पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय

जनवरी 2021 में कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस के उत्पादन की मासिक रिपोर्ट

Posted On: 19 FEB 2021 6:01PM by PIB Delhi

1- कच्चे तेल का उत्पादन

जनवरी 2021 में कच्चे तेल का उत्पादन 2572.69 टीएमटी (हजार मीट्रिक टन) का हुआ, जो तय मासिक लक्ष् से 7.95 % कम है और पिछले वर्ष की समान अवधि (जनवरी, 2019 ) में हुए उत्पादन के मुकाबले 4.60  फीसदी कम है। अप्रैलजनवरी, 2020-21 के दौरान कच्चे तेल का कुल उत्पादन 25554.85 टीएमटी का हुआ, जो तय लक्ष् से 5.54 फीसदी कम है और पिछले वर्ष की समान अवधि में हुए उत्पादन के मुकाबले 5.61 फीसदी कम है। ईकाई-वार और राज्य-वार कच्चे तेल का उत्पादन अनुलग्नक-I में दर्शाया गया है। जनवरी, 2021 में कच्चे तेल का ईकाई-वार उत्पादन और पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले अप्रैल- जनवरी 2020-2021 में इसके कुल उत्पादन को तालिका-1 में दर्शाया गया है।

तालिका-1: कच्चे तेल का उत्पादन (टीएमटी में)

तेल कंपनी

लक्ष्य

जनवरी (माह)

अप्रैल- जनवरी (संचयी)

2020-21 (अप्रैल- मार्च)

2020-21

2019-20

पिछले वर्ष की तुलना में परिवर्तन (प्रतिशत में)

2020-21

2019-20

पिछले वर्ष की तुलना में परिवर्तन (प्रतिशत में)

लक्ष्य

उत्पादन*

उत्पादन

लक्ष्य

उत्पादन*

उत्पादन

ओएनसीजी

20931.68

1775.73

1715.74

1788.92

95.91

17583.67

16924.83

17175.88

98.54

ओआईएल

3121.00

269.34

242.58

257.55

94.19

2603.53

2469.27

2612.29

94.53

पीएससी फील्ड्स

8265.00

749.92

614.37

650.30

94.48

6867.57

6160.75

7284.16

84.58

कुल

32317.68

2794.99

2572.69

2696.77

95.40

27054.77

25554.85

27072.34

94.39

2. पूर्णांक करने के कारण कुल मात्रा का मिलान संभव नहीं है। *: अनंतिम

ग्राफ-1 कच्चे तेल का मासिक उत्पादन

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001UFQG.png

यूनिटवार उत्पादन का ब्यौरा और उत्पादन में कमी के कारणों का उल्लेख नीचे किया गया है:

1- जनवरी, 2021 में ओएनजीसी ने नामजद ब्लॉक में 1715.74 टीएमटी कच्चे तेल का उत्पादन किया जो मासिक लक्ष् से  3.38  प्रतिशत कम है और जनवरी, 2020 में हुए उत्पादन की तुलना 4.09 फीसदी कम है। अप्रैल-जनवरी, 2020-21 के दौरान ओएनजीसी द्वारा कुल कच्चे तेल का उत्पादन 16924.83  टीएमटी था, जो कि लक्ष्य से 3.75 % कम है औऱ पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान अवधि और उत्पाद के लिए लक्ष्य की तुलना में और 1.46 % कम है। उत्पादन में कमी के कारण निम्नानुसार हैं:

  1. कोविड-19 के निहितार्थ के कारण ईएसपी की उपलब्धता नहीं होने के कारण रत्ना क्षेत्र में नए कुओं से उत्पादन की योजना प्रभावित हुई है।
  2. वर्तमान में रिग्स को अच्छी तरह से दो प्लेटफार्मों पर तैनात किया गया है और कुओं को ईएसपी के साथ पूरा किया जा रहा है।
  3. कोविड के कारण नए प्लेटफार्मों की स्थापना में देरी के कारण प्रभावित क्लस्टर -8 विकास परियोजना के तहत नए कुओं की योजना बनाई गई है।

2- आईओएल का जनवरी 2021 के दौरान कच्चे तेल का उत्पादन 242.58 टीएमटी था जो मासिक लक्ष्य से 9.94 प्रतिशत तथा जनवरी 2020 की तुलना में  5.81 प्रतिशत कम रहा। अप्रैल- जनवरी 2020-21 के दौरान ओआईएल का कच्चे तेल का संचयी उत्पादन 2469.27 टीएमटी था। जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान के संचयी लक्ष्य और उत्पादन से क्रमशः 5.16%  और 5.47 कम है। उत्पादन में कमी के कारण निम्नलिखित हैं:

  • कुओं, ड्रिलिंग कुओं और पुराने कुओं पर काम बंद होने से नियोजित योगदान से कम।
  • स्थानीय लोगों और संघों आदि द्वारा बंद, हड़ताल, विरोध / आंदोलन आदि के के कारण बंद या नाकेबंदी।

3- निजी/ संयुक्त उपक्रम की सार्वजनिक क्षेत्र कंपनियों द्वारा जनवरी 2021 के दौरान कच्चे तेल का उत्पादन 614.37 टीएमटी रहा। जो मासिक लक्ष्य से 18.08 प्रतिशत और जनवरी 2020  की तुलना में 5.52 प्रतिशत कम था। इन कंपनियों का संचयी कच्चा तेल उत्पादन अप्रैल- जनवरी 2020 के दौरान 6160.75 टीएमटी था। जो अवधि के तय लक्ष्य से  10.29 फीसदी कम हैं और पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान संचयी लक्ष्य और उत्पादन से क्रमशः 15.42 प्रतिशत कम है। उत्पादन में कमी के कारण निम्नलिखित हैं:

  • आरजे -ओएन- 90/1 (सीईआईएल): (1) मंगला- हाइड्रोलिक सबमर्सिबल पंप में खराबी की वजह से उत्पादन में कमी। भाग्यम और ऐश्वर्या क्षेत्र में में पॉलीमार इंजेक्शन की देरी। एबीएच में स्टेज -2 कुओं के हुक-अप में देरी। सैटेलाइट क्षेत्रों के कुछ कुओं में प्रवाह रूका हुआ है। तुकाराम, काम -1 और जीएसवी कंडेनसेट की अच्छी और सतही सुविधा की परियोजना अनुसूची, कोविड-19 से प्रभावित है।
  • आरएवीवीए (केयर्न एनर्जी इंडिया लिमिटेड): निर्माता कुओं से उत्पादन में गिरावट।
  • बी -80 (हिंदुस्तान ऑयल एक्सप्लोरेशन कंपनी लिमिटेड): कोविड के कारण यहां विकास गतिविधियों के पूरा होने में देरी के कारण बी 80 क्षेत्र से उत्पादन शुरू नहीं हुआ है।
  • सीबी-ओएनएन-2003/1 (सन पेट्रोकेमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड।): कोविड-19 से पैदा हुए हालातों और उपभोक्ताओं द्वारा कच्चे तेल की कम मांग की वजह से नए कुओं की ड्रिलिंग में देरी।

2- प्राकृतिक गैस का उत्पादन

जनवरी, 2021 में प्राकृतिक गैस का उत्पादन 2550.62 एमएमएससीएम (मिलियन स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर) का हुआ, जो इस महीने के लिए तय लक्ष् के मुकाबले 19.20 फीसदी कम है और जनवरी, 2020 में हुए वास्तविक उत्पादन की तुलना में 2.21 फीसदी कम है। अप्रैल-जनवरी, 2020-21 के दौरान प्राकृतिक गैस का कुल उत्पादन 23679.54  एमएमएससीएम था, जो इस अवधि के लिए तय लक्ष् से 14.05 फीसदी कम है और पिछले वर्ष की समान अवधि में हुए कुल उत्पादन के मुकाबले 10.40 फीसदी कम है। इकाई-वार और राज्य-वार कच्चे तेल का उत्पादन अनुलग्नक-II में दर्शाया गया है। जनवरी, 2021 में प्राकृतिक गैस का इकाई-वार उत्पादन और पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले अप्रैल-जनवरी, 2020-21 में इसके कुल उत्पादन को तालिका-2 में और महीने के अनुसार ग्राफ-2 में दर्शाया गया है।

तालिका -2: कच्चे तेल का उत्पादन (टीएमटी में)

तेल कंपनी

लक्ष्य

जनवरी (माह)

अप्रैल- जनवरी (संचयी)

2020-21 (अप्रैल- मार्च)

2020-21

2019-20

पिछले वर्ष की तुलना में परिवर्तन

(प्रतिशत में)

2020-21

2019-20

पिछले वर्ष की तुलना में परिवर्तन

(प्रतिशत में)

लक्ष्

उत्पादन*

उत्पादन

लक्ष्

उत्पादन*

उत्पादन

ओएनजीसी

20931.68

1775.73

1715.74

1788.92

95.91

17583.67

16924.83

17175.88

98.54

ओआईएल

3121.00

269.34

242.58

257.55

94.19

2603.53

2469.27

2612.29

94.53

पीएससी फील्ड्स

8265.00

749.92

614.37

650.30

94.48

6867.57

6160.75

7284.16

84.58

कुल

32317.68

2794.99

2572.69

2696.77

95.40

27054.77

25554.85

27072.34

94.39

नोट: 1- पूर्णांक करने के कारण कुल मात्रा का मिलान संभव नहीं है। *: अनंतिम

ग्राफ-2: प्राकृतिक गैस का मासिक उत्पादन

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002IK04.png

1- जनवरी, 2021 में ओएनजीसी ने 1865.68 एमएमएससीएम प्राकृतिक गैस का उत्पादन किया जो जनवरी 2020 की तुलना में  9.02 प्रतिशत और लक्ष्य से 9.10 प्रतिशत कम है। अप्रैल- जनवरी 2020 - 21 के दौरान ओएनजीसी ने कुल मिलाकर 18410.0 एमएमएससीएम प्राकृतिक गैस का उत्पादन किया जो तय लक्ष् से 8.32 प्रतिशत कम है, और साथ ही पिछले वर्ष की समान अवधि में हुए उत्पादन की तुलना में भी 7.81 प्रतिशत कम है। उत्पादन में कमी के कारण निम्नलिखित हैं:

  • एमओपीयू में देरी के कारण डब्ल्यूओ 16 क्लस्टर से कम गैस उत्पादन।
  • कुछ जलाशय से संबंधित मुद्दों के कारण  ईओए में वसिष्ठ / एस 1 कुओं से नियोजित उत्पादन से कम।

2- जनवरी 2021 के दौरान ओआईएल द्वारा प्राकृतिक गैस का उत्पादन 211.94 एमएमएससीएम रहा जो जनवरी 2020 की तुलना में  1.66 प्रतिशत अधिक लेकिन मासिक लक्ष्य की तुलना में  16.98 प्रतिशत कम है। अप्रैल- जनवरी 2020-21 के दौरान ओआईएल का संचयी प्राकृतिक गैस उत्पादन 2081.76 एमएमएससीएम था। जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान संचयी लक्ष्य और उत्पादन से क्रमशः 7.97 % और 7.72 प्रतिशत कम है। उत्पादन में कमी के कारण निम्नलिखित हैं:

  • प्रमुख ग्राहकों द्वारा गैस की कम मांग।
  • बागवान ब्लॉटआउट के बाद स्थानीय लोगों और संघों आदि द्वारा हड़ताल, विरोध / आंदोलन आदि के बाद बंद / नाकेबंदी।

3- निजी/ संयुक्त उपक्रम द्वारा जनवरी 2021 के दौरान प्राकृतिक गैस का उत्पादन  473.0 एमएमएससीएम था जो जनवरी 2020 की तुलना में 36.14 प्रतिशत से अधिक था लेकिन मासिक लक्ष्य से  44.41 प्रतिशत कम था। निजी कंपनियों/ संयुक्त उपक्रमों का संचयी कच्चा तेल उत्पादन अप्रैल-जनवरी 2020-21 के दौरान 3187.77 एमएमएससीएम था। जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान संचयी लक्ष्य और उत्पादन से क्रमशः 38.79 प्रतिशत और 24.13 प्रतिशत कम है। उत्पादन में कमी के कारण निम्नलिखित हैं:

  • केजी-डीब्ल्यूएन-98/3 (आरआईएल):  कोविड 19 महामारी के कारण आर-सीरीज डी -34 उत्पादन शुरू होने में देरी हुई।
  • आरजे-ऑन/6 (एफईएल):उपभोक्ताओं द्वारा कम गैस की मांग
  • केजी- डीडब्ल्यूएन- 98/2 (यू-3बी): यू -3 बी कुएं से कम गैस का उत्पादन और यू1- क्षेत्र के कुओं के चालू होने में देरी हो रही है।
  • केजी-ओएसएन 2001 / 3 (तेल एवं प्राकृतिक गैस कार्पोरेशन): डी-7 से उत्पादन शुरू नहीं किया गया था।
  • रानीगंज पूर्व (ईएसएसएआर): सीमित बिक्री बंद होने के कारण उत्पादन घट गया है।

3-कच्चा तेल प्रसंस्कृत (प्रसंस्कृत कच्चे तेल की दृष्टि से)

जनवरी 2021 में कच्चा तेल प्रसंस्कृत में उत्पादन   21809.0  टीएमटी का हुआ जो जनवरी 2020 की तुलना में 0.6 फीसदी ज्यादा था और इस महीने के लिए तय लक्ष् के मुकाबले 2.81  फीसदी कम है। अप्रैल- जनवरी, 2020 -21  के दौरान कुल संचयी उत्पादन 182170.49 टीएमटी का हुआ, जो इस अवधि के लिए तय लक्ष् से 13.21 प्रतिशत कम है, और साथ ही पिछले वर्ष की समान अवधि में हुए कुल उत्पादन के मुकाबले  14.10 प्रतिशत कम है। रिफाइनरी-वार उत्पादन विवरण अनुलग्नक-III और अनुलग्नक -IV में दर्शाया गया है। जनवरी, 2021 में में रिफाइनरियों में कंपनी-वार उत्पादन और पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले अप्रैल -जनवरी, 2020- 21 में इसके कुल उत्पादन को तालिका 3 और महीने के अनुसार ग्राफ-3 में दर्शाया गया है।

तालिका 3: कच्चा तेल प्रसंस्कृत (प्रसंस्कृत कच्चे तेल की दृष्टि से) (टीएमटी)

 

तेल कंपनी

लक्ष्य

जनवरी (माह)

अप्रैल - जनवरी (संचयी)

2020-21 (अप्रैल- मार्च)

2020-21

2019-20

पिछले वर्ष की तुलना में परिवर्तन

 

(प्रतिशत में)

2020-21

2019-20

पिछले वर्ष की तुलना में परिवर्तन

 

(प्रतिशत में)

लक्ष्य

उत्पादन*

उत्पादन

लक्ष्य

उत्पादन*

उत्पादन

सीपीएसई

147377.43

13532.13

13204.07

12393.11

106.54

122870.38

102932.70

120285.43

85.57

आईओसीएल

72400.04

6517.69

6278.12

5642.57

111.26

60587.14

51036.68

57959.01

88.06

बीपीसीएल

33000.00

2850.00

2893.31

2826.33

102.37

27600.00

20788.42

26166.09

79.45

एचपीसीएल

16999.28

1570.56

1438.94

1510.90

95.24

14641.48

13464.64

14150.26

95.15

सीपीसीएल

10290.00

920.00

917.46

946.86

96.90

8530.00

6521.75

8572.12

76.08

एनआरएल

2549.86

218.27

248.84

151.52

164.23

2134.44

2239.35

1911.00

117.18

एमआरपीएल

12074.42

1450.00

1419.84

1305.84

108.73

9324.42

8815.80

11452.22

76.98

ओएनजीसी

63.83

5.61

7.56

9.10

83.10

52.90

66.06

74.75

88.38

संयुक् उद्यम (जेवी)

14772.00

1428.00

1495.73

1807.39

82.76

12031.00

14019.61

16776.48

83.57

बीओआरएल

7800.00

660.00

694.44

706.46

98.30

6520.00

4986.03

6527.48

76.39

एचएमईएल

6972.00

768.00

801.29

1100.93

72.78

5511.00

9033.58

10249.00

88.14

निजी

89515.16

7478.69

7109.20

7478.69

95.06

75002.17

65218.19

75002.17

86.96

आरआईएल

68894.99

5726.64

5564.40

5726.64

97.17

57702.27

51174.65

57702.27

88.69

एनईएल

20620.18

1752.05

1544.80

1752.05

88.17

17299.90

14043.54

17299.90

81.18

कुल

251664.61

22438.82

21809.00

21679.18

100.60

209903.55

182170.49

212064.08

85.90

नोट: 2. पूर्णांक करने के कारण कुल मात्रा का मिलान संभव नहीं है। *: अनंतिम

तालिका 3: कच्चा तेल प्रसंस्कृत में मासिक उत्पादनhttps://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0030N2H.png

3.1 जनवरी, 2021 के दौरान सीपीएसई रिफाइनरियों का उत्पादन 13204.07 टीएमटी था जो जनवरी 2019 की तुलना में 6.54 प्रतिशत अधिक था लेकिन मासिक लक्ष्य से 2.42 प्रतिशत कम था। अप्रैल- जनवरी, 2020- 21 के दौरान सीपीएसई का संचयी उत्पादन 102932.70 टीएमटी रहा। जो पिछले वर्ष के इसी अवधि के दौरान हुए संचयी लक्ष्य और उत्पादन से क्रमशः16.23 प्रतिशत और 14.43 प्रतिशत कम है। उत्पादन में कमी के कारण निम्नानुसार हैं:

  • आईओसीएल- कोयाली: कोविड प्रभाव के कारण कम उत्पाद की मांग की वजह से क्रूड संसाधित प्रभावित।
  • आईओसीएल के- डिगबोई: विलंबित कोकर यूनिट (डीसीयू) से अनियोजित विघटन के कारण कम क्रूड उत्पादन हुआ।
  • आईओसीएल- पानीपत: उत्प्रेरक बदलाव और कम एचएसडी की मांग के कारण डीजल हाइड्रोडेसुल्फिशिएशन (डीएचडीएस) बंद होने के कारण क्रूड उत्पादन कम हुआ।
  • आईओसीएल- पारादीपकच्चे तेल की कम मांग और वैक्यूम गैस ऑयल (वीजीओ) स्टॉक के कारण कच्चे माल का उत्पादन कम
  • एचपीसीएल-विशाखापत्तनम: माध्यमिक इकाइयों निरंतर योजनाबद्ध तरीके से बंद होने के कारण कम उत्पादन।

3.2 संयुक्त उपक्रम रिफाइनरियों में जनवरी 2021 के दौरान के कच्चा तेल प्रसंस्कृत का उत्पादन 1495.73 टीएमटी था जो मासिक लक्ष्य से  4.74 प्रतिशत अधिक था लेकिन जनवरी 2020 की तुलना में  17.24 प्रतिशत कम था। अप्रैल-जनवरी 2020 -21 के दौरान कच्चे तेल का संचयी उत्पादन 14019.61 टीएमटी रहा। जो संचयी लक्ष्य से 16.53 अधिक था लेकिन पिछले वर्ष के इसी अवधि के दौरान हुए उत्पादन से 16.43 प्रतिशत कम है।

3.3 निजी रिफाइनरियों में जनवरी 2021 के दौरान 7109.20 टीएमटी उत्पादन हुआ। जो जनवरी 2019 की तुलना में 4.94 प्रतिशत कम है। अप्रैल-जनवरी 2019-20 के दौरान निजी रिफाइनरियों का संचयी उत्पादन 65218.19 टीएमटी था। जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के सकल लक्ष्य से 13.04 प्रतिशत कम है।

4- पेट्रोलियम उत्पादों का उत्पादन

जनवरी 2021 में पेट्रोलियम उत्पादों का उत्पादन  22173.16 टीएमटी का हुआ जो इस महीने के लिए तय लक्ष् के मुकाबले 4.78  फीसदी कम है और जनवरी, 2020 में हुए उत्पादन की तुलना में  2.55 प्रतिशत कम है। अप्रैल- नवंबर, 2020 के दौरान कुल संचयी उत्पादन 191244.01  टीएमटी का हुआ, जो इस अवधि के लिए तय लक्ष् से 11.31  प्रतिशत कम है, और साथ ही पिछले वर्ष की समान अवधि में हुए कुल उत्पादन के मुकाबले 12.36 प्रतिशत कम है। इकाई-वार उत्पादन अनुलग्नक-V में दर्शाया गया है। जनवरी, 2021 में में रिफाइनरियों में कंपनी-वार उत्पादन और पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले अप्रैल- जनवरी 2020-21 में इसके कुल उत्पादन को तालिका 4 और महीने के अनुसार ग्राफ-4 में दर्शाया गया है।

ग्राफ 4: पेट्रोलियम उत्पादों का मासिक रिफाइनरी उत्पादन

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0049T6R.png

तालिका 4: पेट्रोलियम उत्पादों का उत्पादन (टीएमटी)

तेल कंपनी

लक्ष्य

जनवरी (माह)

अप्रैल, 2020- जनवरी 2021 (संचयी)

2020-21 (अप्रैल- मार्च)

2020-21

2019-20

पिछले वर्ष की तुलना में परिवर्तन

(प्रतिशत में)

2020-21

2019-20

पिछले वर्ष की तुलना में परिवर्तन

(प्रतिशत में)

लक्ष्

उत्पादन*

उत्पादन

लक्ष्

उत्पादन*

उत्पादन

सीपीएसई

138753.95

12662.75

12536.37

11777.85

106.44

115673.58

97481.04

113564.34

85.84

आईओसीएल

68760.50

6183.40

6126.82

5494.48

111.51

57510.90

49048.49

55278.26

88.73

बीपीसीएल

31319.00

2695.00

2684.05

2762.61

97.16

26200.00

19835.98

24996.52

79.35

एचपीसीएल

15914.53

1462.24

1420.09

1366.29

103.94

13702.28

12580.33

13150.01

95.67

सीपीसीएल

9527.02

855.28

825.11

863.87

95.51

7890.10

5955.69

7847.31

75.89

एनआरएल

2554.46

220.10

252.95

130.83

193.34

2132.64

2267.67

1833.03

123.71

एमआरपीएल

10618.44

1241.46

1220.14

1152.48

105.87

8187.93

7729.59

10390.40

74.39

 

ओएनजीसी

60.00

5.27

7.21

7.29

98.96

49.73

63.29

68.81

91.98

संयुक् उद्यम (जेवी)

13590.40

1318.48

1378.92

1684.08

81.88

11058.56

13002.12

15674.19

82.95

बीओआरएल

6958.40

588.48

598.49

645.25

92.75

5816.56

4368.42

5958.81

73.31

एचएमईएल

6632.00

730.00

780.43

1038.83

75.13

5242.00

8633.70

9715.38

88.87

निजी

102154.50

8897.23

7907.34

8897.23

88.87

84993.43

77209.90

84993.43

90.84

आरआईएल

82374.12

7158.33

6429.86

7158.33

89.82

68393.99

63602.59

68393.99

92.99

एनईएल

19780.38

1738.90

1477.48

1738.90

84.97

16599.45

13607.31

16599.45

81.97

कुल रिफाइनरी

254498.86

22878.46

21822.63

22359.16

97.60

211725.57

187693.06

214231.96

87.61

फ्रैक्शीनेटर्स

4523.28

407.98

350.53

394.24

88.91

3895.58

3550.95

3985.80

89.09

कुल

259022.13

23286.44

22173.16

22753.40

97.45

215621.15

191244.01

218217.76

87.64

नोट: 1- पूर्णांक करने के कारण कुल मात्रा का मिलान संभव नहीं है। *: अनंतिम

1-जनवरी, 2021 के दौरान ओआईएल रिफाइनरियों द्वारा पेट्रोलियम उत्पादों का उत्पादन 21822.63 टीएमटी था जो मासिक लक्ष्य से 4.61 कम है तथा जनवरी 2020 की तुलना में 2.40  प्रतिशत कम था। अप्रैल-नवंबर 2020 के दौरान ओआईएल रिफाइनरियों द्वारा पेट्रोलियम उत्पादों का संचयी उत्पादन 187693.06 टीएमटी रहा। जो पिछले वर्ष के इसी अवधि के दौरान हुए संचयी लक्ष्य और उत्पादन से क्रमशः 11.35 फीसदी और 12.39 फीसदी कम है।

2- जनवरी, 2021 के दौरान फ्रैक्शीनेटर्स द्वारा पेट्रोलियम उत्पादों का उत्पादन 350.53 टीएमटी था जो मासिक लक्ष्य से 14.08 प्रतिशत तथा जनवरी, 2020 की तुलना में  11.09 प्रतिशत कम था। अप्रैल- जनवरी 2020 -21 के दौरान  फ्रैक्शीनेटर्स  द्वारा पेट्रोलियम उत्पादों का संचयी उत्पादन 3550.95 टीएमटी रहा। जो पिछले वर्ष के इसी अवधि के दौरान हुए संचयी लक्ष्य और उत्पादन  से क्रमशः   8.85 फीसीद और 10.91 प्रतिशत कम है।

अनुलग्नक I देखने के लिए यहां क्लिक करें

अनुलग्नक II देखने के लिए यहां क्लिक करें

अनुलग्नक III देखने के लिए यहां क्लिक करें

अनुलग्नक IV देखने के लिए यहां क्लिक करें

अनुलग्नक V देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

एमजी /एएम/ केजे


(Release ID: 1699826) Visitor Counter : 194


Read this release in: English , Manipuri