सूचना और प्रसारण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

‘आईएफएफआईएलओआईडी - योर नेवर एंडिंग रील’ का तीसरा अंक पढ़ें, उसका आनंद लें और उसे साझा करें

हम आईएफएफआई के 52वें संस्करण के तीसरे दिन में प्रवेश कर रहे हैं और ऐसे में आइए हम कोशिश करें और सुनिश्चित करें कि हम उस प्रेरणा के बारे में जानेंगे जो आईएफएफआई फिल्म थिएटरों के अंदर और साथ ही बाहर हमारा स्वागत करते हैं।

आईएफएफआईएलओआईडी-योर नेवर एंडिंग रील का तीसरा अंक देखें।

यहां पढ़ें।

यदि आपने पिछले अंक नहीं देखे हैं, तो यहां पिछले अंक हैं:

  1. अंक 1
  2. अंक 2

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/3C4TI.png

आईएफएफआईएलओआईडी खास क्यों है :

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) का हर संस्करण हमें सर्वश्रेष्ठ भारतीय और विश्व सिनेमा का एक कुशलता से तैयार किया गया संग्रह दिखाता है। इसकी सुंदरता और गहराई को बेहतर ढंग से सामने लाने के लिए, फिल्मों की कहानियों और उन्हें बनाने वाले लोगों को बेहतर ढंग से प्रदर्शित करने के लिए, पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने एक दैनिक आईएफएफआई न्यूजलेटर आईएफएफआईएलओआईडी पेश किया है, जो आपकी सिनेमाई प्रेरणा की कभी न खत्म होने वाली कहानी है। न्यूजलेटर भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 52वें संस्करण की अवधि, यानी 20 से 28 नवंबर, 2021 के दौरान जारी किया जा रहा है।

न्यूजलेटर महोत्सव पर भारत सरकार के अन्य आधिकारिक संचार का पूरक है।

***********

एमजी/एएम/पीके/डीवी


(रिलीज़ आईडी: 1776978) आगंतुक पटल : 131
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English