आयुष
आयुष मंत्री ने कम्पोजिट आयुष अस्पताल, मंगलोर की ओपीडी यूनिट का शुभारम्भ किया
Posted On:
25 SEP 2021 9:03PM by PIB Delhi
केंद्रीय आयुष, पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज कम्पोजिट आयुष अस्पताल, मंगलोर, कर्नाटक की ओपीडी यूनिट का शुभारम्भ किया।
50 बिस्तर वाले आयुष मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के लिए 2016 में योजना बनाई गई थी और मंजूरी दी गई थी, जिसे 2020 में सफलतापूर्वक पूरा कर दिया गया। कोविड-19 महामारी के चलते उद्घाटन समारोह टाल दिया गया था, अब उचित व्यवहार का पालन करते हुए केन्द्र और राज्य आयुष मिशन द्वारा उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। आयुष ओपीडी (आयुर्वेद, योग और नैचुरोपैथी, यूनानी, सिद्धा, होम्योपैथी) और एलोपैथी के सफल कामकाज के लिए, भविष्य में उन्नत और विशेष उपचार सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
अस्पताल में आयुर्वेद पंचकर्मा, जलौका (लीच थेरेपी), क्षारसूत्र, अभ्यंग में उपचार के तौर-तरीके उपलब्ध हैं।
नैचुरोपैथी में हाइड्रोथेरेपी, एक्यूपंक्चर, एक्यूप्रेशर, कलर थेरेपी, मैग्नेटिक थेरेपी, मैग्नेटिक थेरेपी, फिजियोथेरेपी उपलब्ध हैं।
***
एमजी/एएम/एमपी/एसएस
(Release ID: 1758148)
Visitor Counter : 399