संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

टीईसी, दूरसंचार विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राओं के लिए दूरसंचार परीक्षण (ईएमआई/ईएमसी) पर कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया

Posted On: 08 MAR 2022 7:14PM by PIB Delhi

8 मार्च 2022 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, दूरसंचार इंजीनियरिंग केंद्र (टीईसी) ने उद्योग जगत के सहयोग से ग्रामीण पृष्ठभूमि की छात्राओं के लिए एक कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001176K.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002J1BR.jpg

 

ईएमसी परीक्षण और प्रशिक्षण केंद्र ने एक सप्ताह की अवधि के लिए ईएमआई / ईएमसी परीक्षण पर ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसके अलावा, कई अन्य प्रयोगशालाओं ने पहले ही दूरसंचार परीक्षण के क्षेत्र में प्रशिक्षण देने की इच्छा दिखाई है, जिसे बाद में टीईसी द्वारा आगे बढ़ाया जाएगा।

08.03.2022 से शुरू हो रहे इस एक सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए विभिन्न राज्यों के दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों की 25 छात्राओं ने नामांकन कराया है।

भारत सरकार ने दिनांक 5 सितंबर 2017 के अधिसूचना संख्या जीएसआर 1131 (ई) के माध्यम से संचार उपकरण के अनिवार्य परीक्षण और प्रमाणन (एमटीसीटीई) को अधिसूचित किया है। इस योजना के तहत, सभी दूरसंचार उपकरण, चाहे आयातित या स्वदेशी रूप से निर्मित हों, सुरक्षा, ईएमआई/ईएमसी और तकनीकी आवश्यकताओं के लिए भारत में उन्हें शुरू करने/बिक्री से पहले उनका परीक्षण और प्रमाणित किया जाना है। दूरसंचार इंजीनियरिंग केंद्र (टीईसी) इस योजना के कार्यान्वयन के लिए नामित प्राधिकरण है। चरण-III और चरण-IV के लिए एमटीसीटीई को 22.09.2021 दिनांक वाले पत्र द्वारा अधिसूचित किया गया।

उद्घाटन कार्यक्रम में श्री अशोक कुमार मित्तल, सदस्य (सेवाएं), दूरसंचार विभाग (डीओटी), भारत सरकार मुख्य अतिथि के रूप में और श्रीमती दीपा त्यागी, वरिष्ठ डीडीजी (टीईसी) टीईसी के प्रमुख के रूप में उपस्थित थे। सत्र का संचालन श्रीमती सुनीता चंद्रा, डीडीजी (कार्मिक), टीईसी और श्री प्रशांत कुमार, डीडीजी (एमटीसीटीई), टीईसी द्वारा किया गया।  

श्री अशोक कुमार मित्तल, सदस्य (सेवाएं), डीओटी ने उल्लेख किया कि टीईसी द्वारा महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रशंसनीय है और टीईसी से भविष्य में इस तरह की नेक पहल करने का आग्रह किया।

श्रीमती दीपा त्यागी, वरिष्ठ डीडीजी (टीईसी) ने अपने संबोधन में उल्लेख किया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ईएमसी (इलेक्ट्रो मैग्नेटिक कम्पैटिबिलिटी) के आला क्षेत्र में महिला प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान करना है, जो वर्तमान में भारतीय परिदृश्य में बहुत अधिक आकर्षण और महत्व प्राप्त कर रहा है। एमटीसीटीई पहल की शुरुआत के साथ, ईएमआई/ईएमसी परीक्षण के क्षेत्र में कुशल कर्मियों की मांग में वृद्धि हुई है।

टीईसी ने आत्मनिर्भर भारत और लैंगिक समानता के उद्देश्य के लिए अवसर और सकारात्मक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए उद्योग के सहयोग से यह प्रयास शुरू किया है।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य रिकॉर्डेड/लाइव वीडियो सत्रों के माध्यम से परीक्षण उपकरण और परीक्षण पद्धतियों को संभालने पर दृश्य सहायता और व्यावहारिक ज्ञान के माध्यम से सैद्धांतिक ज्ञान प्रदान करना है, जो विषय में बेहतर अंतर्दृष्टि प्रदान करेगा।

इसके अलावा, यह प्रशिक्षण इच्छुक उम्मीदवारों को दूरसंचार परीक्षण क्षेत्र में अच्छे कैरियर के अवसर प्रदान करने में उपयोगी हो सकता है।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर टीईसी द्वारा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान, इस कार्यक्रम के लिए नामांकित छात्राओं सहित उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ ही टीईसी/डीओटी की महिला अधिकारियों सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

******

एमजी/एएम/केसीवी/एके


(Release ID: 1804485) Visitor Counter : 206


Read this release in: English