श्रम और रोजगार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

औद्योगिक श्रमिकों का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (2016=100) – फरवरी, 2022

Posted On: 31 MAR 2022 6:46PM by PIB Delhi

            श्रम ब्यूरो, श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय से संबंधित कार्यालय द्वारा हर महीने औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का संकलन सम्पूर्ण देश में फैले हुए 88 महत्वपूर्ण औद्योगिक केंद्रों के 317 बाजारों से एकत्रित खुदरा मूल्यों के आधार पर किया जाता है। सूचकांक का संकलन 88 औद्योगिक केंद्रों एवं अखिल भारत के लिए किया जाता है और आगामी महीने के अंतिम कार्यदिवस पर जारी किया जाता है। फरवरी, 2022 के लिए सूचकांक इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जारी किया जा रहा है ।

            फरवरी, 2022 का अखिल भारत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (औद्योगिक श्रमिक) 0.1 अंक घटकर 125.0 (एक सौ पच्चीस ) अंकों के स्तर पर संकलित हुआ। सूचकांक में पिछले माह की तुलना में 0.08 प्रतिशत की कमी रही जबकि एक वर्ष पूर्व इन्हीं दो महीनों के बीच 0.68 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी ।

सूचकांक में दर्ज कमी में अधिकतम योगदान खाद्य एवं पेय समूह का रहा जिसने कुल बदलाव को 0.30 बिन्दु प्रतिशतता से प्रभावित किया। मदों में चावल, बीटरूट, बंदगोभी, गाजर, ड्रम्स्टिक, फ्रेंच बीन, भिंडी, प्याज, आलू और टमाटर इत्यादि सूचकांक को घटाने में जिम्मेवार रहे। इसके विपरित मुख्यतः गोट मीट/मटन, पोल्ट्री चिकन, सेब, हरी मिर्च, परवल, मिट्टी का तेल, डॉक्टर/सर्जन फीस, एलोपेथिक दवाईयां, बस किराया एवं ट्यूशन/कोचिंग फीस इत्यादि ने सूचकांक में दर्ज कमी को नियंत्रित करने का प्रयास किया ।

केंद्र-स्तर पर सेलम के सूचकांक में अधिकतम 4.7 अंक की कमी रही जिसके पश्चात तिरुनेल्वेलि में 3.7 अंक की कमी दर्ज की गई। अन्य 5 केंद्रों में 2 से 2.9 अंक, 4 केंद्रों में 1 से 1.9 तथा 28 केंद्रों में 0.1 से 0.9 अंक के बीच कमी रही। इसके विपरीत थाने में अधिकतम 2.9 अंक की वृद्धि दर्ज की गयी जिसके पश्चात भीलवाड़ा में 2.1 अंक की वृद्धि दर्ज की गई। अन्य 9 केंद्रों में 1 से 1.9 तथा 35 केंद्रों में 0.1 से 0.9 अंक के बीच वृद्धि रही । शेष 3 केंद्रों के सूचकांक स्थिर रहे।

फरवरी, 2022 के लिए मुद्रास्फीति दर पिछले महीने के 5.84 प्रतिशत तथा गत वर्ष के इसी माह के 4.48 प्रतिशत की तुलना में 5.04 प्रतिशत रहा। खाद्य-स्फीति दर पिछले माह के 6.22 प्रतिशत एवं एक वर्ष पूर्व इसी माह के 4.64 प्रतिशत की तुलना में 5.09 प्रतिशत रहा ।

 

सी.पी.आई.- आई.डब्ल्यू. पर आधारित मुद्रास्फीति दर (खाद्य एवं सामान्य)

 

 

अखिल-भारत समूह-वार सूचकांक:  जनवरी, 2022 एवं  फरवरी, 2022

क्र. सं.

समूह

जनवरी, 2022

फरवरी, 2022

I

खाद्य एवं पेय

124.7

123.9

II

पान, सुपारी, तंबाकू एवं नशीले पदार्थ

141.5

142.1

III

कपड़े एवं जूते

122.4

123.2

IV

आवास

118.9

118.9

V

ईंधन एवं प्रकाश

158.0

158.6

VI

विविध

122.7

123.1

 

सामान्य सूचकांक

125.1

125.0

       

सूचकांक की आगामी कड़ी मार्च, 2022 माह के लिए दिन शुक्रवार 29 अप्रैल, 2022 को जारी की जाएगी। यह कार्यालय की वेबसाईट www.labourbureaunew.gov.in पर भी उपलब्ध रहेगा।

"2016=100 के आधार पर औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक" के लिए, कृपया यहां क्लिक करें

 

*****

बीना / ईशा


(Release ID: 1812073) Visitor Counter : 644


Read this release in: English