सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय

जनवरी2021 महीने के लिए ग्रामीण, शहरी और संयुक्त श्रेणी के लिए आधार 2012 = 100 पर उपभोक्ता मूल्य सूचकांक संख्याएं

Posted On: 12 FEB 2021 5:30PM by PIB Delhi

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्‍यम से नवंबर 2021 (अनंतिम) महीने के लिए ग्रामीण, शहरी और संयुक्‍त रूप से आधार 2012=100 पर चयनित उप-समूहों/समूहों के लिए उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक(सीएफपीआई) में उतार-चढ़ाव को जारी कर रहा है। अखिल भारतीय और सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के लिए उप-समूह और समूह के लिए सीपीआई भी जारी किए जा रहे हैं।

2. मूल्य डेटा आमतौर पर चयनित 1,114 शहरी बाजारों और चयनित 1,181 गांवों से सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के एक साप्ताहिक रोस्टर पर एनएसओ के फील्ड ऑपरेशन डिवीजन के फील्ड कर्मचारियों द्वारा व्यक्तिगत दौरे के जरिये एकत्रित किया जाता है। जनवरी, 2021 माह के दौरान एनएसओ ने 99.4 फीसदी गांवों और 98.5 फीसदी शहरों से उन वस्‍तुओं के मूल्‍य एकत्रित किए जबकि बाजार के लिहाज से कीमतें संख्या 88.3 फीसदी ग्रामीण और 92.3 फीसदी शहरी दर्ज की गई थी।

3. सामान्य सूचकांक और सीएफपीआई पर आधारित अखिल भारतीय मुद्रास्फीति की दर (बिंदुवार आधार पर यानी पिछले साल के इसी महीने में, यानी,जनवरी 2020से जनवरी 2021की तुलना) इस प्रकार है:

सीपीआई (सामान्य) और सीएफपीआई पर आधारित अखिल भारतीय मुद्रास्फीति दरें (% में)

सूचकांक

जनवरी 2021 (अनंतिम)

दिसंबर 2020 (अंतिम)

ग्रामीण

शहरी

संयुक्त

ग्रामीण

शहरी

संयुक्त

सीपीआई (सामान्‍य)

3.23

5.06

4.06

4.07

5.19

4.59

सीएफपीआई

1.11

3.36

1.89

3.11

4.08

3.41

नोट: प्रोविजनल यानी अनंतिम, फाइनल यानी अंतिम

4. सामान्य सूचकांक और सीएफपीआई में मासिक बदलाव की जानकारी नीचे दी जा रही हैं:

दिसंबर 2020 की तुलना में जनवरी 2021के दौरान अखिल भारतीय सीपीआई (सामान्य) और सीएफपीआई में मासिक बदलाव (%):

सूचकांक

ग्रामीण

शहरी

संयुक्त

सूचकांक मूल्य

% बदलाव

सूचकांक मूल्य

% बदलाव

सूचकांक मूल्य

% बदलाव

जनवरी 21

दिसंबर 20

जनवरी 21

दिसंबर 20

जनवरी 21

दिसंबर 20

सीपीआई (सामान्य)

156.8

158.5

-1.07

155.7

156.0

-0.19

156.3

157.3

-0.64

सीएफपीआई

154.5

159.1

-2.89

159.8

163.4

-2.20

156.3

160.6

-2.68

 

 

 

नोट: जनवरी 2021के आंकड़े अनंतिम हैं।

5. मूल्य डेटा वेब पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होते हैं, जिसकी निगरानी राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा की जाती है।

फरवरी 2021के लिए सूचकांक जारी करने की अगली तारीख 12 मार्च 2021 (मंगलवार) निर्धारित की गई है।

 

कीमतों में उतार-चढ़ाव से संबंधित विस्तृत विवरण जानने के लिए अंग्रेजी के अनुलग्नकयहां देखें

**********

एमजी/एएम/केजे


(Release ID: 1697574) Visitor Counter : 285


Read this release in: English , Manipuri