पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय

फरवरी 2021 में कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस के उत्पादन की मासिक रिपोर्ट

Posted On: 19 MAR 2021 5:49PM by PIB Delhi

1- कच्चे तेल का उत्पादन

फरवरी 2021 में कच्चे तेल का उत्पादन 2322.32 टीएमटी (हजार मीट्रिक टन) का हुआ, जो तय मासिक लक्ष्य से 6.89 % कम है और पिछले वर्ष की समान अवधि (फरवरी, 2020 ) में हुए उत्पादन के मुकाबले 3.22  फीसदी कम है। अप्रैल–फरवरी, 2020-21 के दौरान कच्चे तेल का कुल उत्पादन 27878.81 टीएमटी का हुआ, जो तय लक्ष्य से 5.65 फीसदी कम है और पिछले वर्ष की समान अवधि में हुए उत्पादन के मुकाबले  5.41 फीसदी कम है। ईकाई-वार और राज्य-वार कच्चे तेल का उत्पादन अनुलग्नक-I में दर्शाया गया है। फरवरी, 2021 में कच्चे तेल का ईकाई-वार उत्पादन और पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले अप्रैल- फरवरी 2020-2021 में इसके कुल उत्पादन को तालिका-1 में दर्शाया गया है।

तालिका-1: कच्चे तेल का उत्पादन (टीएमटी में)

तेल कंपनी

 लक्ष्य

फरवरी (माह)

अप्रैल- फरवरी (संचरी)

2020-21 (अप्रैल- फरवरी)

2020-21

2019-20

पिछले वर्ष की तुलना में परिवर्तन (प्रतिशत में)

2020-21

2019-20

पिछले वर्ष की तुलना में परिवर्तन (प्रतिशत में)

लक्ष्य

उत्पादन*

उत्पादन

लक्ष्य

उत्पादन*

उत्पादन

ओएनसीजी

20931.68

1579.89

1544.84

1672.97

92.34

19163.56

18469.67

18848.85

97.99

ओआईएल

3121.00

244.98

218.49

240.26

90.94

2848.51

2687.75

2852.55

94.22

पीएससी फील्ड्स

8265.00

669.28

559.00

486.33

114.94

7536.85

6721.39

7770.91

86.49

कुल

32317.68

2494.14

2322.32

2399.55

96.78

29548.91

27878.81

29472.31

94.59 

2. पूर्णांक करने के कारण कुल मात्रा का मिलान संभव नहीं है। *: अनंतिम

 

ग्राफ-1 कच्चे तेल का मासिक उत्पादन

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0013IA3.png

यूनिटवार उत्पादन का ब्यौरा और उत्पादन में कमी के कारणों का उल्लेख नीचे किया गया है:

 

1- फरवरी, 2021 में ओएनजीसी ने नामजद ब्लॉक में 1544.84  टीएमटी कच्चे तेल का उत्पादन किया जो मासिक लक्ष्य से 2.22  प्रतिशत कम है और फरवरी, 2020 में हुए उत्पादन की तुलना 7.66 फीसदी कम है। अप्रैल-फरवरी, 2020-21 के दौरान ओएनजीसी द्वारा कुल कच्चे तेल का उत्पादन 18469.67  टीएमटी था, जो कि लक्ष्य से 3.62 % कम है औऱ पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान अवधि और उत्पाद के लिए लक्ष्य की तुलना में और 2.01 % कम है। उत्पादन में कमी के कारण निम्नानुसार हैं:

  • डब्ल्यू-16 क्लस्टर से उत्पादन की योजना एमओयूपी (सागर सम्राट) में देरी के कारण शुरू नहीं की जा सकी क्योंकि कोविड-19 प्रतिबंध / लॉकडाउन के कारण जीपीसी यार्ड अबू धाबी में गतिविधियां प्रभावित हुईं।
  • कोविड-19 के प्रतिबंधों के कारण ईएसपी (इलेक्ट्रिकल सबमर्सिबल पंप) की अनुपलब्धता की वजह से नए कुओं में उत्पादन प्रभावित रहा। वर्तमान में रिग्स को दो अच्छी तरह से प्लेटफार्मों पर तैनात किया गया है और कुओं को ईएसपी के साथ पूरा किया जा रहा है।
  • कोविड के कारण नए प्लेटफार्मों की स्थापना में देरी के कारण प्रभावित क्लस्टर -8 विकास परियोजना के तहत नए कुओं की योजना बनाई गई है।

 

2- आईओएल (ऑयल इंडिया लिमिटेड) का फरवरी 2021 के दौरान कच्चे तेल का उत्पादन 218.49  टीएमटी था जो मासिक लक्ष्य से 10.81 प्रतिशत तथा फरवरी 2020 की तुलना में  9.06 प्रतिशत कम रहा। अप्रैल- फरवरी 2020-21 के दौरान ओआईएल का कच्चे तेल का संचयी उत्पादन 2687.75 टीएमटी था। जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान के संचयी लक्ष्य और उत्पादन से क्रमशः 5.64 % और 5.78 कम है। उत्पादन में कमी के कारण निम्नलिखित हैं:

  • कुओं, ड्रिलिंग कुओं और पुराने कुओं पर काम बंद होने से नियोजित योगदान से कम।
  • स्थानीय लोगों और संघों आदि द्वारा बंद, हड़ताल, विरोध / आंदोलन आदि के के कारण बंद या नाकेबंदी।

3- - निजी/ संयुक्त उपक्रम की सार्वजनिक क्षेत्र कंपनियों द्वारा फरवरी 2021 के दौरान कच्चे तेल का उत्पादन  559.00  टीएमटी रहा। जो मासिक लक्ष्य से 18.08 प्रतिशत और फरवरी 2020  की तुलना में 14.94 प्रतिशत अधिक था, लेकिन  मासिक लक्ष्य से 16.48 फीसदी कम था। इन कंपनियों का संचयी कच्चा तेल उत्पादन अप्रैल- फरवरी 2020 के दौरान 6721.39 टीएमटी था। जो अवधि के तय लक्ष्य से  10.82 फीसदी कम हैं और पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान संचयी लक्ष्य और उत्पादन से 13.51  प्रतिशत कम है। उत्पादन में कमी के कारण निम्नलिखित हैं:

  • आरजे -ओएन- 90/1 (केयर्न एनर्जी इंडिया लिमिटेड): भाग्यम और ऐश्वर्या क्षेत्र में स्टार्ट अप फुल फील्ड पॉलीमर इंजेक्शन में देरी। एबीएच में अग्रिम चरण में स्टेज -2 कुओं और एनए -1 प्रसंस्करण सुविधा के हुक-अप में देरी। सैटेलाइट क्षेत्रों के कुछ कुओं में प्रवाह रूका हुआ है। तुकाराम, काम -1 और जीएसवी की अच्छी और सतह सुविधा की परियोजना अनुसूची कोविड -19 द्वारा प्रभावित है।
  • आरएवीवीए (केयर्न एनर्जी इंडिया लिमिटेड): उत्पादन कुओं से उत्पादन में गिरावट।
  • बी -80 (हिंदुस्तान ऑयल एक्सप्लोरेशन कंपनी लिमिटेड): कोविड के कारण यहां विकास गतिविधियों के पूरा होने में देरी के कारण बी 80 क्षेत्र से उत्पादन शुरू नहीं हुआ है।
  • पीवाई-3 (हार्डी): पीवाई-3 क्षेत्र में उत्पादन शुरू नहीं किया जा सका।

2-प्राकृतिक गैस का उत्पादन

फरवरी, 2021 में प्राकृतिक गैस का उत्पादन 2307.12 एमएमएससीएम (मिलियन स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर) का हुआ, जो इस महीने के लिए तय लक्ष्य के मुकाबले 19.31 फीसदी कम है और फरवरी, 2020 में हुए वास्तविक उत्पादन की तुलना में 1.43 फीसदी कम है। अप्रैल-फरवरी, 2020-21 के दौरान प्राकृतिक गैस का कुल उत्पादन 25986.70 एमएमएससीएम था, जो इस अवधि के लिए तय लक्ष्य से 14.54 फीसदी कम है और पिछले वर्ष की समान अवधि में हुए कुल उत्पादन के मुकाबले 9.67 फीसदी कम है। इकाई-वार और राज्य-वार कच्चे तेल का उत्पादन अनुलग्नक-II में दर्शाया गया है। फरवरी, 2021 में प्राकृतिक गैस का इकाई-वार उत्पादन और पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले अप्रैल-फरवरी, 2020-21 में इसके कुल उत्पादन को तालिका-2 में और महीने के अनुसार ग्राफ-2 में दर्शाया गया है।

 

तालिका -2: कच्चे तेल का उत्पादन (एमएमएससीएम में)

 तेल कंपनी

लक्ष्य

फरवरी (माह)

अप्रैल- फरवरी (संचयी)

2020-21 (अप्रैल- मार्च)

2020-21

2019-20

पिछले वर्ष की तुलना में परिवर्तन

(प्रतिशत में)

2020-21

2019-20

पिछले वर्ष की तुलना में परिवर्तन

(प्रतिशत में)

लक्ष्

उत्पादन*

उत्पादन

लक्ष्

उत्पादन*

उत्पादन

ओएनजीसी

23982.98

1852.25

1630.20

1869.97

87.18

21932.99

20040.20

21840.67

91.76

ओआईएल

2761.73

238.14

187.88

200.79

93.57

2500.26

2269.64

2456.64

92.39

पीएससी फील्ड्स

6826.82

768.79

489.04

269.76

181.29

5976.55

3676.86

4471.49

82.23

कुल

33571.53

2859.18

2307.12

2340.52

98.57

30409.81

25986.70

28768.80

90.33 

नोट: 1- पूर्णांक करने के कारण कुल मात्रा का मिलान संभव नहीं है। *: अनंतिम

ग्राफ-2: प्राकृतिक गैस का मासिक उत्पादन

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002MBJH.png

1- फरवरी, 2021 में ओएनजीसी ने 1630.20 एमएमएससीएम प्राकृतिक गैस का उत्पादन किया जो फरवरी 2020 की तुलना में  12.82 प्रतिशत और लक्ष्य से 11.99 प्रतिशत कम है। अप्रैल- फरवरी 2020 - 21 के दौरान ओएनजीसी ने कुल मिलाकर 20040.20 एमएमएससीएम प्राकृतिक गैस का उत्पादन किया जो तय लक्ष्य से 8.63 प्रतिशत कम है, और साथ ही पिछले वर्ष की समान अवधि में हुए उत्पादन की तुलना में भी 8.24 प्रतिशत कम है। उत्पादन में कमी के कारण निम्नलिखित हैं:

  • एमओपीयू में देरी के कारण डब्ल्यूओ 16 क्लस्टर से कम गैस उत्पादन।
  • कुछ जलाशय से संबंधित मुद्दों के कारण  ईओए में वसिष्ठ / एस 1 कुओं से नियोजित उत्पादन से कम।
  • रखरखाव नौकरियों के लिए उरन प्लांट द्वारा कम गैस की खपत और उपभोक्ताओं द्वारा कम मांग।

2- फरवरी, 2021 के दौरान ओआईएल द्वारा प्राकृतिक गैस का उत्पादन 187.88 एमएमएससीएम रहा जो फरवरी 2020 की तुलना में 21.11 प्रतिशत कम और मासिक लक्ष्य की तुलना में 6.43 प्रतिशत कम है। अप्रैल- फरवरी 2020-21 के दौरान ओआईएल का संचयी प्राकृतिक गैस उत्पादन 2269.64  एमएमएससीएम था। जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान संचयी लक्ष्य और उत्पादन से क्रमशः  9.22 % और 7.61 प्रतिशत कम है। उत्पादन में कमी के कारण निम्नलिखित हैं:

  • प्रमुख ग्राहकों द्वारा गैस की कम मांग।
  • बागजन ब्लॉटआउट के बाद स्थानीय लोगों और संघों आदि द्वारा हड़ताल, विरोध / आंदोलन आदि के बाद बंद / नाकेबंदी।

3- निजी/ संयुक्त उपक्रम द्वारा फरवरी 2021 के दौरान प्राकृतिक गैस का उत्पादन 489.04 एमएमएससीएम था जो फरवरी 2020 की तुलना में 81.29 प्रतिशत से अधिक था लेकिन मासिक लक्ष्य से 36.39 प्रतिशत कम था। निजी कंपनियों/ संयुक्त उपक्रमों का संचयी कच्चा तेल उत्पादन अप्रैल-फरवरी 2020-21 के दौरान 3676.86 एमएमएससीएम था। जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान संचयी लक्ष्य और उत्पादन से क्रमशः 38.48 प्रतिशत और 17.77 प्रतिशत कम है। उत्पादन में कमी के कारण निम्नलिखित हैं:

  • आरजे-ऑन/6 (एफईएल):उपभोक्ताओं द्वारा कम गैस की मांग
  • केजी- डीडब्ल्यूएन- 98/2 (तेल और प्राकृतिक गैस कॉरपोरेशन): यू -3 बी कुएं से कम गैस का उत्पादन और यू1- क्षेत्र के कुओं के चालू होने में देरी हो रही है।
  • केजी-डीब्ल्यूएन-2001/3 (तेल और प्राकृतिक गैस कॉरपोरेशन): कुआं डी -7 पूर्ण होने और परीक्षण की प्रक्रिया में है।
  • रानीगंज पूर्व (एस्सार ऑयल एंड गैस एक्सप्लोरेशन एंड प्रोडक्शन लि.): सीमित बिक्री बंद होने के कारण उत्पादन घट गया है।
  • आरेज- ओएन / 6 (फोकस एनर्जी लिमिटेड): बिक्री कम होने के कारण उत्पादन कम हुआ है।

 

3-कच्चा तेल प्रसंस्कृत (प्रसंस्कृत कच्चे तेल की दृष्टि से)

फरवरी 2021 में कच्चा तेल प्रसंस्कृत में उत्पादन 18617.41  टीएमटी का हुआ जो फरवरी 2020 की तुलना में 11.84 फीसदी ज्यादा था और इस महीने के लिए तय लक्ष्य के मुकाबले 7.60  फीसदी कम है। अप्रैल- फरवरी, 2020 -21  के दौरान कुल संचयी उत्पादन 200787.90 टीएमटी का हुआ, जो इस अवधि के लिए तय लक्ष्य से 12.72 प्रतिशत कम है, और साथ ही पिछले वर्ष की समान अवधि में हुए कुल उत्पादन के मुकाबले  13.89 प्रतिशत कम है। रिफाइनरी-वार उत्पादन विवरण अनुलग्नक-III और अनुलग्नक -IV में दर्शाया गया है। फरवरी, 2021 में में रिफाइनरियों में कंपनी-वार उत्पादन और पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले अप्रैल -फरवरी, 2020- 21 में इसके कुल उत्पादन को तालिका 3 और महीने के अनुसार ग्राफ-3 में दर्शाया गया है।

तालिका 3: कच्चा तेल प्रसंस्कृत (प्रसंस्कृत कच्चे तेल की दृष्टि से) (टीएमटी)

 

 तेल कंपनी

लक्ष्य

फरवरी (माह)

अप्रैल- फरवरी (संचयी)

2020-21 (अप्रैल- फरवरी)

2020-21

2019-20

पिछले वर्ष की तुलना में परिवर्तन

(प्रतिशत में)

2020-21

2019-20

पिछले वर्ष की तुलना में परिवर्तन

(प्रतिशत में)

लक्ष्य

उत्पादन*

उत्पादन

लक्ष्य

उत्पादन*

उत्पादन

सीपीएसई

147377.43

11566.49

11729.41

12168.69

96.39

134436.88

114662.11

132454.12

86.57

आईओसीएल

72400.04

5259.27

5387.06

5724.23

94.11

65846.41

56423.74

63683.24

88.60

बीपीसीएल

33000.00

2549.00

2674.16

2659.50

100.55

30149.00

23462.58

28825.59

81.39

एचपीसीएल

16999.28

1415.75

1378.92

1515.18

91.01

16057.23

14843.56

15665.44

94.75

सीपीसीएल

10290.00

840.00

757.60

735.33

103.03

9370.00

7279.35

9307.45

78.21

एनआरएल

2549.86

197.15

227.10

224.69

101.07

2331.59

2466.45

2135.69

115.49

एमआरपीएल

12074.42

1300.00

1297.36

1304.21

99.47

10624.42

10113.15

12756.43

79.28

ओएनजीसी

63.83

5.32

7.21

5.55

129.97

58.23

73.27

80.29

91.25

संयुक्त उद्यम (जेवी)

14772.00

1313.00

614.84

1680.43

36.59

13344.00

14634.45

18456.91

79.29

बीओआरएल

7800.00

620.00

601.47

652.22

92.22

7140.00

5587.50

7179.70

77.82

एचएमईएल

6972.00

693.00

13.37

1028.21

1.30

6204.00

9046.95

11277.21

80.22

निजी

89515.16

7269.05

6273.16

7269.05

86.30

82271.22

71491.35

82271.22

86.90

आरआईएल

68894.99

5667.78

4876.36

5667.78

86.04

63370.05

56051.02

63370.05

88.45

एनईएल

20620.18

1601.27

1396.79

1601.27

87.23

18901.17

15440.33

18901.17

81.69

कुल

251664.61

20148.54

18617.41

21118.16

88.16

230052.09

200787.90

233182.24

86.11 

नोट: 2. पूर्णांक करने के कारण कुल मात्रा का मिलान संभव नहीं है। *: अनंतिम

तालिका 3: कच्चा तेल प्रसंस्कृत में मासिक उत्पादन

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0034BNC.png

3.1 फरवरी, 2021 के दौरान सीपीएसई रिफाइनरियों का उत्पादन 11729.41 टीएमटी था जो फरवरी 2020 की तुलना में 3.61 प्रतिशत कम था लेकिन मासिक लक्ष्य से 1.41 प्रतिशत अधिक था। अप्रैल- फरवरी, 2020- 21 के दौरान सीपीएसई का संचयी उत्पादन 114662.11  टीएमटी रहा। जो पिछले वर्ष के इसी अवधि के दौरान हुए संचयी लक्ष्य और उत्पादन से क्रमशः14.71 प्रतिशत और 13.43 प्रतिशत कम है। उत्पादन में कमी के कारण निम्नानुसार हैं:

  • आईओसीएल के- डिगबोई: रखरखाव और बंद होने के कारण कच्चा तेल उत्पादन कम हुआ।
  • आईओसीएल- बारौनी: उत्पाद कम होने के कारण कच्चा तेल प्रसंस्करण कम हुआ।
  • आईओसीएल-बोंगईगांव: कच्चे तेल की उपलब्धता के अनुसार क्रूड कम प्रसंस्करण हुआ।
  • एचपीसीएल-मुंबई: माध्यमिक इकाइयों के नियोजित बंद के कारण कच्चा तेल कम प्रसंस्करण कम हुआ।
  • एचपीसीएल-विशाखापत्तनम: प्राथमिक और माध्यमिक इकाइयों के अनियोजित बंद के कारण क्रूड प्रसंस्करण कम हुआ।

3.2 संयुक्त उपक्रम रिफाइनरियों में जनवरी 2021 के दौरान के कच्चा तेल प्रसंस्कृत का उत्पादन 614.84 टीएमटी था जो मासिक लक्ष्य से  53.17 प्रतिशत अधिक था और फरवरी 2020 की तुलना में  63.41 प्रतिशत कम था। अप्रैल-फरवरी 2020 -21 के दौरान कच्चे तेल का संचयी उत्पादन 14634.45 टीएमटी रहा। जो संचयी लक्ष्य से 9.67 अधिक था लेकिन पिछले वर्ष के इसी अवधि के दौरान हुए उत्पादन से 20.71 प्रतिशत कम है।

  • बीओआरएल- बीना: कोविड-19 महामारी के बीच पेट्रोलियम उत्पादों की कम मांग के कारण कच्चे तेल के प्रसंस्करण में कमी हुई।
  • एचएमईएल-भटिंडा: महीने के दौरान रिफाइनरी बंद होने के कारण कम प्रसंस्करण हुआ।

3.3 निजी रिफाइनरियों में फरवरी 2021 के दौरान 6273.16 टीएमटी उत्पादन हुआ। जो फरवरी 2020 की तुलना में 13.70 प्रतिशत कम है। अप्रैल-फरवरी 2020-21 के दौरान निजी रिफाइनरियों का संचयी उत्पादन 71491.35 टीएमटी था। जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के सकल लक्ष्य से 13.10 प्रतिशत कम है।

4- पेट्रोलियम उत्पादों का उत्पादन

फरवरी 2021 में पेट्रोलियम उत्पादों का उत्पादन 19439.03 टीएमटी का हुआ जो इस महीने के लिए तय लक्ष्य के मुकाबले 5.86 फीसदी कम है और फरवरी, 2020 में हुए उत्पादन की तुलना में 10.92 प्रतिशत कम है। अप्रैल- फरवरी, 2020-21 के दौरान कुल संचयी उत्पादन 210683.03 टीएमटी का हुआ, जो इस अवधि के लिए तय लक्ष्य से 10.83  प्रतिशत कम है, और साथ ही पिछले वर्ष की समान अवधि में हुए कुल उत्पादन के मुकाबले 12.23 प्रतिशत कम है। इकाई-वार उत्पादन अनुलग्नक-V में दर्शाया गया है। फरवरी, 2021 में रिफाइनरियों में कंपनी-वार उत्पादन और पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले अप्रैल- फरवरी 2020-21 में इसके कुल उत्पादन को तालिका 4 और महीने के अनुसार ग्राफ-4 में दर्शाया गया है।

 

ग्राफ 4: पेट्रोलियम उत्पादों का मासिक रिफाइनरी उत्पादन

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004PGFB.png

तालिका 4: पेट्रोलियम उत्पादों का उत्पादन (टीएमटी)

Table 4: Production of Petroleum Products (TMT)

 तेल कंपनी

लक्ष्य

फरवरी (माह)

अप्रैल- जनवरी 2021 (संचयी)

2020-21 (अप्रैल- मार्च)

2020-21

2019-20

पिछले वर्ष की तुलना में परिवर्तन

(प्रतिशत में)

2020-21

2019-20

पिछले वर्ष की तुलना में परिवर्तन

(प्रतिशत में)

लक्ष्

उत्पादन*

उत्पादन

लक्ष्

उत्पादन*

उत्पादन

सीपीएसई

138753.95

10926.31

11115.64

11691.12

95.08

126599.88

108596.68

125255.46

86.70

आईओसीएल

68760.50

5009.75

5134.48

5662.47

90.68

62520.65

54182.96

60940.73

88.91

बीपीसीएल

31319.00

2433.00

2545.79

2543.13

100.10

28633.00

22381.77

27539.65

81.27

एचपीसीएल

15914.53

1343.13

1316.68

1418.10

92.85

15045.41

13897.01

14568.11

95.39

सीपीसीएल

9527.02

781.64

717.04

686.72

104.42

8671.74

6672.73

8534.03

78.19

एनआरएल

2554.46

199.72

222.32

217.37

102.28

2332.36

2489.99

2050.40

121.44

एमआरपीएल

10618.44

1154.06

1172.80

1158.20

101.26

9341.99

8902.39

11548.59

77.09

 

ओएनजीसी

60.00

5.01

6.53

5.14

127.06

54.73

69.82

73.95

94.42

संयुक् उद्यम (जेवी)

13590.40

1213.36

560.11

1534.63

36.50

12271.92

13562.22

17208.82

78.81

बीओआरएल

6958.40

553.36

541.06

601.74

89.92

6369.92

4909.48

6560.55

74.83

एचएमईएल

6632.00

660.00

19.05

932.89

2.04

5902.00

8652.75

10648.27

81.26

निजी

102154.50

8211.58

7459.64

8211.58

90.84

93205.01

84669.54

93205.01

90.84

आरआईएल

82374.12

6677.60

6100.06

6677.60

91.35

75071.58

69702.65

75071.58

92.85

एनईएल

19780.38

1533.98

1359.58

1533.98

88.63

18133.42

14966.89

18133.42

82.54

कुल रिफाइनरी

254498.86

20351.24

19135.38

21437.32

89.26

232076.81

206828.44

235669.28

87.76

फ्रैक्शीनेटर्स

4523.28

298.37

303.64

384.15

79.04

4193.95

3854.59

4369.95

88.21

कुल

259022.13

20649.61

19439.03

21821.48

89.08

236270.76

210683.03

240039.24

87.77 

नोट: 1- पूर्णांक करने के कारण कुल मात्रा का मिलान संभव नहीं है। *: अनंतिम

1-जनवरी, फरवरी 2021 के दौरान ओआईएल रिफाइनरियों द्वारा पेट्रोलियम उत्पादों का उत्पादन 19135.38 टीएमटी था जो मासिक लक्ष्य से 5.97 कम है तथा फरवरी 2020 की तुलना में 10.74 प्रतिशत कम था। अप्रैल-फरवरी 2020 के दौरान रिफाइनरियों द्वारा पेट्रोलियम उत्पादों का संचयी उत्पादन 206828.44 टीएमटी रहा। जो पिछले वर्ष के इसी अवधि के दौरान हुए संचयी लक्ष्य और उत्पादन से क्रमशः 10.88 फीसदी और 12.24 फीसदी कम है।

2-फरवरी, 2021 के दौरान फ्रैक्शीनेटर्स द्वारा पेट्रोलियम उत्पादों का उत्पादन 303.64 टीएमटी था जो मासिक लक्ष्य से 1.77 प्रतिशत अधिक लेकिन फरवरी, 2020 की तुलना में  20.96 प्रतिशत कम था। अप्रैल- फरवरी 2020 -21 के दौरान  फ्रैक्शीनेटर्स  द्वारा पेट्रोलियम उत्पादों का संचयी उत्पादन 3854.59 टीएमटी रहा। जो पिछले वर्ष के इसी अवधि के दौरान हुए संचयी लक्ष्य और उत्पादन  से क्रमशः 8.09 फीसदी और 11.79 प्रतिशत कम है।

अनुलग्नक I देखने के लिए यहां क्लिक करें

अनुलग्नक II देखने के लिए यहां क्लिक करें

अनुलग्नक III देखने के लिए यहां क्लिक करें

अनुलग्नक IV देखने के लिए यहां क्लिक करें

अनुलग्नक V देखने के लिए यहां क्लिक करें

******

एमजी /एएम/ केजे



(Release ID: 1706874) Visitor Counter : 193


Read this release in: English