संचार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

दूरसंचार विभाग के सचिव श्री के. राजारमन ने आज दूरसंचार विभाग के लिए आंतरिक लेखा परीक्षा नियमावली का दूसरा संस्करण जारी किया

Posted On: 10 DEC 2021 4:18PM by PIB Delhi

दूरसंचार विभाग के सचिव श्री के. राजारमन ने आज दूरसंचार विभाग (डीओटी) के लिए आंतरिक लेखा परीक्षा नियमावली के दूसरे संस्करण को जारी किया। इस अवसर पर श्री राजारमन ने कहा, “आंतरिक लेखा परीक्षा संगठन के अंदर स्थापित एक स्वतंत्र कार्य है जो इस संगठन की गतिविधियों की जांच और मूल्यांकन करता है।" इस अवसर पर डिजिटल संचार आयोग के सदस्य भी उपस्थित थे। श्री राजारमन ने कहा कि आंतरिक लेखा परीक्षा न केवल मंत्रालय के विभिन्न कार्यकारी कार्यालयों द्वारा बनाए गए लेखांकन और वित्तीय रिकॉर्ड की सटीक जांच करती है बल्कि नियमों और विनियमों पर भी ध्यान केंद्रित करती है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उद्देश्यों और लक्ष्यों के साथ वर्तमान व्यावसायिक प्रक्रियाएं सही दिशा में कार्य कर रही हैं। उन्होंने संचार लेखा महानियंत्रक (सीजीसीए) के कार्यालय के प्रयासों की सराहना की, जिसने नियमावली जारी की है।

आंतरिक लेखा परीक्षण का दूसरा संस्करण जनवरी, 2020 में प्रकाशित पहले संस्करण का अनुसरण करता है और इसमें प्रदर्शन लेखा परीक्षण, जोखिम आधारित लेखा परीक्षण, प्रणाली लेखा परीक्षण और रिमोट लेखा परीक्षण पर विशिष्ट अध्याय शामिल हैं। इसके अलावा, प्रश्नावली को और अधिक विस्तृत और आसान  बनाया गया है। यह संस्करण विभाग के अंदर लेखा परीक्षा प्रक्रिया में एकरूपता सुनिश्चित करने और सभी हितधारकों को एक मंच पर लाने का भी प्रयास करता है ताकि प्रक्रिया में आंतरिक लेखा परीक्षा को पूरी तरह से डिजिटाइज किया जा सके।

दूरसंचार विभाग, इसके संलग्न कार्यालयों और देश भर में फैली इसकी सौ से अधिक क्षेत्रीय इकाइयों में आंतरिक लेखा परीक्षा की प्रक्रिया को और बेहतर बनाने की दृष्टि के साथ, दूसरा संस्करण डीओटी के एक संलग्न कार्यालय, संचार लेखा महानियंत्रक (सीजीसीए) के कार्यालय द्वारा लाया गया है।

आंतरिक लेखा परीक्षा को हमेशा से ही वित्तीय भ्रष्टाचार और लापरवाही को ठीक करने के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण के रूप में मान्यता दी गई है। प्राथमिक गतिविधि के रूप में यह जोखिमों की पहचान करता है, उनका आकलन करता है और उन्हें चिह्नित करता है। एक अच्छी तरह से आयोजित आंतरिक लेखा परीक्षा इन कार्यों को करती है और अधिकारी जोखिमों को कम करने के लिए समय पर कार्य कर सकते हैं।

नियमावली का विमोचन डीओटी द्वारा हाल ही में शुरू की गई इसी तरह की सुधारात्मक गतिविधियों का हिस्सा है। जब कोविड-19 महामारी ने वास्तविक रूप से लेखा परीक्षण करना असंभव बना दिया, तो सीजीसीए के कार्यालय ने लेखा परीक्षण की दूरस्थ पद्धति को तैयार करके अपनी ऑडिट योजनाओं को जारी रखा, जिसमें ऑडिट करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक साधनों का उपयोग किया गया था। इस पहल को जारी रखते हुए इसने अपना स्वयं का ऑडिट सॉफ्टवेयर, ऑडिट रिपोर्टिंग और मॉनिटरिंग सिस्टम का भी शुभारम्भ किया है, जिसे सीजीसीए की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया गया है। इसका उद्देश्य संपूर्ण लेखा परीक्षण प्रक्रिया को डिजिटाइज़ करना और सभी डीओटी इकाइयों के लिए लेखा परीक्षण जानकारी कोष के रूप में कार्य करना है।

*****

एमजी/एएम/एमकेएस/एके


(Release ID: 1780300) Visitor Counter : 342
Read this release in: English