विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

पृष्ठ विद्युत-चुंबकीय विज्ञान में इंस्पायर फैकल्टी फेलो के कार्य से आरएफ और माइक्रोवेव जैसे उपकरणों की मौजूदा क्षमता में वृद्धि के साथ-साथ उपग्रह संचार में सुधार हो सकता है

Posted On: 24 MAR 2022 3:32PM by PIB Delhi

डॉ. देबिदास कुंडू, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की से इंस्पायर फैकल्टी फेलो, रक्षा और अंतरिक्ष अनुसंधान के साथ-साथ उपग्रह संचार के लिए उन्नत प्रौद्योगिकी पर काम कर रहे हैं। रडार एंटीना की सुरक्षा करने वाले संरचनात्मक, मौसमरोधी बाड़े पर उनके शोध का उपयोग रक्षा और रणनीतिक क्षेत्रों में किया जा सकता है।


अपनी परियोजना में, उन्होंने दो अवशोषक डिजाइन किए हैं, जो निगरानी करने वाले रडार से छिपने की तरकीब प्रदान कर सकते हैं जबकि बाद वाला सुरक्षित संचार में भी मदद कर सकता है।

वह एक ब्रॉडबैंड रैखिक रूप से ध्रुवीकृत परावर्तक एंटीना -एक प्लानर, लो-प्रोफाइल, सर्किट बोर्ड मुद्रित एंटीना भी विकसित कर रहे हैं जिससे काफी फायदा मिल सकता है। उनके प्रस्तावित डिजाइन का उपयोग क्यूबसैट नामक छोटे व कम वजन वाले उपग्रहों में किया जा सकता है। पृथ्वी की निचली कक्षा (एलईओ) में क्यूबसैट का एक समूह इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) के माध्यम से दुनिया भर में कनेक्टिविटी के लिए एक समाधान दे सकता है। उनके द्वारा प्रस्तावित रिफ्लेक्ट एरे एंटीना संकेत की गोपनीयता को कम करने के लिए अलग-अलग क्यूबसैट के बीच अंतर-उपग्रह लिंक (आईएसएल) को सक्षम करने में उपयोगी हो सकता है।

डॉ. कुंडू, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार के एक इंस्पायर फैकल्टी हैं और आईआईटी रुड़की में पृष्ठ विद्युत-चुंबकीय विज्ञान में काम कर रहे हैं, जो आरएफ और माइक्रोवेव डिसिप्लीन में एक उभरता हुआ क्षेत्र है, जिसका उद्देश्य पृष्ठ विद्युत-चुंबकीय विज्ञान की मदद से मौजूदा आरएपफ और माइक्रोवेव उपकरणों तथा सर्किट की क्षमताओं को बढ़ाना है। उन्होंने प्रतिबिंब-प्रसारण प्रतिक्रियाओं के ब्रॉडबैंड लक्षण वर्णन के लिए आईआईटी रुड़की में एक समानांतर प्लेट वेवगाइड मापन सुविधा स्थापित की है।

वह अपने कुछ कार्यों के लिए पेटेंट दाखिल करेंगे और अवशोषक व रैडोम पर अपने काम को आगे बढ़ाएंगे, जिनका उपयोग रक्षा और रणनीतिक क्षेत्रों में होता है। साथ ही साथ रिफ्लेक्ट ऐरे पर उनका काम है, जिसका उपयोग उपग्रह संचार में किया जा सकता है।

प्रकाशन लिंक:

https://ieeexplore.ieee.org/abstract/document/9695436]

https://ieeexplore.ieee.org/document/9462478]

https://ieeexplore.ieee.org/document/9424607 ].

 

विशेष जानकारी के लिए डॉ. देबीदास कुंडू से (debi.aec[at]gmail[dot]com) पर संपर्क किया जा सकता है।

 

IMG_256

 

चित्र -1 डॉ. देबीदास के मौजूदा अनुसंधान कार्यकलाप का सुंदर चित्रण

 

एमजी/एएम/पीकेजे/वाईबी


(Release ID: 1809310) Visitor Counter : 274


Read this release in: English