सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय

जून 2022 के लिए ग्रामीण, शहरी तथा संयुक्त उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आंकड़े, आधार वर्ष 2012=100

Posted On: 12 JUL 2022 5:30PM by PIB Delhi

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय का राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) इस प्रेस नोट में आधार वर्ष 2012 =100 पर अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) तथा जून 2022 (अनंतिम) महीने के लिए तदनुरुपी ग्रामीण (आर), शहरी (यू) तथा संयुक्त (सी) हेतु उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) जारी कर रहा है। अखिल भारतीय एवं सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों दोनों के लिए उप-समूहों तथा समूहों के लिए सीपीआई भी जारी किए जा रहे हैं।

2. मूल्य आंकड़े साप्ताहिक रोस्टर के आधार पर सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के एनएसओ के प्रक्षेत्र प्रचालन प्रभाग के फील्ड स्टाफ द्वारा व्यक्तिगत दौरों के जरिये सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को कवर करते हुए चुने हुए 1114 शहरी बाजारों तथा 1181 गांवों से संग्रहित किए जाते हैं। जून, 2022 के दौरान, एनएसओ ने 99.7 प्रतिशत गांवों तथा 98.2 प्रतिशत शहरी बाजारों से मूल्य संग्रहित किए जबकि उसमें बाजार-वार मूल्य ग्रामीण के लिए 89.8 प्रतिशत तथा शहरी के लिए 93.7 प्रतिशत थे।

3. सामान्य सूचकांकों तथा सीएफपीआई के आधार पर अखिल भारतीय मुद्रास्फीति दरें (बिंदु दर बिंदु आधार पर यानी पिछले वर्ष के इसी महीने अर्थात जून 2021 की तुलना में जून 2022) निम्नलिखित हैं:

सीपीआई (सामान्य) और सीएफपीआई पर आधारित अखिल भारतीय मुद्रास्फीति दर (%)

 

सूचकांक

जून 2022 (अनंतिम)

मई 2022 (अंतिम)

जून 2021

ग्रामीण

शहरी

संयुक्त

ग्रामीण

शहरी

संयुक्त

ग्रामीण

शहरी

संयुक्त

सीपीआई (सामान्य)

7.09

6.92

7.01

7.08

7.08

7.04

6.16

6.37

6.26

सीएफपीआई

7.61

8.04

7.75

7.76

8.20

7.97

5.02

5.42

5.15

 

  1. सामान्य सूचकांकों और सीएफपीआई में मासिक परिवर्तन नीचे दिए गए हैं:

अखिल भारतीय सीपीआई (सामान्य) और सीएफपीआई में मासिक परिवर्तन (%): जून, 2022 मई, 2022 की तुलना में

 

सूचकांक

ग्रामीण

शहरी

संयुक्त

सूचकांक मूल्य

% बदलाव

सूचकांक मूल्य

% बदलाव

सूचकांक मूल्य

% बदलाव

जून 22

मई 22

जून.22

मई 22

जून 22

मई 22

सीपीआई (सामान्य)

173.6

172.5

0.64

171.5

170.8

0.41

172.6

171.7

0.52

सीएफपीआई

171.2

169.5

1.00

178.7

176.8

1.07

173.8

172.1

0.99

नोट:जून 2022 के आंकड़े अनंतिम हैं।.

5. सीपीआई के लिए मूल्य डेटा राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा बनाए गए वेब पोर्टलों के माध्यम से प्राप्त किया जाता है।

जून 2022 के आंकड़े जारी करने की अगली तारीख: 12 अगस्त 2022 (शुक्रवार)

 

अनुलग्नक की सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें।

****

एमजी /एएम/ केजे



(Release ID: 1841322) Visitor Counter : 239


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Manipuri