गृह मंत्रालय

केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने तीन अप्रैल को छत्तीसगढ़ में हुई नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी


नक्सलियों के खिलाफ हमारी लड़ाई और मजबूती, दृढ़ता तथा तीव्रता के साथ जारी रहेगी और हम इसको परिणाम तक ले जाएंगे

श्री अमित शाह ने परिस्थिति का जायजा लिया और गृह मंत्रालय, इंटेलिजेंस ब्यूरो व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समी़क्षा बैठक की

Posted On: 04 APR 2021 8:43PM by PIB Delhi

केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने तीन अप्रैल को छत्तीसगढ़ में हुई नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। श्री अमित शाह ने कहा कि शहीदों के परिवार जनों को और देश को विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि जवानों ने देश के लिए जो अपना बलिदान दिया है वो व्यर्थ नहीं जाएगा।

श्री अमित शाह ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ हमारी लड़ाई और मजबूती, दृढ़ता तथा तीव्रता के साथ जारी रहेगी और हम इसको परिणाम तक ले जाएंगेI

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि जहाँ तक आंकड़े का सवाल है मैं अभी कुछ कहना नहीं चाहता क्योंकि सर्च ऑपरेशन चल रहा है I  

श्री अमित शाह ने परिस्थिति का जायजा लिया और गृह मंत्रालय, इंटेलिजेंस ब्यूरो  व  केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के वरिष्ठ अधिकारियों  के साथ समी़क्षा बैठक की I

***

एनडब्‍ल्‍यू/आरके/पीके/एडी


(Release ID: 1709527) Visitor Counter : 408


Read this release in: English