रक्षा मंत्रालय

फ्रांसीसी नौसेना के युद्धपोत कोच्चि में

Posted On: 30 MAR 2021 7:59PM by PIB Delhi

फ्रांसीसी नौसैनिक जहाज टोनरे (उभयचर युद्धपोत) और सरकोफ (फ्रिगेट क्लास शिप) दो दिन की सद्भावना यात्रा पर कोच्चि की यात्रा पर हैं । यह पोत दिनांक 30 मार्च 21 को कोचीन पोर्ट ट्रस्ट पहुंचे और नौसेना के बैंड समेत धूमधाम से नौसेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने इनका स्वागत किया ।

इस यात्रा में फ्रांस के प्रतिनिधिमंडल में नई दिल्ली में भारत में फ्रांस के राजदूत श्री इमैनुएल लेनिन, हिंद महासागर में फ्रांसीसी संयुक्त बलों के कमांडर रीयर एडमिरल जैक्स फैयार्ड और पुडुचेरी में फ्रांस की महावाणिज्य दूत श्रीमती लिसे टैलबोट बाररे भी मौजूद थी ।

फ्रांसीसी प्रतिनिधिमंडल और फ्रांसीसी नौसेना के युद्धपोतों के कमांडिंग अधिकारियों ने दिनांक 30 मार्च, 21 को फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ वाइस एडमिरल एके चावला से भेंट की । जहाज दिनांक 1 अप्रैल, 2021 को कोच्चि प्रस्थान करेंगे ।

भारत और फ्रांस के बीच बातचीत विशेष रूप से समुद्री सुरक्षा के क्षेत्र में एक मजबूत साझेदारी के रूप में आगे बढ़ी है । द्विपक्षीय अभ्यासों का नियमित संचालन, जहाजों की सद्भावना यात्राएं और दोनों नौसेनाओं से जुड़े उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल की यात्राएं आपसी सहयोग और संयुक्तता की भावना में बेहतरी का संकेत हैं ।

 

*****

एमजी/एएम/एबी/एनके


(Release ID: 1708627) Visitor Counter : 272


Read this release in: English , Urdu , Punjabi