भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग

सीसीआई ने प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा 31(1) के तहत टीवीएस समूह के आंतरिक पुनर्गठन को मंजूरी दी

Posted On: 11 OCT 2021 6:27PM by PIB Delhi

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा 31(1) के तहत टीवीएस समूह के आंतरिक पुनर्गठन को मंजूरी दे दी है।

प्रस्तावित संयोजन के तहत 10 दिसंबर 2020 को हुए परिवारिक व्यवस्था संबंधी ज्ञापन के निष्पादन, संबंधित पक्षों के बीच 29 जनवरी 2021 को हुई विलय एवं व्यवस्था की समग्र योजना, और 30 जनवरी 2021 के बोर्ड प्रस्तावों के अनुसार टीवीएस समूह के भीतर एक आंतरिक पुनर्गठन पर विचार किया गया है (प्रस्तावित संयोजन)

 

संबंधित पक्षों का संक्षिप्त विवरण नीचे दिया गया है:

() टीवीएस मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड: यह एक होल्डिंग कंपनी है और वर्तमान में किसी भी व्यवसाय में संलग्न नहीं है। इसके शेयरधारक अपनी-अपनी सहायक कंपनियों के जरिए मुख्य रूप से निवेश परामर्श, श्रम बल संबंधी सहायता सेवाओं, मोटर वाहन के कलपुर्जों के थोक वितरण, टायर एवं ट्यूब के लिए मरम्मत सामग्री के निर्माण और कृषि गतिविधियों में संलग्‍न हैं।

(बी) टी.एस. राजम टायर्स प्राइवेट लिमिटेड: यह टीवीएस मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है और वर्तमान में किसी भी व्यवसाय में संलग्न नहीं है।

(सी)सदर्न रोडवेज (मदुरै) प्राइवेट लिमिटेड: यह एक होल्डिंग कंपनी है और वर्तमान में किसी भी व्यवसाय में संलग्न नहीं है। इसके शेयरधारक अपनी सहायक कंपनियों के जरिए कृषि संबंधी गतिविधियों में संलग्न हैं।

(डी) त्रिचूर सुंदरम संथानम एंड फैमिली प्राइवेट लिमिटेड: यह एक होल्डिंग कंपनी है और वर्तमान में किसी भी व्यवसाय में संलग्न नहीं है। इसके शेयरधारक अपनी सहायक कंपनियों के जरिए मुख्य रूप से उधारी देने संबंधी सेवाओं, बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग सेवाओं, बीमा उत्पादों के वितरण, निवेश प्रबंधन, मोटर वाहन के कलपुर्जों के निर्माण में संलग्न हैं।

() टीवीएस सुंदरम फास्टनर्स प्राइवेट लिमिटेड: यह एक होल्डिंग कंपनी है और वर्तमान में किसी भी व्यवसाय में संलग्‍न नहीं है। इसके शेयरधारक अपनी सहायक कंपनियों के जरिए किसी भी व्यावसायिक गतिविधि में संलग्न नहीं हैं।

(एफ) मदुरै अलगर एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड: यह एक होल्डिंग कंपनी है और वर्तमान में किसी भी व्यवसाय में संलग्न नहीं है। इसके शेयरधारक अपनी सहायक कंपनियों के जरिए फिनोल फॉर्मेल्डिहाइड रेजिन और कैशू फ्रि‍क्‍शन डस्‍ट के निर्माण में संलग्न है।

(जी) एसबी टीवीएस इंडस्ट्रियल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड: यह एक होल्डिंग कंपनी है और वर्तमान में किसी भी व्यवसाय में संलग्न नहीं है। इसके शेयरधारक अपनी सहायक कंपनियों के जरिए मुख्य रूप से अल्युमीनियम, पैकेजिंग और लेबल प्रिंटिंग सेवाओं के व्यापार में संलग्न है।

सीसीआई का विस्तृत आदेश जल्‍द ही उपलब्‍ध होगा।

***

एमजी/एएम/आरआरएस/वाईबी



(Release ID: 1763055) Visitor Counter : 588


Read this release in: English , Urdu