विद्युत मंत्रालय
एनटीपीसी ने रामागुंडम फ्लोटिंग सोलर परियोजना में अतिरिक्त विद्युत उत्पादन क्षमता को परिचालित किया
Posted On:
25 MAR 2022 4:36PM by PIB Delhi
एनटीपीसी ने तेलंगाना स्थित रामागुंडम फ्लोटिंग सोलर परियोजना में अतिरिक्त 42.5 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता को व्यावसायिक रूप से परिचालित कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने इस परियोजना के 17.5 मेगावाट (भाग-I) और 20 मेगावाट (भाग-II) को शुरू किया था।
42.5 मेगावाट के अतिरिक्त विद्युत उत्पादन के साथ रामागुंडम फ्लोटिंग सोलर परियोजना की व्यावसायिक रूप से परिचालित विद्युत उत्पादन क्षमता कुल 80 मेगावाट तक पहुंच गई है। यह परियोजना 100 मेगावाट क्षमता की है।
वहीं, एनटीपीसी की कुल स्थापित क्षमता 68,609.68 मेगावाट की है।
***
एमजी/एएम/एचकेपी/एके
(Release ID: 1809779)
Visitor Counter : 330