भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
सीसीआई ने भारत में दवा के क्षेत्र पर किए गए बाजार अध्ययन के प्रमुख नतीजे और टिप्पणी जारी की
Posted On:
18 NOV 2021 7:30PM by PIB Delhi
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने आज यहां 'भारत में दवा के क्षेत्र पर बाजार अध्ययन: प्रमुख नतीजे और टिप्पणी'शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की।
इस रिपोर्ट को यहां देखा और पढ़ा जा सकता है:
http://cci.gov.in/sites/default/files/whats_newdocument/Market-Study-on-the--Pharmaceutical--Sector-in-India.pdf
दवा के क्षेत्र में मूल्य प्रतिस्पर्धा को प्रभावित करने वाले कारकों को समझने के व्यापक उद्देश्य के साथ, यह अध्ययन दवा वितरण के विशिष्ट क्षेत्रों और उसमें व्यापार संघों की भूमिका, व्यापार मार्जिन, ऑनलाइन फार्मेसियों और भारत में ब्रांडेड जेनरिक दवाओं के प्रसार और प्रतिस्पर्धा के लिए इसके प्रभाव पर केंद्रित था। चूंकि दवा क्षेत्र एक विनियमित क्षेत्र है, इस अध्ययन ने सीसीआई की प्राथमिकताओं को सुनिश्चित करने के लिए विनियमन और प्रतिस्पर्धा के बीच इंटरफेस के क्षेत्रों को भी समझने का प्रयास किया।
यह रिपोर्ट मुख्य निष्कर्षों और अध्ययन पर आधारित सीसीआई की टिप्पणियों का सारांश प्रस्तुत करती है। उम्मीद है कि बाजार अध्ययन से प्राप्त जानकारी सभी के लिए सस्ती दवाओं के उद्देश्य को हासिल करने के लिए भारत में फार्मा बाजार के डिजाइन में महत्वपूर्ण योगदान देगी।
***
एमजी/एएम/एएस/एसएस
(Release ID: 1773141)
Visitor Counter : 217