इस्‍पात मंत्रालय

सेल ने वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में 4339 करोड़ रुपये के समेकित शुद्ध लाभ की घोषणा की

Posted On: 29 OCT 2021 8:06PM by PIB Delhi

इस्पात मंत्रालय के तहत स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने आज इस वित्तीय वर्ष (वित्त वर्ष 2021-22) की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 21) और पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर 21) के लिए कंपनी के वित्तीय परिणामों की घोषणा की है।

वित्त वर्ष 20-22 की दूसरी तिमाही के दौरान सेल के प्रदर्शन की मुख्य विशेषताएं:

  • कच्चे इस्पात का उत्पादन : 4.468 मिलियन टन
  • बिक्री योग्य स्टील की बिक्री: 4.280 मिलियन टन
  • अब तक का सर्वश्रेष्ठ तिमाही ईबीआईटीडीए, कर पूर्व लाभ (पीबीटी) और कर पश्चात लाभ (पीएटी)
  • 30.09.2021 को सकल उधारी 22,478 करोड़ रुपए थी, जबकि 31.03.2021 को 35,350 करोड़ थी, जो कि वित्त वर्ष 2022 की पहली छमाही के दौरान 12,872 करोड़ रुपए की कमी है
  • कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2022 के लिए शेयरधारकों को 4 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी है

सेल का वित्तीय प्रदर्शन एक नजर मेः

(करोड़ रुपए में)

 

एकांकी

समेकित

वित्तवर्ष 22 पहली तिमाही

वित्तवर्ष 22 दूसरी तिमाही

वित्तवर्ष 22 पहली छमाही

वित्तवर्ष 21 पहली छमाही

वित्तवर्ष 22 पहली तिमाही

वित्तवर्ष 22 दूसरी तिमाही

वित्तवर्ष 22 पहली छमाही

वित्तवर्ष 21 पहली छमाही

परिचालनों से राजस्व

20642

26827

47469

25991

20643

26828

47471

25993

ईबीआईटीडीए

6674

7248

13921

1973

6741

7290

14031

2078

पीबीटी

5145

5753

10898

(1374)

5212

5795

11007

(1270)

पीएटी

3850

4304

8154

(877)

3897

4339

8236

(790)

***

एमजी/एएम/एसएस/एसएस
 



(Release ID: 1767852) Visitor Counter : 216


Read this release in: English