पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय

हरित और सुरक्षित पत्तन (बंदरगाह) पर वेबिनार

Posted On: 24 SEP 2021 5:32PM by PIB Delhi

"आजादी का अमृत महोत्सव" के एक भाग के रूप में और कोविड -19 प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए पारादीप पत्तन न्यास (पारादीप पोर्ट ट्रस्ट-पीपीटी) ने आज "हरित और सुरक्षित पत्तन (बंदरगाह)" पर एक वेबिनार का आयोजन किया। इसका उद्देश्य एक सुरक्षित, टिकाऊ और हरित पत्तन (बंदरगाह) के लिए विभिन्न हितधारकों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना था। पारादीप पत्तन न्यास (पारादीप पोर्ट ट्रस्ट-पीपीटी) के उपाध्यक्ष श्री ए.के.बोस ने अपने उद्घाटन भाषण में पीपीटी को एक लचीला, कुशल और हरित बंदरगाह बनाने पर जोर दिया। पत्तन निकाय (पोर्ट अथॉरिटी)  द्वारा की गई विभिन्न हरित पहलों पर प्रकाश डालने के अलावा, उन्होंने सभी से आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और हरित वातावरण सुनिश्चित करने की अपील की। मुख्य यांत्रिक अभियंता (सीएमई)  श्री एस.के.दास  ने अपने स्वागत भाषण में बंदरगाह निषिद्ध क्षेत्र के साथ-साथ आवासीय क्षेत्र (टाउनशिप) में हरित वातावरण पर जोर दिया।

इस अवसर के मुख्य वक्ताओं में श्री चंदन पाणिग्रही, उप मुख्य कार्यपालक अभियंता (डिप्टी  सीईई) ने बंदरगाह की हरित पहल जैसे-छत पर सौर ऊर्जा संयंत्र (रूफटॉप सोलर पावर प्लांट)  की स्थापना, कोल्ड आयरनिंग- शोर टू शिप बिजली आपूर्ति, पोर्ट ट्रस्ट के काम के लिए किराए पर ई-वाहन लेने पर प्रकाश डाला। श्री दीपक रथ, उप-मुख्य यांत्रिक अभियंता (डिप्टी सीएमई) ने श्रमिकों को यांत्रिक कोयला प्रबन्धन संयंत्र (मेकेनाइज्ड कोल हैण्डलिंग प्लांट –एमसीएचपी) में एक सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल कार्यस्थल प्रदान करने के लिए अत्याधुनिक शुष्क वाष्प (कोहरे-फॉग) और सादे पानी की धूल दमन प्रणाली के निष्पादन के बारे में बताया। श्री मोलॉय दासगुप्ता,  मुख्य अभियंता (सीई) ने तीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, दो किलोमीटर लंबा नेट बैरियर, सडक सफाई (रोड स्वीपिंग) मशीन, ट्रक/वाहन टायर वाशिंग प्रणाली के कार्यान्वयन और शहर को साफ तथा हरा-भरा रखने के लिए बंदरगाह के आसपास एक लाख से अधिक पेड़ लगाने का उल्लेख किया। कैप्टन अमित कुमार, पायलट ने समुद्र में किसी भी तरह के अवांछित तेल रिसाव को रोकने के लिए बंदरगाह में तेल प्रदूषण प्रतिक्रिया उपकरण सुविधा के बारे में बताया। श्री पी.पी.साहा, कार्यपालक अभियंता (निर्वाचित),  पत्तन विद्युत विभाग (पीईडी) ने धन्यवाद ज्ञापन पढ़ा।

******

एमजी/ एएम/ एसटी/वाईबी  



(Release ID: 1757812) Visitor Counter : 301


Read this release in: English