स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
कोविड-19 अपडेट
Posted On:
13 APR 2022 9:00AM by PIB Delhi
राष्ट्रव्यापी कोविड रोधी टीकाकरण के अंतर्गत अब तक 186.07 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं
भारत में इस समय उपचाराधीन रोगियों की संख्या 10,870 है
सक्रिय मामलों की दर 0.03 प्रतिशत है
देश में कोविड से स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.76 प्रतिशत है
पिछले चौबीस घंटों में 1081 मरीज ठीक हुए, अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,25,05,410 है
बीते 24 घंटों में 1088 नए संक्रमितों का पता चला है
दैनिक सक्रिय मामलों की दर 0.25 प्रतिशत है
साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 0.24 प्रतिशत है
अब तक 79.49 करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी है, कल 4,29,323 नमूनों की कोविड जांच की गई
***
एमजी/एएम/एनके/एसएस
(Release ID: 1816226)
Visitor Counter : 363