प्रधानमंत्री कार्यालय
भारत और इजरायल के बीच औपचारिक राजनयिक संबंधों की स्थापना की 30 वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री का वक्तव्य
Posted On:
29 JAN 2022 9:55PM by PIB Delhi
सभी इजराइली मित्रों को भारत से नमस्कार और शालोम। आज का दिन हमारे सम्बंधों में एक विशेष महत्व रखता है । 30 साल पहले, आज ही के दिन, हमारे बीच diplomatic relations पूर्ण रूप से स्थापित हुए थे।
दोनों देशों के बीच एक नए अध्याय की शुरुआत हुई थी । भले ही यह अध्याय नया था, लेकिन हमारे दोनों देशों का इतिहास बहुत पुराना है । हमारे लोगों के बीच सदियों से घनिष्ठ नाता रहा है ।
जैसा कि भारत का मूल स्वभाव है, सैकड़ों वर्षों से हमारा यहूदी समुदाय भारतीय समाज में बिना किसी भेदभाव के, एक सौहार्दपूर्ण वातावरण में रहा है, और पनपा है। उसने हमारी विकास यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
आज जब दुनिया में महत्वपूर्ण परिवर्तन हो रहे हैं, भारत-इजराइल संबंधों का महत्त्व और बढ़ गया है। और आपसी सहयोग के लिए नए लक्ष्य रखने का इससे अच्छा अवसर और क्या हो सकता है - जब भारत अपनी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाँठ इस वर्ष मना रहा है, जब Israel अपनी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाँठ अगले साल मनाएगा, और जब दोनों देश अपने राजनयिक संबंधों की 30वीं वर्षगाँठ मना रहे हैं ।
30 वर्ष के इस महत्वपूर्ण पड़ाव पर, मैं आप सभी को फिर से बधाई देता हूँ। मुझे पूरा विश्वास है कि भारत-इजराइल दोस्ती आने वाले दशकों में आपसी सहयोग के नए कीर्तिमान स्थापित करती रहेगी।
धन्यवाद, तोदा रब्बा ।
****
DS/AKJ
(Release ID: 1793554)
Visitor Counter : 640