गृह मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में मानने के कैबिनेट के फैसले को अत्यंत प्रशंसनीय बताते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया है


“हमारी जनजातियों का भारत की स्वतंत्रता और समृद्धि में बहुत बड़ा योगदान है, देश की संस्कृति और इतिहास को उन्होंने अपने परिश्रम से सींचा है, लेकिन दुर्भाग्यवश दशकों तक हमारे जनजातीय भाइयों-बहनों को ना उनका अधिकार मिला ना सम्मान”

“प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने उन्हें सम्मान भी दिया और अधिकार भी”

“जनजातीय नायकों की वीरता और इतिहास को देश के कोने-कोने तक पहुँचाने का प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने बहुत बड़ा प्रयास किया”

“आज कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के गौरव भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती 15 नवंबर को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में मानने का अत्यंत प्रशंसनीय निर्णय लिया है”

“इससे हम हमारे जनजातीय नायकों के विराट योगदान को आने वाली पीढ़ियों तक बता पाएँगे, इस निर्णय के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी का कोटि-कोटि अभिनंदन करता हूँ”

Posted On: 10 NOV 2021 7:32PM by PIB Delhi

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में मानने के कैबिनेट के फैसले को अत्यंत प्रशंसनीय बताते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया है।

अपने ट्वीट्स में श्री अमित शाह ने कहा कि “हमारी जनजातियों का भारत की स्वतंत्रता और समृद्धि में बहुत बड़ा योगदान है। देश की संस्कृति और इतिहास को उन्होंने अपने परिश्रम से सींचा है, लेकिन दुर्भाग्यवश दशकों तक हमारे जनजातीय भाइयों-बहनों को ना उनका अधिकार मिला ना सम्मान। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने उन्हें सम्मान भी दिया और अधिकार भी”।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि “जनजातीय नायकों की वीरता और इतिहास को देश के कोने-कोने तक पहुँचाने का प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने बहुत बड़ा प्रयास किया। आज कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के गौरव भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती 15 नवंबर को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में मानने का अत्यंत प्रशंसनीय निर्णय लिया है। इससे हम हमारे जनजातीय नायकों के विराट योगदान को आने वाली पीढ़ियों तक बता पाएँगे। इस निर्णय के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी का कोटि-कोटि अभिनंदन करता हूँ”।

 

*****

एनडब्ल्यू / आरके / एवाई / आरआर

 


(Release ID: 1770713) Visitor Counter : 523


Read this release in: English