पृथ्‍वी विज्ञान मंत्रालय

गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाडा, रायलसीमा, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराईकल, केरल एवं माहे तथा लक्षद्वीप में एक-दो स्थानों पर आज (14 मई को)  तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटा) और गरज के साथ वर्षा की सम्भावना


कल 15 मई को भी गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाडा, रायलसीमा, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराईकल, केरल एवं माहे तथा लक्षद्वीप में एक-दो स्थानों पर  तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटा) और गरज के साथ वर्षा की सम्भावना

16 मई को भी इन्हीं क्षेत्रों, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाडा, रायलसीमा, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराईकल, केरल एवं माहे तथा लक्षद्वीप में एक-दो स्थानों पर तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटा) और गरज के साथ वर्षा की सम्भावना

17 मई को कोंकण और गोवा में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना

Posted On: 13 MAY 2021 8:39PM by PIB Delhi

भारत मौसम विभाग (आईएमडी)  के पर्यावरण अनुरक्षण एवं अनुसन्धान केंद्र (ईएमआरसी) के अनुसार :

समस्त भारत में मौसम का सारांश और पूर्वानुमान बुलेटिन (बृहस्पतिवार 13 मई, 2021, जारी करने का समय: 1645 बजे भारतीय समयानुसार)

लक्षद्वीप और उसके आसपास दक्षिणी पूर्वी अरब सागर में कम दवाब का एक क्षेत्र बना हुआ है। इसके साथ ही ऊपरी वायुमंडल (मिडत्रोपोस्फेरिक लेवल) में एक चक्रवाती परिवृत्त भी जुड़ा हुआ है। आज सुबह तक इसके कम दवाब के क्षेत्र में बदल जाने और इसी क्षेत्र में अल 14 मई की सुबह तक संकेंद्रित होने और उससे अगले 24 घंटों में और घना एवं तीव्र होकर चक्रवाती तूफ़ान में बदलने की आशंका है। उसके बाद इसके और तीव्र होकर उत्तर-पश्चिम दिशा में गुजरात और उससे सटे पाकिस्तान के समुद्री तट की ओर बढने की सम्भावना है। यह 18 मई की शाम तक गुजरात तट पर पहुंचेगा। इसके प्रभाव से 16 तारीख तक लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने, आज बहुत भारी वर्षा होने तथा केरल में कुछ स्थानों पर 16 मई तक की अवधि में आज और कल अर्थात 15 मई को एक-दो स्थानों पर वहुत भारी वर्षा होने (>_20 सेमी), तमिल नाडु में आज एक-दो स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने, कल 14 मई और परसों 15 मई को एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने, दक्षिण पश्चिमी कर्नाटक के घाट और भीतरी क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर आज भारी से बहुत भारी वर्षा होने, कल 15 मई को एक-दो स्थानों में बहुत भारी वर्षा होने, 16 मई को कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने और 17 माई को छिट-पुट क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने तथा दक्षिणी कोंकण और गोवा में कल 15 मई को भारी वर्षा के साथ ही 16-17 मई को कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना है I   

(ग्राफिक्स में विवरण के लिए कृपया यहाँ पर क्लिक करें I)

******

एमजी/एएम/एसटी/एसएस  


(Release ID: 1718516) Visitor Counter : 222


Read this release in: English , Marathi