PIB Headquarters
azadi ka amrit mahotsav

कोविड-19 पर पीआईबी का बुलेटिन

Posted On: 15 DEC 2021 6:37PM by PIB Delhi

 

  • राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत टीके की अब तक 135 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं
  • भारत में फिलहाल 87,562 सक्रिय मामले
  • सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से भी कम, वर्तमान में 0.25 प्रतिशत, मार्च 2020 के बाद से न्यूनतम
  • संक्रमण से मुक्त होने की दर 98.38 प्रतिशत, मार्च 2020 के बाद उच्चतम
  • बीते 24 घंटे में 8,168 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए, देश में संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़ कर 3,41,46,931 हुई
  • बीते 24 घंटे में देश में 6,984 नये मामले दर्ज किये गए
  • दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.59 प्रतिशत, पिछले 72 दिनों से 2 प्रतिशत से कम
  • साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 0.67 प्रतिशत, पिछले 31 दिनों से 1 प्रतिशत से कम
  • अब तक कुल 65.88 करोड़ जांच की गयी

 

#Unite2FightCorona                  #IndiaFightsCorona

PRESS INFORMATION BUREAU

MINISTRY OF INFORMATION & BROADCASTING

GOVERNMENT OF INDIA

*****

 

Image

Image

 

 

कोविड-19 अपडेट

भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कुल कवरेज 135करोड़ से अधिक हुआ

बीते चौबीस घंटों में 68लाख से अधिक टीके लगाए गए

स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.38 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है

पिछले 24 घंटों में 6,984 नए रोगी सामने आए

भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 87,562

साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर (0.67 प्रतिशत), बीते 31 दिनों से 1 प्रतिशत से कम

भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज दोपहर 135 करोड़ से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 1,41,10,887 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है।

आज सुबह 7 बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार कुल टीकाकरण का विवरण इस प्रकार से है:

 

स्वास्थ्य कर्मी

पहली खुराक

1,03,85,790

दूसरी खुराक

96,15,068

अग्रिम पंक्ति के कर्मी

पहली खुराक

1,83,83,347

दूसरी खुराक

1,67,16,936

18-44 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक

48,14,22,451

दूसरी खुराक

27,76,64,395

45-59 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक

19,03,00,963

दूसरी खुराक

13,55,74,432

60 वर्ष से अधिक

पहली खुराक

11,89,49,012

दूसरी खुराक

8,71,02,089

कुल

1,34,61,14,483

 

पिछले 24 घंटों में 8,168 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 3,41,46,931 हो गई है।

नतीजतन, भारत में स्वस्थ होने की दर 98.38 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से उच्चतम है

 

केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा निरंतर और सहयोगात्मक रूप से किए जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप पिछले 48 दिनों से लगातार 15,000 से कम दैनिक नए कोविड मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

पिछले 24 घंटे में 6,984 नए मरीज सामने आए हैं।

भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या वर्तमान में 87,562 है। वर्तमान में ये सक्रिय मामले देश के कुल पुष्टि वाले मरीजों का 0.25 प्रतिशत हैं। यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।

देश भर में जांच क्षमता का विस्तार लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 11,84,883 जांच की गई हैं। भारत ने अब तक कुल 65.88 करोड़ (65,88,47,816जांच की गई हैं।

देश भर में जांच क्षमता को बढ़ाया गया है, साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 0.67 प्रतिशत है जो पिछले 31 दिनों से लगातार 1 प्रतिशत से कम बनी हुई है। दैनिक रूप से पुष्टि वाले मामलों की दर 0.59 प्रतिशत है। दैनिक सकारात्मकता दर पिछले 72 दिनों से 2 प्रतिशत से कम और लगातार 107 दिनों से दैनिक 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।

 

जानकारी के लिये:

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1781593

राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की उपलब्‍धता पर अपडेट

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 140.47 करोड़ से अधिक टीके प्रदान किये गए

राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी 16.49 करोड़ से अधिक शेष व अप्रयुक्त टीके मौजूद

 

केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा विस्तृत करने और लोगों को टीके लगाने की गति को तेज करने के लिये प्रतिबद्ध है। राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण 16 जनवरी, 2021 को शुरू हुआ। कोविड-19 टीकाकरण का नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था। टीकाकरण अभियान की रफ्तार को अधिक से अधिक टीके की उपलब्धता के जरिये बढ़ाया गया है। इसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की उपलब्धता के बारे में पूर्व सूचना प्रदान की जाती है, ताकि वे बेहतर योजना के साथ टीके लगाने का बंदोबस्त कर सकें और टीके की आपूर्ति श्रृंखला को अधिक बेहतर बनाया जा सके।

देशव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोविड टीके प्रदान करके उन्हें पूर्ण सहयोग दे रही है। टीके की सर्व-उपलब्धता के नये चरण में, केंद्र सरकार टीका निर्माताओं से 75 प्रतिशत टीके खरीदकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क प्रदान करेगी।

 

 

वैक्सीन की खुराकें

 

(15 दिसंबर, 2021 तक)

अब तक हुई आपूर्ति

1,40,47,52,710

शेष टीके

16,49,10,821

 

केंद्र सरकार द्वारा सभी प्रकार के स्रोतों से अब तक वैक्सीन की 140.47 करोड़ से अधिक (1,40,47,52,710) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सरकारी स्रोत (निशुल्क) और राज्यों द्वारा सीधी खरीद प्रक्रिया के जरिये प्रदान की गई हैं।

राज्यों के पास वैक्सीन की 16.49 करोड़ से अधिक (16,49,10,821) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल की हुई खुराकें मौजूद हैं, जिन्हें लगाया जाना है।

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1781591

 

ट्वीट लिंक

********

एमजी/एएम/एके


(Release ID: 1782053) Visitor Counter : 278