक शिकायतों के प्रभावी निपटान, अभिलेख प्रबंधन, स्वच्छता/सफाई अभियान, स्क्रैप का निपटान और अनुपयोगी फाइलों को हटाने के लिए 2 अक्टूबर, 2022 से 31 अक्टूबर, 2022 के दौरान विशेष अभियान 2.0 के एक भाग के रूप में विभिन्न गतिविधियां की गईं

विभाग ने अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच 'स्वच्छता' के आदर्शों को बढ़ावा देने के लिए कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग, द्वारा शुरू किए गए विशेष अभियान 2.0 के हिस्से के रूप में विभिन्न पहल की हैं

विशेष अभियान 2.0 के तहत अभिलेख प्रबंधन के हिस्से के रूप में 27927 फाइलों की समीक्षा की गई

Posted On: 31 OCT 2022 5:12PM by PIB Delhi

वर्ष 2021 में सरकारी विभागों और मंत्रालयों में लंबित निर्देशों के निपटारे और स्वच्छता से संबंधित एक विशेष अभियान शुरू किया गया था। पिछले वर्ष के विशेष अभियान की सफलता के बाद, प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग द्वारा 2 अक्टूबर 2022 से 31 अक्टूबर 2022 के दौरान केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में स्वच्छता से संबंधित विशेष अभियान 2.0 आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

विधि कार्य विभाग ने नई दिल्ली में शास्त्री भवन स्थित अपने परिसर में 02 अक्टूबर, 2022 से स्वच्छता से संबंधित विशेष अभियान 2.0 के हिस्से के रूप में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया। 14 सितंबर से 30 सितंबर 2022 की अवधि में तैयारी चरण के दौरान इस अभियान के लक्ष्यों को चिन्हित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य विभाग के तहत कार्यालयों में जगह का कुशल प्रबंधन करना और कार्यस्थल से जुड़े अनुभवों को बेहतर बनाना है।

कार्यस्थल में साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया गया है। नियुक्त नोडल अधिकारियों के मार्गदर्शन में 11 विशिष्ट स्थानों को चिन्हित करके स्वच्छता और साफ-सफाई के आदर्शों को बढ़ावा देने के लिए विशेष अभियान चलाए गए हैं। ये स्थान हैं :  नोटरी सेल, केन्द्रीय एजेंसी अनुभाग, तीस हजारी, मुकदमा अनुभाग (उच्च न्यायालय), चार शाखा सचिवालय, भारतीय विधि आयोग, शास्त्री भवन, नई दिल्ली स्थित एनडीआईएसी। विधि सचिव डॉ. नितेन चंद्र की अध्यक्षता में विशेष अभियान 2.0 के तहत गतिविधियों का जायजा लेने के लिए नियमित समीक्षा बैठकें भी आयोजित की गई हैं।  

                          पहले                                                                 बाद में

डिजिटल इंडिया की उत्कृष्ट कार्यप्रणालियों का पालन करते हुए,  विधि कार्य विभाग ने कुशल रिकॉर्ड प्रबंधन के अनुपालन में भारी मात्रा में भौतिक और साथ ही ई-फाइलों की सफलतापूर्वक समीक्षा की है। विशेष अभियान 2.0 के तहत लगभग 27,927 फाइलों को स्कैन किया गया है।

सेवा वितरण प्रणाली में सुधार के आलोक में, कुल 2,719 लोक शिकायतों और अपीलों का निपटारा किया गया।

विशेष अभियान 2.0 के तहत स्वच्छता अभियान के लिए लगभग 2500 वर्ग फुट जगह को खाली किया गया। नियमों को आसान बनाने के लिए, स्टेशनरी सामग्रियों के ऑनलाइन सूची प्रबंधन के लिए ई-ऑफिस और ई-पूर्ति के कार्यान्वयन और एनआईसी सेल के परामर्श से एक ऑनलाइन अनुपालन प्रबंधन प्रणाली को जल्द ही लागू करने की योजना है।

 

******

एमजी/एएम/आर


(Release ID: 1872525) Visitor Counter : 153


Read this release in: English , Urdu