वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

वित्त वर्ष 2021-22 में जनवरी 2022 तक भारत सरकार के खातों की मासिक समीक्षा

Posted On: 28 FEB 2022 7:19PM by PIB Delhi

जनवरी, 2022 तक भारत सरकार के मासिक खाते को समेकित करके संबंधित रिपोर्ट प्रकाशित कर दी गई हैं। मुख्य बातें नीचे दी गई हैं:-

भारत सरकार को जनवरी, 2022 तक 18,71,516 करोड़ रुपये (कुल प्राप्तियों के तदनुरूपी या संबंधित संशोधित अनुमान 2021-22 का 85.9%) प्राप्त हुए हैं जिसमें 15,47,436 करोड़ रुपये का कर राजस्व (समस्‍त कटौती के बाद केंद्र को प्राप्‍त); 2,91,485 करोड़ रुपये का गैर-कर राजस्व और 32,595 करोड़ रुपये की गैर ऋण पूंजीगत प्राप्तियां शामिल हैं। गैर-ऋण पूंजीगत प्राप्तियों में 20,527 करोड़ रुपये के ऋणों की वसूली और 12,068 करोड़ रुपये की विविध पूंजीगत प्राप्तियां शामिल हैं। जनवरी, 2022 तक भारत सरकार द्वारा कुल करों में हिस्सेदारी के अंतरण के रूप में राज्य सरकारों को 5,45,392 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए हैं। 

भारत सरकार द्वारा 28,09,384 करोड़ रुपये (2021-22 के संबंधित संशोधित अनुमान का 74.5%) का कुल व्यय किया गया है जिसमें से 23,67,698 करोड़ रुपये राजस्व खाते में और 4,41,686 करोड़ रुपये पूंजी खाते में हैं। कुल राजस्व व्यय में से 6,14,626 करोड़ रुपये ब्याज भुगतान के मद में हैं और 3,27,703 करोड़ रुपये विभिन्‍न प्रमुख सब्सिडी के मद में हैं।

 

***

एमजी/एएम/आरआरएस/वाईबी                                          


(Release ID: 1801911) Visitor Counter : 296


Read this release in: English , Urdu