इस्‍पात मंत्रालय

आरआईएनएल में स्वतंत्रता दिवस समारोह देशभक्तिपूर्ण उत्साह और जोश के साथ मनाया गया

Posted On: 15 AUG 2022 2:15PM by PIB Delhi

आरआईएनएल का विशाखापट्टनम इस्पात संयंत्र आज उक्कुनगरम में देशभक्तिपूर्ण उत्साह और जोश के साथ 76वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने में राष्ट्र के साथ शामिल रहा। आरआईएनएल के सीएमडी श्री अतुल भट्ट ने आज उक्कुनगरम के विशाल तृष्णा मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सीआईएसएफ जवानों द्वारा दी गई सलामी ली।

इस अवसर पर उपस्थित कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को संबोधित करते हुए, श्री अतुल भट्ट ने आरआईएनएल के कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों, सीआईएसएफ, होमगार्ड के जवानों और विभिन्न स्कूलों के प्राचार्यों, शिक्षकों तथा छात्रों, आपूर्तिकर्ताओं, ग्राहकों, हितधारकों तथा हमारे प्रत्येक शुभचिंतकों जो आरआईएनएल की लंबी यात्रा में इसके साथ जुड़े रहे हैं, को स्वतंत्रता दिवस की गर्मजोशीपूर्ण बधाई दी।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002CEMB.jpg

श्री अतुल भट्ट ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव का एक गहन राष्ट्रव्यापी साल भर चलने वाला समारोह मनाया जा रहा है जो नागरिकों की भागीदारी पर ध्यान केंद्रित करता है और इसे एक ‘जनआंदोलन’ में परिवर्तित किया जाना है जहां स्थानीय स्तर पर छोटे बदलावों से एक उल्लेखनीय राष्ट्रीय लाभ अर्जित होते हैं। इन समारोहों के एक हिस्से के रूप में, नागरिकों को इस महीने की 13 से 15 तारीख तक अपने घरों पर तिरंगा प्रदर्शित करने के लिए ‘‘हर घर तिरंगा’’ का एक विशेष अभियान आरंभ किया गया है।

 

आत्मनिर्भर भारत के प्रति आरआईएनएल की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए, श्री अतुल भट्ट ने कहा कि आरआईएनएल के कंसोर्टियम साझीदारों के साथ निरंतर अनुवर्ती कार्रवाई से रायबरेली में फोज्र्ड व्हील प्लांट में फोज्र्ड पहियों के उत्पादन में स्थिरता आई है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें यह घोषणा करते हुए अपार आनंद हो रहा है कि एलएचबी व्हील्स के उत्पादन के लिए हॉट ट्रायल सफलतापूर्वक पूरे हो गए हैं और वह इसी महीने नियमित उत्पादन आरंभ करने के लिए आरडीएसओ से मंजूरी प्राप्त होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

आरआईएनएल द्वारा की गई पहलों और उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए, श्री अतुल भट्ट ने कहा कि लागत बचत के उपाय के रूप में, स्लाइम उपभोग वित्त वर्ष 2021-22 के 21 प्रतिशत के औसत से बढ़ कर वित्त वर्ष 2022-23 में 24 प्रतिशत के औसत तक पहुंच गया है, पीसीआई दर वित्त वर्ष 2021-22 के 100 किग्रा/टीएचएम के स्तर से बढ़ कर वित्त वर्ष 2022-23 में 110 किग्रा/टीएचएम के स्तर तक पहुंच गया है। हमने एनएमडीसी से 64 प्रतिशत लौह अयस्क फाइंस के साथ ब्लेंडिंग करने के लिए ओएमडीसी से 58 प्रतिशत लौह अयस्क फाइंस की खरीद भी आरंभ कर दी है।

इस अवधि के दौरान, आरआईएनएल ने कुल बिक्री योग्य स्टील (सीपीएलवाई में 15 प्रतिशत की तुलना में चालू वित्त वर्ष के दौरान 28 प्रतिशत) में हाई एंड मूल्य वर्द्धित स्टील उत्पादन की प्रतिशतता को ईष्टतम बनाने पर ध्यान केंद्रित किया। प्रतिस्पर्धी बाजार में बने रहने के लिए, बोरोन स्टील, क्रोमियम स्टील आदि जैसे विभिन्न नए ग्रेड विशिष्ट बाजारों को लक्षित करते हुए उत्पाद बास्केट में जोड़े जा रहे है। चालू वित्तीय वर्ष के पहले चार महीनों के दौरान 3 नए ग्रेड तथा 2 नए सेक्शन को डेवलप किया गया तथा उत्पाद पोर्टफोलियो को विविधीकृत किया गया। उत्पाद मिक्स तथा जियो मिक्स पर फोकस करने के द्वारा उपतब्ध उत्पादन के योगदान को अधिकतम बनाने के प्रयास किए गए। अप्रैल-जुलाई 2022 की अवधि के दौरान, हमने सीपीएलवाई में 23 प्रतिशत के स्तर से कुल घरेलू विक्रयों के 31 प्रतिशत तक हाई एंड मूल्य वर्द्धित स्टील की बढ़ी हुई बिक्री अर्जित की है और उच्च एनएसआर क्षेत्रों (आंध्र/दक्षिण) में बिक्री का हिस्सा सीपीएलवाई (पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में) में 53 प्रतिशत से बढ़ कर 58 प्रतिशत हो गया।

स्वतंत्रता दिवस समारोहों के हिस्से के रूप में, उक्कुनगरम के स्कूलों, केंद्रीय विद्यालय, दिल्ली पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, अरबिंदो, सृष्टि वर्ल्‍ड स्कूल तथा उक्कु उमंग द्वारा देशभक्ति के उत्साह को दर्शाते हुए आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।   

***

एमजी/एएम/एसकेजे/एसएस



(Release ID: 1852056) Visitor Counter : 388


Read this release in: English , Urdu