गृह मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने समरसता व सद्भाव के प्रतीक पूजनीय संत श्री रविदास जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी


संत श्री रविदास जी ने अपने विचारों व रचनाओं से समाज में आध्यात्मिक चेतना जागृत कर मानवजाति के कल्याण का मार्ग दिखाया

एकता, समानता व कर्म प्रधानता के उनके संदेश सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे

संत रविदास जी का जीवन हर व्यक्ति को समान अधिकार और न्याय देकर समाज को एक करने के लिए समर्पित रहा

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार संत रविदास जी के विचारों को चरितार्थ करते हुए हर वर्ग को विकास में भागीदार बनाकर उनके जीवनस्तर को उठाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है

प्रविष्टि तिथि: 16 FEB 2022 9:58AM by PIB Delhi

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने संत श्री रविदास जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। ट्वीट्स के माध्यम से श्री अमित शाह ने कहा कि समरसता व सद्भाव के प्रतीक पूजनीय संत श्री रविदास जी की जयंती पर उनके चरणों में नमन करता हूँ। उन्होंने अपने विचारों व रचनाओं से समाज में आध्यात्मिक चेतना जागृत कर मानवजाति के कल्याण का मार्ग दिखाया। एकता, समानता व कर्म प्रधानता के उनके संदेश सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।

श्री शाह ने कहा कि संत रविदास जी का जीवन हर व्यक्ति को समान अधिकार और न्याय देकर समाज को एक करने के लिए समर्पित रहा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार संत रविदास जी के विचारों को चरितार्थ करते हुए हर वर्ग को विकास में भागीदार बनाकर उनके जीवनस्तर को उठाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

*****

एनडब्ल्यू / आरके / एवाई / आरआर


(रिलीज़ आईडी: 1798654) आगंतुक पटल : 532
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English