भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
सीसीआई ने जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी लिमिटेड द्वारा मायत्राह एनर्जी (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड की अठारह सहायक कंपनियों की शेयर पूंजी के अधिग्रहण को मंजूरी दी
Posted On:
29 SEP 2022 5:00PM by PIB Delhi
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा 31(1) के तहत जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी लिमिटेड द्वारा मायत्राह एनर्जी (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड की अठारह सहायक कंपनियों की शेयर पूंजी के अधिग्रहण को मंजूरी दी।
प्रस्तावित संयोजन जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी लिमिटेड (अधिग्रहणकर्ता) द्वारा व्यक्तिगत शेयर खरीद समझौतों के माध्यम से मायत्राह एनर्जी (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड (मायत्राह) की 18 (अठारह) सहायक कंपनियों (लक्ष्य) की हिस्सेदारी के अधिग्रहण से संबंधित है। प्रस्तावित संयोजन अधिग्रहणकर्ता को 1,753 मेगावाट के परिचालन नवीकरणीय पोर्टफोलियो का अधिग्रहण करने का अवसर प्रदान करता है।
जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी लिमिटेड
अधिग्रहणकर्ता जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड ("जेईएल") की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है और इसे जेईएल के अपने ऊर्जा व्यवसाय के ग्रे (थर्मल) और ग्रीन (नवीकरणीय) में प्रस्तावित पुनर्गठन के अनुसार निगमित किया गया था। वर्तमान में, अधिग्रहणकर्ता पनबिजली और सौर ऊर्जा जैसे ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोतों के माध्यम से बिजली उत्पादन का व्यवसाय करता है।
मायत्राह एनर्जी (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड
लक्ष्य कंपनियां, मायत्राह की सहायक कंपनियां हैं और ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोतों जैसे पवन और सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली उत्पादन का व्यवसाय करती हैं।
सीसीआई का विस्तृत आदेश जल्द ही जारी किया जायेगा।
***
एमजी/एएम/जेके/एसएस
(Release ID: 1863727)