रक्षा मंत्रालय

सेशेल्स के स्वतंत्रता दिवस समारोह में भारत की सहभागिता

Posted On: 03 JUL 2022 10:30PM by PIB Delhi

भारतीय नौसेना की टुकड़ी ने सेशेल्स गणराज्य के स्वाधीनता दिवस समारोह में सहभागिता के लिए सेशेल्स रक्षा बल (एसडीएफ) के उत्साही कर्मियों तथा गौरवान्वित नागरिकों के साथ हिस्सा लिया।

भारतीय नौसेना का स्वदेशी पोत आईएनएस कोलकाता, जो कि स्टील्थ गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर जहाज है, उसे 29 जून 2022 को सेशेल्स के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेशेल्स के पोर्ट विक्टोरिया में तैनात किया गया था और इस महत्वपूर्ण अवसर को अधिक यादगार बनाने के लिए आईएनएस कोलकाता को शानदार तरीके से तैयार किया गया था। 3 जुलाई 2022 को रोश काइमन के यूनिटी स्टेडियम में आयोजित सैन्य परेड में भारतीय नौसेना के जवानों की एक मार्चिंग टुकड़ी संगीत बैंड के साथ शामिल हुई। आईएनएस कोलकाता की तैनाती ने वर्ष 1976 से सेशेल्स के राष्ट्रीय दिवस में भारतीय सैन्य दल की निरंतर भागीदारी को और भी विशिष्ट बना दिया।

जहाज के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन एमएस खुराना ने सेशेल्स के उप राष्ट्रपति महामहिम श्री अहमद अफीफ, विदेश पर्यटन मंत्री महामहिम श्री सिल्वेस्टर राडेगोंडे, एसडीएफ के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ब्रिगेडियर माइकल रोसेट और सेशेल्स तटरक्षक बल के कमांडर कर्नल जीन अटाला से मुलाकात की।

आईएनएस कोलकाता ने अपने ठहराव के दौरान एसडीएफ को डोर्नियर एयरक्राफ्ट के दो इंजन सौंपे, जिन्हें हैदराबाद के हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) में ओवरहाल किया गया था। एससीजी जहाजों के रखरखाव के लिए सेशेल्स तटरक्षक बल (एससीजी) को इंजीनियरिंग पुर्जों का एक सेट भी दिया गया। आईएनएस कोलकाता ने बड़ी संख्या में आगंतुकों और स्कूली बच्चों की मेजबानी की, जो भारतीय नौसेना के इस आधुनिक विध्वंसक पोत की क्षमताओं को देखकर प्रसन्न हुए। सेशेल्स में योग के प्रति उत्साही लोगों ने नौसैनिक पोत के डेक पर आयोजित योग सत्र के अनूठे अनुभव का आनंद लिया।

एससीजी कर्मियों ने सेशेल्स वायु सेना के डोर्नियर मैरीटाइम पेट्रोल विमान के साथ सेशेल्स के विशेष आर्थिक क्षेत्र (ईईजेड) में संयुक्त निगरानी अभियान चलाने के लिए 29 जून से 03 जुलाई 2022 तक आईएनएस कोलकाता की संचालन गतिविधियों में हिस्सा लिया। इस चरण के दौरान, आईएनएस कोलकाता ने भारतीय नौसेना द्वारा प्रदान किए जा रहे प्रशिक्षण सहयोग कार्यक्रम के तहत एससीजी के कर्मियों को परिचालन प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान की।

भारत और सेशेल्स के बीच दीर्घ कालीन द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को और भी सकारात्मक बढ़ावा तब मिला था, जब हाल ही में भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने अप्रैल 2022 में सेशेल्स की यात्रा की थी। इसके बाद राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लेने के लिए सेशेल्स में आईएनएस कोलकाता की तैनाती, तकनीकी सहायता की उपलब्धता तथा इस दौरान सेशेल्स रक्षा बल के साथ पर्याप्त परिचालन गतिविधियों ने द्विपक्षीय रक्षा सहायता के पैमाने तथा दायरे को और बढ़ा दिया है।

आईएनएस कोलकाता की तैनाती "सागर" कार्यक्रम के दृष्टिकोण के अनुरूप थी, जो हिन्‍द महासागर में समुद्री सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सहयोगात्मक प्रयासों को बढ़ावा देती है। भारत इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए हिन्‍द महासागर के सभी समुद्री तटों पर क्षमता निर्माण और सामर्थ्य बढ़ाने के प्रयासों को निरंतर सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pix(3)(1)X3D7.JPG

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pix(5)VME0.JPG

***

एमजी/एएम/एनके/एसएस



(Release ID: 1839078) Visitor Counter : 250


Read this release in: English , Urdu