भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार का कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

इनोवेशन चैलेंज फॉर द डेवलपमेंट ऑफ मशीन एडेड ट्रांसलेशन सिस्टम (आईसी-एमएटीएस) लॉन्च किया गया

Posted On: 29 AUG 2022 5:30PM by PIB Delhi

“भारत की प्रमुख शक्ति इसकी विविधता में निहित है, फिर चाहे वह भोजन हो, संस्कृति हो या भाषाओं और लिपियों का विविध समूह हो। हम इस कदम का स्वागत करते हैं। यह नवाचार चुनौती कई क्षेत्रों में क्षमता निर्माण करने में मदद करेगी। - प्रो. अजय कुमार सूद

"स्वाभाविक भाषा अनुवाद मिशन में सूचना प्रसार में भारी परिवर्तन करने की क्षमता है। हम इस राष्ट्रीय मिशन में योगदान देने के लिए उद्योग जगत और स्टार्टअप्स को आमंत्रित करते हैं। - डॉ. (श्रीमती) परविंदर मैनी

"इस नवाचार चुनौती का अंतिम बिंदु न केवल अनुवाद तकनीक का ही निर्माण करना है बल्कि सभी के लिए अनुवाद तकनीक उपलब्ध कराना भी है। अब समय आ गया है कि सभी के लिए आसानी से उपलब्ध प्रौद्योगिकियों को उपलब्ध कराने के लिए उद्योग और स्टार्टअप को जिम्मेदारी सौंप दी जाए। - श्री अमित अग्रवाल

इनोवेशन चैलेंज फॉर द डेवलपमेंट ऑफ मशीन एडेड ट्रांसलेशन सिस्टम (आईसी-एमएटीएस) का 26 अगस्त 2022 को विज्ञान भवन एनेक्सी, नई दिल्ली में भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (पीएसए) प्रो. अजय कुमार सूद द्वारा शुभारंभ किया गया। भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय में वैज्ञानिक सचिव डॉ. (श्रीमती) परविंदर मैनी और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) अपर सचिव श्री अमित अग्रवाल की भी इस कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति रही।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001ZO3Q.jpg

मार्च 2019 में, पीएसए कार्यालय ने प्रधानमंत्री की विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार सलाहकार परिषद की सिफारिशों पर नौ राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मिशनों की घोषणा की थी। इन मिशनों में से एक स्वाभाविक भाषा अनुवाद मिशन' है जिसका उद्देश्य सभी नागरिकों को लिए उनकी मातृभाषा में विज्ञान और प्रौद्योगिकी तक पहुंच उपलब्ध कराना है। मशीन और मानव अनुवाद के संयोजन का उपयोग करते हुए, इस मिशन का उद्देश्य शिक्षण और अनुसंधान सामग्री को द्विभाषिक रूप से यानी अंग्रेजी और एक मूल भारतीय भाषा में उपलब्ध कराना है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00266PE.jpg

इनोवेशन चैलेंज फॉर द डेवलपमेंट ऑफ मशीन एडेड ट्रांसलेशन सिस्टम (आईसी-एमएटीएस) का शुभारंभ स्वाभाविक भाषा अनुवाद मिशन के तहत किया गया। इसे मुख्य रूप से तीन चरणों में विभाजित किया गया है: चरण-I (विचार चरण), चरण-II (प्रोटोटाइप चरण), और चरण-III (समाधान निर्माण चरण)। इस चैलेंज का लक्ष्य उद्योगों और स्टार्ट-अप्स को इस मिशन में शामिल करना है, ताकि ओपन सोर्स ट्रांसलेशन प्लेटफॉर्म और सार्वजनिक क्षेत्र में उपलब्ध टेक्स्ट कॉर्पस का उपयोग करके मशीन-एडेड ट्रांसलेशन सिस्टम विकसित किया जा सके, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) द्वारा निर्मित भाषिनी, (https://bhashini.gov.in) पर उपलब्ध टेक्स्ट भी शामिल है।

इनोवेशन चैलेंज फॉर द डेवलपमेंट ऑफ मशीन एडेड ट्रांसलेशन सिस्टम (आईसी-एमएटीएस) के बारे में अधिक जानकारी के लिए: ‘रीड मोर' और क्लिक हेयर टू एप्लाई पर क्लिक करें!

***

एमजी/एएम/आईपीएस/डीसी


(Release ID: 1861915) Visitor Counter : 174


Read this release in: English