सूचना और प्रसारण मंत्रालय
iffi banner
1 0

‘इफ्फीलॉयड-योर नेवर एंडिंग रील’ का चौथा अंक आपके लिए पेश है

हम आईएफएफआई के 52वें संस्करण के चौथे दिन में प्रवेश कर रहे हैं, और ऐसे में हम आपके लिए समारोह के पिछले दिन की मुख्य बातें पेश कर रहे हैं।

इफ्फीलॉयड-योर नेवर एंडिंग रीलका चौथा अंक देखें।

यहां पढ़ें

यदि आप ने पिछले अंक नहीं देखे हैं, तो यहां पिछले अंक हैं:

  1. अंक 1
  2. अंक 2
  3. अंक 3

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/4CNHX.png

 

इफ्फीलॉयड खास क्यों है

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई या इफ्फी) का हर संस्करण हमें सर्वश्रेष्ठ भारतीय और विश्व सिनेमा का एक कुशलता से तैयार किया गया संग्रह दिखाता है। इस सुंदरता की चौड़ाई और गहराई को बेहतर ढंग से सामने लाने के लिए, फिल्मों की कहानियों और उन्हें बनाने वाले लोगों को बेहतर ढंग से प्रदर्शित करने के लिए, पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने एक दैनिक आईएफएफआई न्यूजलेटर इफ्फीलॉयड पेश किया है, जो आपकी सिनेमाई प्रेरणा की कभी न खत्म होने वाली कहानी है। न्यूजलेटर भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 52वें संस्करण की अवधि, यानी 20 से 28 नवंबर, 2021 के दौरान जारी किया जा रहा है।

न्यूजलेटर महोत्सव पर भारत सरकार के अन्य आधिकारिक संचार का पूरक है।

***

एमजी/एएम/पीके/सीएस

iffi reel

(Release ID: 1776982) Visitor Counter : 105


Read this release in: English