सूचना और प्रसारण मंत्रालय

क्या आप इफ्फीलॉयड पढ़ते रहे हैं?आपके लिए लाएं हैं अंक 8

Posted On: 27 NOV 2021 9:30AM by PIB Delhi

हम 52वें आईएफएफआई के अंतिम दिन से ठीक पहले वाले दिन में प्रवेश कर चुके हैं, ऐसेमें हम उम्मीद करते हैं कि यह महोत्सव आपके दिमाग और दिल को कलात्मक सुंदरता तथासंस्कृति के नए क्षेत्रों और दुनिया भर के लोगों की कहानियों और जीवन के प्रति खोल रहा है।

आप इस समारोह का आनंद लेने से चूकना नहीं चाहते हैं, तो इफ्फीलॉयड का सातवां अंक देखें - आपकी कभी न खत्म होने वाली रील, पीआईबी द्वारा विशेष रूप से आपके लिए लाई गई है।

यहां पढ़ें।

यदि आप इसे चूक गए हैं,तो यहां देखें पिछले अंक:

  1. अंक 1
  2. अंक 2
  3. अंक 3
  4. अंक 4
  5. अंक 5
  6. अंक 6
  7. अंक 7

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/8IKIS.PNG

क्यों इफ्फीलॉइड

आईएफएफआई का हर संस्करण हमें भारतीय और विश्व सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों का एक कुशल क्यूरेटेड संग्रह प्रस्तुत करता है। इस सुंदरता को समग्र रूप में बेहतर तरीके से सामने लाने के लिए,फिल्मों की कहानियों और उन्हें बनाने वाले लोगों को बेहतर ढंग से प्रदर्शित करने के लिए,पीआईबी ने एक दैनिक आईएफएफआई न्यूजलेटर इफ्फीलॉयड लॉन्च किया है, जो आपकी सिनेमाई प्रेरणा की कभी न खत्म होने वाली रील है। इस न्यूज़लेटर को भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 52वें संस्करण की अवधि के दौरान,यानी 20 से 28 नवंबर, 2021 के दौरान जारी किया जा रहा है।

यह न्यूजलेटर फिल्म समारोह पर भारत सरकार के प्रकाशित अन्य आधिकारिक पत्रोंका पूरक है।

***

एमजी/एएम/एके/एसएस



(Release ID: 1777089) Visitor Counter : 101


Read this release in: English