गृह मंत्रालय

केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित अमृत महोत्सव का शुभारंभ करने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया


“गाँधी जी की 1930 की ‘दांडी यात्रा’ ने स्वाधीनता संग्राम को बल दिया था तो आज मोदी जी के नेतृत्व में 2021 की यह पदयात्रा आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को ऊर्जा देगी”

“आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की पूर्ति गाँधी जी के स्वदेशी अभियान व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के वोकल फॉर लोकल में ही समाहित”

“मोदी जी ने बार बार कहा है कि आने वाला समय भारत का है, परन्तु यह तभी सम्भव है जब हम अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कार्य करें”

“मेरा मानना है कि स्वदेशी वस्तुएं विशेषकर खादी हमें अपनी संस्कृति, संस्कार व जड़ों से जुड़े रहने में अहम भूमिका निभाती हैं”

 “मोदी जी द्वारा स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के शुभारंभ पर आइए हम सभी भारत में बनी वस्तुओं के उपयोग का प्रण लें और देश को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएं”

“प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के वोकल फॉर लोकल आवाहन पर मैंने भी निकट के खादी भंडार से एक अंगवस्त्र और डायरी खरीदी”

“मैं देशवासियों से अपील करता हूँ कि आप भी मोदी जी की इस अपील में सहभागी बनें व अपने आस-पास से खरीदी स्वदेशी वस्तु को वोकल फॉर लोकल के साथ साझा करें”

Posted On: 12 MAR 2021 4:22PM by PIB Delhi

केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित अमृत महोत्सव का शुभारंभ करने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया है। अपने ट्वीट्स में श्री अमित शाह ने कहा कि गाँधी जी की 1930 की दांडी यात्राने स्वाधीनता संग्राम को बल दिया था तो आज मोदी जी के नेतृत्व में 2021 की यह पदयात्रा आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को ऊर्जा देगी

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की पूर्ति गाँधी जी के स्वदेशी अभियान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के वोकल फॉर लोकल में ही समाहित है। मोदी जी ने बार बार कहा है कि आने वाला समय भारत का है, परन्तु यह तभी सम्भव है जब हम अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कार्य करें

श्री अमित शाह ने कहा कि मेरा मानना है कि स्वदेशी वस्तुएं विशेषकर खादी हमें अपनी संस्कृति, संस्कार जड़ों से जुड़े रहने में अहम भूमिका निभाती हैं। मोदी जी द्वारा स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के शुभारंभ पर आइए हम सभी भारत में बनी वस्तुओं के उपयोग का प्रण लें और देश को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएं

केन्द्रीय गृह मंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के वोकल फॉर लोकल आवाहन पर मैंने भी निकट के खादी भंडार से एक अंगवस्त्र और डायरी खरीदी। मैं देशवासियों से अपील करता हूँ कि आप भी मोदी जी की इस अपील में सहभागी बनें अपने आस-पास से खरीदी स्वदेशी वस्तु को वोकल फॉर लोकल के साथ साझा करें

 

 

***

एनडब्ल्यू/आरके/पीके/एडी



(Release ID: 1704364) Visitor Counter : 239