कोयला मंत्रालय

वाणिज्यिक उपयोग के लिए कोयला खदान की नीलामी का दूसरा दिन–दूसरा भाग

Posted On: 03 AUG 2021 9:15PM by PIB Delhi

कोयला मंत्रालय ने 25 मार्च 2021 को वाणिज्यिक खनन के लिए कोयला खदानों की नीलामी का दूसरा भाग प्रारंभ किया था।

  • नीलामी में दो कोयला खदानों(महाराष्ट्र और झारखंड प्रत्येक में 1-1)को नीलामी के दूसरे दिन इलेक्ट्रानिक नीलामी के लिए रखा गया था। महाराष्ट्र में भीवकुंड खदान की पूरी तरह खोज की गई है।इसका भूवैज्ञानिक भंडार 102.26 एमटी है और पीआरसी 0.72एमटीपीए है। झारखंड में बंद रउता की आंशिक रूप से खोज की गई है और इसका भूवैज्ञानिक भंडार 7 एमटी है।
  • कोयला मंत्रालय द्वारा नीलामी पर लगाए गए ब्लॉकों के लिए उन बोलीकर्ताओं में स्पर्धा दिखी जिन्होंने इन ब्लॉकों के लिए निविदा प्रस्तुत की थी।
  • बोलीकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत तकनीकी निविदा का मूल्यांकन किया गया और तकनीकी रूप से योग्य बोली लगाने वालों की सूची प्रकाशित की गई। इसके बाद कोयला मंत्रालय ने 2 अगस्त 2021 से कोयला खदानों की इलेक्ट्रॉनिक नीलामी शुरू की। सभी खदानों के लिए ई-नीलामी प्रक्रिया 04 अगस्त तक पूरी कर ली जाएगी।

दिन-2 के परिणाम इस प्रकार हैः

क्रमांक

खदान का नाम

राज्य

खोज की स्थिति

पीआरसी (एमटीपीए)

भूवैज्ञानिक भंडार (एमटी)

वरीयता प्राप्त बोलीकर्ता

आरक्षित मूल्य (प्रतिशत)

अंतिम पेशकश(प्रतिशत)

वार्षिक राजस्व उत्पन्न(करोड़ रु.)

1

 भीवकुंड

महाराष्ट्र

खोजी गई

0.72

102.26

सनफ्लैग आयरन एण्ड स्टील कंपनी लिमिटेड

4.00

9.00

79.35

2

रउता बंद खदान*

झारखंड

आंशिक रूप से खोजी गई

उपलब्ध नहीं

7.00

श्रीसत्य माइन्स प्राइवेट लिमिटेड

4.00

75.50

उपलब्ध नहीं

*यह आंशिक रूप से खोजी गई खदान है इसलिए इस खदान के लिए पीआरसी उपलब्ध नहीं है। अंतः उत्पन्न किया जाना वाला वार्षिक राजस्व की गणना वर्तमान में नहीं की जा सकती।

***

एमजी/एएम/एकेजी/एसएस



(Release ID: 1742883) Visitor Counter : 128


Read this release in: English