भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
सीसीआई को प्लूटो इन्वेस्टमेंट्स एस.ए.आर.एल. और सैलिसबरी इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड में इक्विटी हिस्सेदारी के अधिग्रहण से संबंधित नोटिस ग्रीन चैनल के तहतप्राप्त हुआ तथा इसे अनुमोदित माना गया
प्रविष्टि तिथि:
04 AUG 2021 4:28PM by PIB Delhi
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) को प्लूटो इन्वेस्टमेंट्स एस.ए.आर.एल. (प्लूटो) और सैलिसबरी इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (सैलिसबरी)द्वारा पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (लक्ष्य) में इक्विटी हिस्सेदारी के अधिग्रहण से संबंधित नोटिस ग्रीन चैनल के तहत प्राप्त हुआ।ग्रीन चैनल के तहत प्राप्त नोटिस को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (संयोजन से संबंधित व्यवसाय के लेनदेन की प्रक्रिया) विनियम, 2011 के नियम 5ए के तहत अनुमोदित माना जाता है।
प्लूटो लक्ज़मबर्ग के कानूनों के तहत निगमित एक नयी व विशेष प्रयोजन कंपनी है और भारत में इसकी कोई व्यावसायिक गतिविधि नहीं है। यह कार्लाइल एशिया पार्टनर्स वी के नाम से जाने जाने वाले निवेश फंडों के स्वामित्व और नियंत्रण में है, सभी को कार्लाइल ग्रुप इंक (कार्लाइल समूह) के सहयोगियों द्वारा सलाह दी जा रही है। कार्लाइल समूह एक वैश्विक वैकल्पिक परिसंपत्ति प्रबंधक है, जो वैश्विक निजी इक्विटी, वैश्विक ऋण और निवेश समाधान जैसे विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने वाले फंड का प्रबंधन करता है।
सैलिसबरी एक गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी है और मुख्य रूप से वित्तीय प्रतिभूतियों में निवेश करने का व्यवसाय करती है।
लक्ष्य कंपनी, राष्ट्रीय आवास बैंक के साथ पंजीकृत एक आवास वित्त कंपनी है। यह खुदरा ग्राहकों को आवास और गैर-आवास ऋण देने का व्यवसाय करती है। यह आवासीय परियोजनाओं के निर्माण के लिए रियल एस्टेट कंपनियों को भी ऋण देने का कारोबार करती है।
***
एमजी/एएम/जेके
(रिलीज़ आईडी: 1750338)
आगंतुक पटल : 152