वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारत का उत्पाद व्यापारः अगस्त 2021 के प्रारंभिक आंकड़े


अगस्त, 2021 में व्यापारिक निर्यात 33.14 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा जो अगस्त 2020 में 22.83 बिलियन अमरीकी डॉलर था, इसमें 45.17% फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। 2019 की समान अवधि में निर्यात 25.99 बिलियन अमरीकी डॉलर था जो 27.5% अधिक रहा


अप्रैल-अगस्त 2021 के दौरान निर्यात 163.67 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा जो कि अप्रैल-अगस्त 2020 की तुलना में (98.05  बिलियन अमेरिकी डॉलर) 66.92 प्रतिशत अधिक और अप्रैल- अगस्त 2019 की तुलना में (133.14 बिलियन अमेरिकी डॉलर) 22.93 प्रतिशत अधिक है

Posted On: 02 SEP 2021 6:39PM by PIB Delhi

अगस्त 2021 में भारत का व्यापारिक आयात कुल 47.01 बिलियन अमेरिकी डॉलर का रहा, यह अगस्त 2020 के 31.03 बिलियन अमेरिकी डॉलर के आयात से 51.47 प्रतिशत अधिक है और अगस्त 2019 के 39.85 बिलियन अमेरिकी डॉलर के निर्यात से 17.95 प्रतिशत अधिक है।

अप्रैल-अगस्त 2021 में भारत का व्यापारिक आयात 219.54 बिलियन अमरीकी डॉलर रहा, जो अप्रैल-अगस्त 2020 के 120.79 बिलियन अमरीकी डॉलर से 81.75 प्रतिशत अधिक है और अप्रैल-अगस्त 2019 के 210.39 बिलियन अमरीकी डॉलर के मुकाबले इसमें 4.35% की मामूली वृद्धि हुई।

अगस्त 2021 में व्यापार घाटा 13.87 बिलियन अमरीकी डॉलर था, जबकि अगस्त 2020 में व्यापार घाटा 8.2 बिलियन अमरीकी डॉलर का था। अप्रैल-अगस्त 2021 के दौरान यह 55.9 बिलियन अमरीकी डॉलर था, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान यह 22.7 बिलियन अमरीकी डॉलर था।

 

स्टेटमेंट 1: अगस्त 2021 में भारत का व्यापारिक व्यापार

 

मूल्य -बिलियन अमेरिकी डालर में

% बढोतरी

अगस्त-21

अगस्त-20

अगस्त-19

अगस्त -20 की तुलना में अगस्त- 21 में

अगस्त -20 की तुलना में अगस्त- 21 में

निर्यात

33.14

22.83

25.99

45.17

27.50

आयात

47.01

31.03

39.85

51.47

17.95

घाटा

13.87

8.20

13.86

69.15

0.07

 

स्टेटमेंट 2: अप्रैल-अगस्त 2021 में भारत का व्यापारिक व्यापार

 

मूल्य -बिलियन अमेरिकी डालर में

% बढोतरी

 

अप्रैल- अगस्त21

अप्रैल- अगस्त20

अप्रैल- अगस्त19

अप्रैल- अगस्त 20 की तुलना में अप्रैल- अगस्त 21

अप्रैल- अगस्त 19 की तुलना में अप्रैल- अगस्त 21

निर्यात

163.67

98.05

133.14

66.92

22.93

आयात

219.54

120.79

210.39

81.75

4.35

घाटा

55.87

22.74

77.25

145.69

(-) 27.67

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00162A4.png

 

 

 

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0022SY5.png

 

अगस्त 2021 में गैर-पेट्रोलियम निर्यात का मूल्य 28.58 बिलियन अमेरिकी डॉलर था, जिसमें अगस्त 2020 के 20.93 बिलियन अमरीकी डॉलर के गैर-पेट्रोलियम निर्यात के मुकाबले 36.57% की सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई और अगस्त 2019 के 22.78 बिलियन अमेरिकी डॉलर के गैर-पेट्रोलियम निर्यात की तुलना में 25.44% की सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई।

अगस्त 2019 में गैर-पेट्रोलियम आयात का मूल्य 35.37 बिलियन अमेरिकी डॉलर था, जिसमें अगस्त 2020 के 24.58  बिलियन अमेरिकी डॉलर के गैर-पेट्रोलियम आयात के मुकाबले 43.88 फीसदी की सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई। अगस्त 2019 के 28.85 बिलियन अमेरिकी डालर के गैर-पेट्रोलियम आयात के मुकाबले 22.58% की सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई।

स्टेटमेंट 2:अगस्त 2021 में नॉन-पीओएल व्यापार

 

मूल्य -बिलियन अमेरिकी डालर में

% बढोतरी

 

अगस्त 21

अगस्त 20

अगस्त 19

अगस्त 20 की तुलना में अगस्त 21 में

अगस्त 19 की तुलना में अगस्त 21 में

निर्यात

28.58

20.93

22.78

36.57

25.44

आयात

35.37

24.58

28.85

43.88

22.58

घाटा

6.79

3.65

6.07

86.03

11.86

 

अप्रैल-अगस्त 2021 में गैर-पेट्रोलियम निर्यात का संचयी मूल्य 140.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर था, जो अप्रैल-अगस्त 2020 में 89.58 बिलियन अमेरिकी डॉलर से 56.96% अधिक रहा और अप्रैल-अगस्त 2019 के 115.33 बिलियन अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 21.92% अधिक था।

अप्रैल-अगस्त 2021 में गैर-पेट्रोलियम आयात का संचयी मूल्य 164.01 बिलियन अमेरिकी डॉलर था, जो अप्रैल-अगस्त 2020 के 94.68 बिलियन अमेरिकी डॉलर के गैर-तेल आयात की तुलना में 73.22% की वृद्धि दर्शाता है। अप्रैल-अगस्त 2019 में 154.28 बिलियन अमेरिकी डॉलर के गैर-तेल आयात की तुलना में 6.31% की मामूली वृद्धि दर्शाता है।

विवरण 4:  गैर-पीओएल व्यापार अप्रैल-अगस्त 2021

 

बिलियन अमरीकी डालर में मूल्य

% वृद्धि

 

अप्रैल- अगस्त 21

अप्रैल- अगस्त 20

अप्रैल- अगस्त 19

अप्रैल-अगस्त20 की तुलना में अप्रैल-अगस्त 21

अप्रैल-अगस्त19 की तुलना में अप्रैल-अगस्त 21

निर्यात

140.60

89.58

115.33

56.96

21.92

आयात

164.01

94.68

154.28

73.22

6.31

अगस्त 2021 में गैर-पेट्रोलियम और गैर-रत्न और आभूषण निर्यात का मूल्य 25.15 बिलियन अमरीकी डॉलर रहा जो अगस्त 2020 में 19.1 बिलियन अमरीकी डॉलर के गैर-पेट्रोलियम और गैर-रत्न और आभूषण निर्यात की तुलना में 31.66% की सकारात्मक वृद्धि दर्शाता है। अगस्त 2019 में 19.57 बिलियन अमेरिकी डॉलर का गैर-पेट्रोलियम और गैर-रत्न और आभूषण निर्यात हुआ जिसमें 28.53% की सकारात्मक वृद्धि हुई।

 

अगस्त 2021 में गैर-तेल, गैर-जीजे (सोना, चांदी और कीमती धातुओं) के आयात का मूल्य 26.36 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा जो अगस्त 2020 में 19.68 बिलियन अमेरिकी डॉलर के गैर-तेल और गैर-जीजे आयात के मुकाबले 33.97% की सकारात्मक वृद्धि दर्शाता है, लेकिन अगस्त 2019 में 25.69 बिलियन अमरीकी डालर के गैर-तेल और गैर-जीजे आयात पर 2.63% की मामूली सकारात्मक वृद्धि हुई।

विवरण 5: अगस्त 2021 में मर्चेंडाइज गैर-पीओएल गैर-जीजे व्यापार

 

बिलियन अमरीकी डालर में मूल्य

% वृद्धि

 

अगस्त-21

अगस्त-20

अगस्त- 19

अगस्त 20 की तुलना में अगस्त 21

अगस्त 19 की तुलना में अगस्त 21

निर्यात

25.15

19.10

19.57

31.66

28.53

आयात

26.36

19.68

25.69

33.97

2.63

 

अप्रैल-अगस्त 2021 में गैर-पेट्रोलियम और गैर-रत्न और आभूषण निर्यात का संचयी मूल्य 124.55 बिलियन अमरीकी डालर रहा, जो अप्रैल में 83.59 बिलियन अमरीकी डालर के गैर-पेट्रोलियम और गैर-रत्न और आभूषण निर्यात के संचयी मूल्य से 49.0% अधिक था। अप्रैल-अगस्त 2019 में गैर-पेट्रोलियम और गैर-रत्न और आभूषण निर्यात के 99.65 बिलियन अमरीकी डालर के संचयी मूल्य में 24.99% की वृद्धि हुई।

अप्रैल-अगस्त 2021 में गैर-तेल, गैर-जीजे (सोना, चांदी और कीमती धातु) का आयात 132.94 बिलियन अमेरिकी डॉलर था जिसमें अप्रैल-अगस्त 2020 में 84.66 बिलियन अमरीकी डालर के मुकाबले 57.04% की सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई।

विवरण6: मर्चेंडाइज गैर-पीओएल गैर-जीजे व्यापार अप्रैल-अगस्त 2021

 

बिलियन अमरीकी डालर में मूल्य

% वृद्धि

 

अप्रैल- अगस्त- 21

अप्रैल अगस्त- 20

अप्रैल- अगस्त 19

अप्रैल अगस्त 20 की तुलना में अप्रैल- अगस्त 21

अप्रैल अगस्त 19 की तुलना में अप्रैल- अगस्त 21

निर्यात

124.55

83.59

99.65

49.00

24.99

आयात

132.94

84.66

128.67

57.04

3.32

 

कुल निर्यात के 80% से अधिक को कवर करने वाले शीर्ष 10 प्रमुख कमोडिटी समूहों ने पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में अगस्त 2021 में सकारात्मक वृद्धि दिखाई है, जिसका विवरण नीचे दिया गया है-

विवरण  7: शीर्ष 10 प्रमुख कमोडिटी समूहों का निर्यात

 

निर्यात का मूल्य (मिलियन अमेरिकी डॉलर)

शेयर (%)

वृद्धि (%)

प्रमुख कमोडिटी समूह

अगस्त'21

अगस्त'20

अगस्त'21

अगस्त 20 की तुलना में अगस्त 21

इंजीनियरिंग सामान

9631.50

6065.65

29.06

58.79

पेट्रोलियम उत्पाद

4559.82

1901.64

13.76

139.78

रत्न और आभूषण

3428.07

1823.09

10.34

88.04

कार्बनिक और अकार्बनिक रसायन

2230.15

1642.82

6.73

35.75

ड्रग्स और फार्मास्यूटिकल्स

2001.78

1977.76

6.04

1.21

सूती धागे / कपड़े / मेडअप, हथकरघा उत्पाद आदि

1297.82

833.95

3.92

55.62

सभी वस्त्रों का आरएमजी

1235.11

1083.53

3.73

13.99

इलेक्ट्रॉनिक सामान

1146.63

872.04

3.46

31.49

प्लास्टिक और लिनोलियम

753.30

648.49

2.27

16.16

चावल

715.24

671.08

2.16

6.58

कुल 10 प्रमुख कमोडिटी समूह

26999.42

17520.05

81.47

54.11

अन्य

6141.16

5309.23

18.53

15.67

कुल

33140.58

22829.29

100.00

45.17

 

कुल आयात के 80% से अधिक को कवर करने वाले शीर्ष 10 प्रमुख कमोडिटी समूहों का विवरण नीचे दिया गया है-

विवरण8: शीर्ष 10 प्रमुख कमोडिटी समूहों का आयात

 

आयात (मिलियन अमेरिकी डॉलर)

शेयर (%)

वृद्धि (%)

प्रमुख कमोडिटी समूह

अगस्त.'21

अगस्त.'20

अगस्त.'21

अगस्त 20 की तुलना में अगस्त 21

पेट्रोलियम, क्रूड और उत्पाद

11637.86

6451.91

24.76

80.38

सोना

6746.88

3702.53

14.35

82.22

इलेक्ट्रॉनिक सामान

5910.44

4720.09

12.57

25.22

मशीनरी, विद्युत और गैर-विद्युत

2914.75

2020.92

6.20

44.23

मोती, कीमती और अर्ध-कीमती पत्थर

2243.51

1163.26

4.77

92.86

कार्बनिक और अकार्बनिक रसायन

2066.48

1469.05

4.40

40.67

कोयला, कोक और ब्रिकेट, आदि

1936.40

1084.77

4.12

78.51

कृत्रिम रेजिन, प्लास्टिक सामग्री, आदि

1365.19

849.61

2.90

60.69

आयरन स्टील

1333.57

640.23

2.84

108.30

वनस्पति तेल

1322.01

888.65

2.81

48.77

कुल 10 प्रमुख कमोडिटी समूह

37477.09

22991.03

79.73

63.01

अन्य

9529.42

8042.98

20.27

18.48

कुल मात्रा

47006.51

31034.01

100.00

51.47

 

***

 

एमजी/एएम/ केजे
 


(Release ID: 1760731) Visitor Counter : 263


Read this release in: English , Marathi