इस्‍पात मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने सेल, एनएमडीसी तथा एमओआईएल के साथ बैठक की, कुछ खदानों के परिचालनगत न होने पर चिंता जताई

Posted On: 26 NOV 2021 6:59PM by PIB Delhi

केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने आज यहां एक बैठक की, जिसमें स्टील अथारिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के अध्यक्ष, नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएमडीसी) के सीएमडी, मैगनीज ओर इंडिया लिमिटेड (एमओआईएल) के सीएमडी तथा इस्पात मंत्रालय और खान मंत्रालय के अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में निम्नलिखित दो मुद्वों पर चर्चा की गई:

1. सेल द्वारा लौह अयस्क की बिक्री की स्थिति

2. इस्पात पीएसयू के गैर- कार्यरत पट्टों/खदानों की स्थिति

केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने कुछ खदानों के परिचालनगत न होने पर चिंता जताई और संबंधित सीपीएसई को इन गैर- कार्यरत पट्टों/खदानों में खनन परिचालन आरंभ करने के लिए रोडमैप को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया। एसएचएम ने निर्देश दिया कि सीपीएसई को सरकारी दिशा-निर्देशों की वर्तमान संरचना के भीतर आवश्यक नियामकीय अनुपालनों में तेजी लानी चाहिए, जिससे कि पट्टों/खानों के समाप्त हो जाने से बचा जा सके। सीपीएसई को अति शीघ्रता से एक स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।

एमजी/एएम/एसकेजे/वाईबी 


(Release ID: 1775418) Visitor Counter : 256


Read this release in: English