वित्‍त मंत्रालय

सीबीआईसी कल "राष्ट्रीय हित और अप्रत्यक्ष कराधान के विषयों पर प्रसिद्ध हस्तियों की ई-व्याख्यान श्रृंखला" की शुरूआत करेगा


भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर श्री शक्तिकांत दास "भारतीय व्यवसाय (अतीत, वर्तमान और भविष्य)" पर उद्घाटन व्याख्यान देंगे

Posted On: 08 JUN 2022 5:38PM by PIB Delhi

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) "प्रतिष्ठित सप्ताह" समारोह के भाग के रूप में कल "प्रख्यात व्यक्तियों द्वारा ई-व्याख्यान श्रृंखला" की शुरूआत कर रहा है। वित्त मंत्रालय द्वारा भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में 'आजादी का अमृत महोत्सव' समारोह के भाग के रूप में 6 जून से लेकर 12 जून तक "प्रतिष्ठित सप्ताह" मनाया जा रहा है। इन समारोहों की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 06 जून, 2022 को नई दिल्ली में की थी।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001DIHR.jpg

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर, श्री शक्तिकांत दास 9 जून, 2022 को यशवंतराव चव्हाण सेंटर, नरीमन प्वाइंट, मुंबई में "भारतीय व्यवसाय (अतीत, वर्तमान और भविष्य)" विषय पर उद्घाटन व्याख्यान देंगे। इस अवसर पर श्री तरुण बजाज, सचिव, राजस्व, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार; श्री विवेक जौहरी, अध्यक्ष, सीबीआईसी और सीबीआईसी के अन्य सदस्य शामिल होंगे।

ई-व्याख्यान श्रृंखला का वेबलिंक: https://youtu.be/Mqxaoe_dJRI

इस कार्यक्रम की मेजबानी सीबीआईसी के अध्यक्ष कर रहे हैं जबकि इसका आयोजन मुंबई सीमा शुल्क क्षेत्र-I द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में व्यापार, उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियां और केंद्र तथा राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हो रहे हैं। इस कार्यक्रम को सीबीआईसी यूट्यूब चैनल और सीबीआईसी फेसबुक पेज पर इंटरनेट के माध्यम से लाइव दिखाया जाएगा।

****

एमजी/एमए/एके/सीएस



(Release ID: 1832431) Visitor Counter : 143


Read this release in: English , Urdu