रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

रक्षा अलंकरण समारोह (चरण-2)


राष्ट्रपति ने आठ मरणोपरांत सहित 13 शौर्य चक्र प्रदान किए

13 परम विशिष्ट सेवा मेडल,दो उत्तम युद्ध सेवा मेडल और 25 अति विशिष्ट सेवा मेडल भी प्रदान किए गए

Posted On: 22 NOV 2021 8:33PM by PIB Delhi

राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद,जो सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर हैं,ने राष्ट्रपति भवन,नई दिल्ली में 22 नवंबर,2021 की शाम रक्षा अलंकरण समारोह (चरण -2)के दौरान सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों के कर्मियों को आठ मरणोपरांत सहित 13 शौर्य चक्र प्रदान किए। इन जवानों को विशिष्ट वीरता,अदम्य साहस और कर्तव्य के प्रति अत्यधिक समर्पण के लिए वीरता पुरस्कार दिए गए।

राष्ट्रपति ने असाधारण सेवा के लिए 13 परम विशिष्ट सेवा पदक,दो उत्तम युद्ध सेवा पदक और 25 अति विशिष्ट सेवा पदक भी प्रदान किए। प्रस्तुति के क्रम में पुरस्कार विजेताओं की सूची निम्नलिखित है:

क्रमांक

रैंक और नाम

शौर्य चक्र

1

19000555एमलांस नायक संदीप सिंह,चौथी बटालियन पैराशूट रेजिमेंट (विशेष बल) (मरणोपरांत)

2

2498034एफ सिपाही ब्रजेश कुमार,पंजाब रेजिमेंट,22वीं बटालियन, राष्ट्रीय राइफल्स (मरणोपरांत)

3

2706918पी सिपाही हरि सिंह, ग्रेनेडियर्स, 55वीं बटालियन, राष्ट्रीय राइफल्स (मरणोपरांत)

4

श्री इमरान हुसैन टाक,उप निरीक्षक, जम्मू-कश्मीर पुलिस (मरणोपरांत)

5

श्री आशिक हुसैन मलिक, विशेष पुलिस अधिकारी जम्मू और कश्मीर (मरणोपरांत)

6

श्री कमल किशोर (मरणोपरांत)

7

श्री अमन कुमार,उप पुलिस अधीक्षक (मरणोपरांत)

8

श्री चल्लापिल्ला नरसिम्हा राव (मरणोपरांत)

परम विशिष्ट सेवा मेडल

1

आईसी-37882के लेफ्टिनेंट जनरल दलीप सिंह, वीएसएम, आर्मी ऑर्डिनेंस कोर (सेवानिवृत्त)

2

आईसी-39380ए लेफ्टिनेंट जनरल पोडाली शंकर राजेश्वर, एवीएसएम, वीएसएम,आर्टिलरी रेजिमेंट (सेवानिवृत्त)

3

आईसी-39522एम लेफ्टिनेंट जनरल जयवीर सिंह नेगी, एवीएसएम, वाईएसएम, वीएसएम**, इन्फैंट्री (सेवानिवृत्त)

4

आईसी-40235पी लेफ्टिनेंट जनरल गोपाल आर, यूवाईएसएम, एवीएसएम, एसएम,इन्फैंट्री (सेवानिवृत्त)

5

आईसी-40360वाईलेफ्टिनेंट जनरल असित भाईलाल मिस्त्री, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम, इन्फैंट्री (सेवानिवृत्त)

6

आईसी-40382एक्सलेफ्टिनेंट जनरल अरविंद दत्ता, एवीएसएम, वीएसएम, इन्फैंट्री (सेवानिवृत्त)

7

आईसी-40302पी लेफ्टिनेंट जनरल रवींद्र पाल सिंह, एवीएसएम, वीएसएम, मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री (सेवानिवृत्त)

8

वाइस एडमिरल जी अशोक कुमार,एवीएसएम,वीएसएम (02470-एन) (सेवानिवृत्त)

9

वाइस एडमिरल अतुल कुमार जैन, एवीएसएम, वीएसएम (02459-एन) (सेवानिवृत्त)

10

एयर मार्शल सुरेंद्र कुमार घोटिया, वीएसएम (16575) फ्लाइंग (पायलट) (सेवानिवृत्त)

11

एयर मार्शल राजीव दयाल माथुर,एवीएसएम, वीएसएम (16772) फ्लाइंग (पायलट) (सेवानिवृत्त)

12

आईसी-40471डब्ल्यूमेजर जनरल (अब लेफ्टिनेंट जनरल) मुकेश कुमार, एसएम,इन्फैंट्री

13

एयर मार्शल प्रदीप पद्मकर बापट, वीएसएम (17227) प्रशासन/लड़ाकू नियंत्रक (सेवानिवृत्त)

उत्तम युद्ध सेवा मेडल

1

आईसी-41860एच लेफ्टिनेंट जनरल शांतनु दयाल, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम, गढ़वाल राइफल्स,मुख्यालय 4 कोर

2

आईसी-42004एक्सलेफ्टिनेंट जनरल राणा प्रताप कलिता, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम, कुमाऊं रेजिमेंट, मुख्यालय 3 कोर

अति विशिष्ट सेवा मेडल

1

वाइस एडमिरल किरण माणिकराव देशमुख, वीएसएम (41147-आर)

2

एयर वाइस मार्शल बविसेट्टी चंद्रशेखर (17726) फ्लाइंग (पायलट)

3

आईसी-39868डब्ल्यूलेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव, वीएसएम**, आर्टिलरी रेजिमेंट (सेवानिवृत्त)

4

वाइस एडमिरल कालिदास श्रीनिवास,एनएम,वीएसएम (40999-बी) (सेवानिवृत्त)

5

आईसी-43245के मेजर जनरल (अब लेफ्टिनेंट जनरल) एनएस राजा सुब्रमणि,एसएम,वीएसएम,इन्फैंट्री

6

आईसी-43285एल मेजर जनरल (अब लेफ्टिनेंट जनरल) देवेंद्र प्रताप पांडे, वीएसएम,इन्फैंट्री

7

आईसी-43472के मेजर जनरल (अब लेफ्टिनेंट जनरल) प्रदीप चंद्रन नायर, वाईएसएम,इन्फैंट्री

8

आईसी-44504एन मेजर जनरल (अब लेफ्टिनेंट जनरल) गुरबीरपाल सिंह, वीएसएम,इन्फैंट्री

9

आईसी-43686ए मेजर जनरल (अब लेफ्टिनेंट जनरल) संजीव राय, एसएम,वीएसएम,इन्फैंट्री

10

आईसी-44498एलमेजर जनरल (अब लेफ्टिनेंट जनरल) राम चंदर तिवारी, एसएम,इन्फैंट्री

11

आईसी-43216पीमेजर जनरल भानु प्रताप सिंह, इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स कोर

12

आईसी-43330एममेजर जनरल जसबीर सिंह संधू, इन्फैंट्री

13

आईसी-44036वाईमेजर जनरल अतुल रावत, मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री

14

एयर कमोडोर मकरंद रानाडे,वीएम (18586) उड़ान (पायलट)

15

आईसी-43407केमेजर जनरल सुरेंद्र पावमणि, एसएम, आर्टिलरी रेजिमेंट (सेवानिवृत्त)

16

आईसी-45211पी मेजर जनरल राजेश कुंद्रा,एसएम, गार्ड्स ब्रिगेड (सेवानिवृत्त)

17

आईसी-45297वाई मेजर जनरल शम्मी राज,एसएम, आर्टिलरी रेजिमेंट (सेवानिवृत्त)

18

आईसी-45582एक्समेजर जनरल कालिका प्रसाद सिंह, वाईएसएम, इन्फैंट्री (सेवानिवृत्त)

19

एमआई-05005एचमेजर जनरल संजय दर्शन बेहरा, आर्मी मेडिकल कोर (सेवानिवृत्त)

20

एमआर-04921एक्समेजर जनरल (अब लेफ्टिनेंट जनरल) विवेक शर्मा, आर्मी मेडिकल कोर (सेवानिवृत्त)

21

रियर एडमिरल वी मोहन दॉस, वीएसएम (50948-आर) (सेवानिवृत्त)

22

एयर वाइस मार्शल अमर प्रसाद बाबू गुट्टीकोंडा, वीएम (17714) फ्लाइंग (पायलट) (सेवानिवृत्त)

23

एयर वाइस मार्शल निखिल रमेश चिटनिस, वीएसएम (17826) वैमानिकी इंजीनियरिंग (मैकेनिकल) (सेवानिवृत्त)

24

एयर वाइस मार्शल सत्तारु भानोजी राव, वीएसएम (18243) वैमानिकी इंजीनियरिंग (मैकेनिकल) (सेवानिवृत्त)

25

एयर वाइस मार्शल लक्ष्मी नारायण शर्मा (18338) शिक्षा (सेवानिवृत्त)

शौर्य चक्र

1

4282386एक्ससिपाही कर्मदेव उरांव, 8वीं बटालियन बिहार रेजिमेंट

2

4101010केराइफलमैन अजवीर सिंह चौहान, 6वीं बटालियन गढ़वाल राइफल्स

3

कांस्टेबल जाकेर हुसैन

4

श्री सुभाष चंदर, हेड कांस्टेबल, जम्मू-कश्मीर पुलिस

5

श्री सबले ज्ञानेश्वर श्रीराम, कांस्टेबल, 53 बीएन, सीआरपीएफ

***

एमजी/एएम/एके/एसएस

 


(Release ID: 1774216) Visitor Counter : 370


Read this release in: English , Urdu , Marathi