शिक्षा मंत्रालय

भारत ने शिक्षा मंत्रियों के छठे पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन की बैठक में भाग लिया

Posted On: 14 OCT 2022 6:17PM by PIB Delhi

भारत ने आज वियतनाम के हनोई में आयोजित छठे पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन - शिक्षा मंत्रियों की बैठक में भाग लिया। शिक्षा मंत्रालय की संयुक्त सचिव (अंतर्राष्ट्रीय सहयोग) सुश्री नीता प्रसाद ने वर्चुअल रूप में बैठक को संबोधित किया और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की प्रमुख पहलों तथा ईएएस के भागीदार देशों के साथ शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में भारत के परस्पर सहयोग आधारित प्रयासों के बारे में जानकारी दी।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001AUMP.jpg

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि एनईपी 2020, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विज़न के अनुरूप, शिक्षा के एक समग्र, सहनीय और बहु-संकाय से जुड़े दृष्टिकोण को प्रोत्साहन प्रदान करता है एवं यह पहुंच, समानता, गुणवत्ता, किफायती और जवाबदेही के मूलभूत स्तंभों पर आधारित है तथा एसडीजी 2030 के लक्ष्यों के साथ संतुलन स्थापित करता है।

उन्होंने हाल ही में शुरू की गई पीएम श्री योजना का भी उल्लेख किया, जिसके तहत एनईपी 2020 के सभी घटकों को शामिल करते हुए अनुकरणीय स्कूलों के रूप में भारत भर में 14,500 से अधिक स्कूलों का विकास किया जाएगा। ये स्कूल अपने आसपास के अन्य स्कूलों को मार्गदर्शन व सहयोग (मेंटरशिप) प्रदान देंगे। उन्होंने कहा कि हमारे पीएम-ईविद्या के तहत ऑनलाइन, ओपन और मल्टी- मॉडल शिक्षा-प्राप्ति को बहुत अधिक बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने विभिन्न ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म जैसे दीक्षा, स्वयं मूक्स प्लेटफॉर्म, वर्चुअल लैब्स, ई-पीजी पाठशाला और नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी तथा कई अन्य का भी उल्लेख किया। .

श्रीमती नीता प्रसाद ने रेखांकित किया कि एनईपी 2020, शिक्षा के अंतर्राष्ट्रीयकरण और अन्य देशों के साथ सहयोग स्थापित करने पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि भारत ईएएस देशों के साथ शैक्षिक सहयोग को बहुत महत्व देता है। उन्होंने ईएएस सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने की भारत की प्रतिबद्धता पर भी जोर दिया।

********

एमजी/एएम/जेके/डीवी



(Release ID: 1867883) Visitor Counter : 364


Read this release in: English , Urdu