विद्युत मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

विद्युत मंत्रालय ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ऊर्जा संरक्षण सप्ताह समारोह शुरू किया


बीईई द्वारा राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार, राष्ट्रीय ऊर्जा दक्षता नवोत्पाद पुरस्कार और राष्ट्रीय स्तर की पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

Posted On: 08 DEC 2021 9:33PM by PIB Delhi

 

विद्युत मंत्रालय "आजादी का अमृत महोत्सव" के तहत 8 से 14 दिसंबर 2021 तक ऊर्जा संरक्षण सप्ताह मना रहा है। ऊर्जा दक्षता ब्यूरो द्वारा समारोह में तीन प्रमुख गतिविधियाँ होंगी जो हैं स्कूली बच्चों के लिए राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता, उद्योगों और प्रतिष्ठानों के लिए राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार (एनईसीए) और नवीन ऊर्जा दक्षता प्रौद्योगिकियों को मान्यता देने के लिए राष्ट्रीय ऊर्जा दक्षता नवोत्पाद पुरस्कार (एनईईआईए)।

ऊर्जा दक्षता ब्यूरो चौथी से दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले स्कूली बच्चों के लिए ऊर्जा संरक्षण पर राष्ट्रीय स्तर की पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित करता रहा है। इस वर्ष, प्रतियोगिता की थीम "आज़ादी का अमृत महोत्सव: ऊर्जा कुशल भारत" और "आज़ादी का अमृत महोत्सव: स्वच्छ ग्रह" हैं। देश के सभी 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 1 से 10 दिसंबर 2021 तक राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं और इसका समापन 12 दिसंबर, 2021 को नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर की पेंटिंग में होगा। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के विजेताओं को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस, 14 दिसंबर, 2021 के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा।

राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार (एनईसीए) भारतीय अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों की ऊर्जा-गहन इकाइयों को विशिष्ट ऊर्जा खपत को कम करने में उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिये दिया जायेगा। जबकि एनईईआईए की संकल्पना नवीन उपायों के माध्यम से ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने के लिये की गयी है। इस पुरस्कार के लिये संस्थाओं को शामिल करने का उद्देश्य उद्योगों और क्षेत्रों के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करना है ताकि उनके संयंत्रों में नवीन ऊर्जा दक्षता उपायों को विकसित किया जा सके और साथ ही इन प्रौद्योगिकियों का प्रसार किया जा सके जिससे अन्य क्षेत्रों में भी इनकी बड़े स्तर पर उपलब्धता और अनुकूलन सुनिश्चित हो।

पुरस्कार समारोहों के अलावा, ब्यूरो, इस वर्ष "आजादी का अमृत महोत्सव" के तहत 8 से 14 दिसंबर, 2021 तक के इस खास सप्ताह के दौरान दैनिक आधार पर राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है, जिसमें उद्योग, संस्थान, शैक्षणिक, राज्य सरकार आदि के हितधारक शामिल हो रहे हैं।

सप्ताह भर चलने वाले उत्सव में नीचे दी गई सूची के अनुसार दैनिक कार्यक्रम होंगे:

  1. होम एनर्जी ऑडिट प्रोग्राम पर सर्टिफिकेट कोर्स का वर्चुअल लॉन्च - 8 दिसंबर
  2. उद्योग को कार्बन मुक्त बनाने के लिये प्रौद्योगिकी हस्तांतरण पर वेबिनार - 9 दिसंबर
  3. भारतीय आवासीय क्षेत्र में ऊर्जा दक्षता पर राष्ट्रीय कार्यशाला - 10 दिसंबर
  4. बाजार में बदलाव के लिये ऊर्जा कुशल उपकरणों की भूमिका पर राष्ट्रीय कार्यशाला - 10 दिसंबर
  5. एमएसएमई क्षेत्र के लिए ऊर्जा दक्षता योजनाओं पर राष्ट्रीय कार्यशाला कार्यक्रम - 11 दिसंबर
  6. पीएटी चक्र द्वितीय के तहत नामित उपभोक्ताओं के लिए अमृत उत्सव समारोह - गणमान्य व्यक्तियों के साथ बातचीत। - 13 दिसंबर

सप्ताह के दौरान होने वाले कार्यक्रमों का उद्देश्य अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों में ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देना है और इसके बाद राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस यानी 14 दिसंबर, 2021 को विज्ञान भवन नई दिल्ली में विजेताओं, औद्योगिक इकाइयों और अन्य प्रतिष्ठानों के लिए एक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।

***

एमजी/एएम/एसएस


(Release ID: 1779960) Visitor Counter : 370


Read this release in: English