वित्‍त मंत्रालय

अप्रैल 2021 – सितंबर 2021 के लिए विपणन योग्‍य दिनांकित प्रतिभूतियों का कैलेंडर जारी

Posted On: 31 MAR 2021 8:18PM by PIB Delhi

संस्थागत एवं छोटे निवेशकों को अपने निवेश की योजना कुशलतापूर्वक बनाने में सक्षम करने और सरकारी प्रतिभूति बाजार में पारदर्शिता एवं स्थिरता सुनिश्चित करने के उद्देश्‍य से वित्त वर्ष 2021-21 की पहली छमाही (01 अप्रैल,2021 से 30 सितंबर, 2021 तक) के लिए सरकारी दिनांकित प्रतिभूतियां जारी करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के साथ परामर्श कर एक सांकेतिक कैलेंडर तैयार किया गया है।

यह कैलेंडर निम्‍नानुसार है:

भारत सरकार की दिनांकित प्रतिभूतियां जारी करने के लिए कैलेंडर

(01 अप्रैल, 2021 से 30 सितंबर, 2021 तक)

क्र. सं.

नीलामी सप्‍ताह

धनराशि

(करोड़ रुपये में)

प्रतिभूति

 

1

 

05अप्रैल - 09 अप्रैल, 2021

 

32,000

  1. 05 वर्षीय प्रतिभूति- 11000 करोड़ रुपये
  2. 14 वर्षीय प्रतिभूति- 10000 करोड़ रुपये
  3. 30 वर्षीय प्रतिभूति- 7000 करोड़ रुपये
  4. फ्लोटिंग रेड बॉन्ड- 4000 करोड़ रुपये

 

2

 

अप्रैल 12-अप्रैल 16, 2021

 

26,000

  1. 2 वर्षीय प्रतिभूति- 3,000 करोड़ रुपये
  2. 10 वर्षीय प्रतिभूति-14,000 करोड़ रुपये
  3. 40 वर्षीय प्रतिभूति-9,000 करोड़ रुपये

 

3

 

अप्रैल 19-अप्रैल 23,2021

 

32,000

  1. 5 वर्षीय प्रतिभूति-11,000 करोड़ रुपये
  2. 14 वर्षीय प्रतिभूति-10,000 करोड़ रुपये
  3. 30 वर्षीय प्रतिभूति-7,000 करोड़ रुपये
  4. फ्लोटिंग रेट बॉन्ड -4,000 करोड़ रुपये

 

4

 

अप्रैल 26- अप्रैल 30, 2021

 

26,000

  1. 2 वर्षीय प्रतिभूति- 3,000 करोड़ रुपये
  2. 10 वर्षीय प्रतिभूति-14,000 करोड़ रुपये
  3. 40 वर्षीय प्रतिभूति-9,000 करोड़ रुपये

5

 

मई 03-मई 07, 2021

 

32,000

  1. 5 वर्षीय प्रतिभूति-11,000 करोड़ रुपये
  2. 14 वर्षीय प्रतिभूति-10,000 करोड़ रुपये
  3. 30 वर्षीय प्रतिभूति-7,000 करोड़ रुपये
  4. फ्लोटिंग रेट बॉन्ड -4,000 करोड़ रुपये

 

6

 

मई 10-मई 14, 2021

 

26,000

  1. 2 वर्षीय प्रतिभूति- 3,000 करोड़ रुपये
  2. 10 वर्षीय प्रतिभूति-14,000 करोड़ रुपये
  3. 40 वर्षीय प्रतिभूति-9,000 करोड़ रुपये

 

7

 

मई 17-मई 21, 2021

 

32,000

  1. 5 वर्षीय प्रतिभूति-11,000 करोड़ रुपये
  2. 14 वर्षीय प्रतिभूति-10,000 करोड़ रुपये
  3. 30 वर्षीय प्रतिभूति-7,000 करोड़ रुपये
  4. फ्लोटिंग रेट बॉन्ड -4,000 करोड़ रुपये

 

8

 

मई 24-मई 28, 2021

 

26,000

  1. 2 वर्षीय प्रतिभूति- 3,000 करोड़ रुपये
  2. 10 वर्षीय प्रतिभूति-14,000 करोड़ रुपये
  3. 40 वर्षीय प्रतिभूति-9,000 करोड़ रुपये

9

मई 31-जून 04, 2021

 

32,000

  1. 5 वर्षीय प्रतिभूति-11,000 करोड़ रुपये
  2. 14 वर्षीय प्रतिभूति-10,000 करोड़ रुपये
  3. 30 वर्षीय प्रतिभूति-7,000 करोड़ रुपये
  4. फ्लोटिंग रेट बॉन्ड -4,000 करोड़ रुपये

10

जून 07-जून 11, 2021

 

26,000

  1. 2 वर्षीय प्रतिभूति- 3,000 करोड़ रुपये
  2. 10 वर्षीय प्रतिभूति-14,000 करोड़ रुपये
  3. 40 वर्षीय प्रतिभूति-9,000 करोड़ रुपये

11

जून 14-जून 18, 2021

 

32,000

  1. 5 वर्षीय प्रतिभूति-11,000 करोड़ रुपये
  2. 14 वर्षीय प्रतिभूति-10,000 करोड़ रुपये
  3. 30 वर्षीय प्रतिभूति-7,000 करोड़ रुपये
  4. फ्लोटिंग रेट बॉन्ड -4,000 करोड़ रुपये

12

जून 21-जून 25, 2021

 

26,000

  1. 2 वर्षीय प्रतिभूति- 3,000 करोड़ रुपये
  2. 10 वर्षीय प्रतिभूति-14,000 करोड़ रुपये
  3. 40 वर्षीय प्रतिभूति-9,000 करोड़ रुपये

13

जून 28-जुलाई02, 2021

 

32,000

  1. 5 वर्षीय प्रतिभूति-11,000 करोड़ रुपये
  2. 14 वर्षीय प्रतिभूति-10,000 करोड़ रुपये
  3. 30 वर्षीय प्रतिभूति-7,000 करोड़ रुपये
  4. फ्लोटिंग रेट बॉन्ड -4,000 करोड़ रुपये

14

जुलाई05-जुलाई 09, 2021

 

26,000

  1. 2 वर्षीय प्रतिभूति- 3,000 करोड़ रुपये
  2. 10 वर्षीय प्रतिभूति-14,000 करोड़ रुपये
  3. 40 वर्षीय प्रतिभूति-9,000 करोड़ रुपये

15

जुलाई 12-जुलाई 16, 2021

 

32,000

  1. 5 वर्षीय प्रतिभूति-11,000 करोड़ रुपये
  2. 14 वर्षीय प्रतिभूति-10,000 करोड़ रुपये
  3. 30 वर्षीय प्रतिभूति-7,000 करोड़ रुपये
  4. फ्लोटिंग रेट बॉन्ड -4,000 करोड़ रुपये

16

जुलाई 19-जुलाई 23, 2021

 

26,000

  1. 2 वर्षीय प्रतिभूति- 3,000 करोड़ रुपये
  2. 10 वर्षीय प्रतिभूति-14,000 करोड़ रुपये
  3. 40 वर्षीय प्रतिभूति-9,000 करोड़ रुपये

17

जुलाई 26-जुलाई 30, 2021

 

32,000

  1. 5 वर्षीय प्रतिभूति-11,000 करोड़ रुपये
  2. 14 वर्षीय प्रतिभूति-10,000 करोड़ रुपये
  3. 30 वर्षीय प्रतिभूति-7,000 करोड़ रुपये
  4. फ्लोटिंग रेट बॉन्ड -4,000 करोड़ रुपये

18

अगस्त 02-अगस्त 06, 2021

 

26,000

  1. 2 वर्षीय प्रतिभूति- 3,000 करोड़ रुपये
  2. 10 वर्षीय प्रतिभूति-14,000 करोड़ रुपये
  3. 40 वर्षीय प्रतिभूति-9,000 करोड़ रुपये

19

अगस्त 09-अगस्त13, 2021

 

31,000

  1. 5 वर्षीय प्रतिभूति-11,000 करोड़ रुपये
  2. 14 वर्षीय प्रतिभूति-10,000 करोड़ रुपये
  3. 30 वर्षीय प्रतिभूति-7,000 करोड़ रुपये
  4. फ्लोटिंग रेट बॉन्ड -3,000 करोड़ रुपये

20

अगस्त 16-अगस्त20, 2021

 

26,000

  1. 2 वर्षीय प्रतिभूति- 3,000 करोड़ रुपये
  2. 10 वर्षीय प्रतिभूति-14,000 करोड़ रुपये
  3. 40 वर्षीय प्रतिभूति-9,000 करोड़ रुपये

21

अगस्त 23-अगस्त27, 2021

31,000

  1. 5 वर्षीय प्रतिभूति-11,000 करोड़ रुपये
  2. 14 वर्षीय प्रतिभूति-10,000 करोड़ रुपये
  3. 30 वर्षीय प्रतिभूति-7,000 करोड़ रुपये
  4. फ्लोटिंग रेट बॉन्ड -3,000 करोड़ रुपये

22

अगस्त 30-सितंबर03, 2021

26,000

  1. 2 वर्षीय प्रतिभूति- 3,000 करोड़ रुपये
  2. 10 वर्षीय प्रतिभूति-14,000 करोड़ रुपये

40 वर्षीय प्रतिभूति-9,000 करोड़ रुपये

23

सितंबर 06-सितंबर10, 2021

31,000

  1. 5 वर्षीय प्रतिभूति-11,000 करोड़ रुपये
  2. 14 वर्षीय प्रतिभूति-10,000 करोड़ रुपये
  3. 30 वर्षीय प्रतिभूति-7,000 करोड़ रुपये
  4. फ्लोटिंग रेट बॉन्ड -3,000 करोड़ रुपये

24

सितंबर 13-सितंबर17, 2021

26,000

  1. 2 वर्षीय प्रतिभूति- 3,000 करोड़ रुपये
  2. 10 वर्षीय प्रतिभूति-14,000 करोड़ रुपये
  3. 40 वर्षीय प्रतिभूति-9,000 करोड़ रुपये

25

सितंबर20- सितंबर24, 2021

31,000

  1. 5 वर्षीय प्रतिभूति-11,000 करोड़ रुपये
  2. 14 वर्षीय प्रतिभूति-10,000 करोड़ रुपये
  3. 30 वर्षीय प्रतिभूति-7,000 करोड़ रुपये
  4. फ्लोटिंग रेट बॉन्ड -3,000 करोड़ रुपये

 

कुल:

7,24,000

 

 

 

जैसा कि अब तक देखा गया है, कैलेंडर के दायरे में आने वाली सभी नीलामियों में गैर-प्रतिस्‍पर्धी बोली योजना की सुविधा होगी, जिसके तहत अधिसूचित राशि का 5 प्रतिशत निर्दिष्‍ट रिटेल या छोटे निवेशकों के लिए आरक्षित होगा।

अतीत की तरह ही इस बार भी भारत सरकार के पास भारतीय रिजर्व बैंक के साथ सलाह-मशविरा करके अधिसूचित राशि, निर्गमन अवधि, परिपक्‍वता इत्‍यादि की दृष्टि से उपर्युक्‍त कैलेंडर में आवश्‍यक संशोधन करने और विभिन्‍न प्रकार के प्रपत्र (इंस्‍ट्रूमेंट) जारी करने का लचीलापन होगा। इसके अलावा गैर-मानक परिपक्वता वाले प्रपत्रों सहित विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों को जारी करने और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) सम्बद्ध महंगाई से जुड़े बॉन्डों सहित प्लोटिंग रेट बॉन्डों (एफआरबी) को जारी करने की दृष्टि से भी उपर्युक्‍त कैलेंडर में आवश्‍यक संशोधन करने का लचीलापन होगा। ये संभावित संशोधन भारत सरकार की आवश्‍यकताओं, उभरती बाजार स्थितियों एवं अन्‍य प्रासंगिक कारकों पर निर्भर करेंगे और इस तरह के बदलावों के बारे में जानकारी प्रेस विज्ञप्तियों के जरिए दी जाएगी।

भारतीय रिजर्व बैंक के परामर्श से भारत सरकार के पास नीलामी संबंधी अधिसूचना में इंगित उपर्युक्त प्रतिभूतियों में से प्रत्येक के सापेक्ष 6000/8000 करोड़ रुपये तक के अतिरिक्त अभिदान को बनाए रखने के लिए ग्रीन-शू ऑप्शन का इस्तेमाल करने का अधिकार है।

भारतीय रिजर्व बैंक महीने के प्रत्येक तीसरे सोमवार को नीलामी के जरिए प्रतिभूतियों की अदला-बदली भी सुनिश्चित करेगा। यदि तीसरे सोमवार को अवकाश रहता है, तो महीने के चौथे सोमवार को नीलामी के जरिए प्रतिभूतियों की अदला-बदली की जाएगी।

दिनांकित प्रतिभूतियों की नीलामी पर भारत सरकार द्वारा 27 मार्च, 2018 को जारी एफ. संख्‍या 4(2)-डब्‍ल्‍यूएंडएम/2018 में उल्लिखित शर्तें लागू होंगी। इसमें समय-समय पर संशोधन किया जाता है।

एमजी /एएम /केजे



(Release ID: 1709301) Visitor Counter : 100


Read this release in: English , Urdu