आयुष

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई)- 2021 की तैयारी, सामान्य योग प्रोटोकॉल पर एक उच्च गुणवत्ता वाले ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ आरम्भ हुई

Posted On: 04 FEB 2021 5:31PM by PIB Delhi

आयुष मंत्रालय (एमओए), भारत और विदेश दोनों में योग के अभ्यास को बढावा देने और अपनी जीवन शैली में योग को अपनाने के लिए मदद देने के लिए कई कदम उठा रहा है। ऐसा ही एक कदम है कॉमन योग प्रोटोकॉल (सीवाईपी) प्रशिक्षण कार्यक्रम अर्थात, सामान्य योग प्रोटोकॉल। सीवाईपी, कई मायनों में, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की आत्मा है, क्योंकि यह उन लाखों लोगों के बीच सामंजस्य स्थापित करता है, जो अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवलोकन में शामिल होते हैं।

सामान्य योग प्रोटोकॉल प्रमुख योग गुरुओं और विशेषज्ञों के एक दल द्वारा विकसित किया गया था, जिसमें आम जनता के शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए सुरक्षित अभ्यास शामिल हैं। यह दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय योग कार्यक्रमों में से एक है और हर साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) पर व्यापक रूप से किया जाता है। इस कार्यक्रम का प्रारूप अधिकांश लोगों द्वारा आसानी से अपनाने योग्य बनाया गया है, चाहे उनकी उम्र और लिंग कुछ भी हो। इस आयोजन में शामिल योग अभ्यासों को सरल प्रशिक्षण सत्रों और ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से सीखा जा सकता है। माननीय प्रधानमंत्री हर साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दौरान सामान्य योग प्रोटोकॉल के तहत योग अभ्यास करने के लिए देश का नेतृत्व करते हैं।

आयुष मंत्रालय (एमओए), भारत सरकार (जीओआई) ने मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (एमडीएनआईवाई) के साथ मिलकर सामान्य योग प्रोटोकॉल (सीवाईपी) - योगा प्रशंसा कार्यक्रम (वाईएपी) का आयोजन किया है, जिसका उद्देश्य है स्वास्थ्य और कल्याण के सुधार के लिए, राष्ट्रीय स्तर पर, आम जनता के बीच, योग के ज्ञान और अभ्यास को बढ़ावा देना और प्रसारित करना।

कार्यक्रम के उद्देश्यों में निम्नलिखित बातें शामिल हैं -

जन समुदाय के बीच योग के ज्ञान और कौशल को फैलाने के लिए।

योग के माध्यम से स्वास्थ्य लाभों के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए।

आम लोगों के लिए सामान्य योग प्रोटोकॉल (सीवाईपी) के बुनियादी कल्याण सिद्धांतों और प्रथाओं को प्रस्तुत करना।

योग के माध्यम से सकारात्मक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए।

समग्र स्वास्थ्य के दृष्टिकोण के रूप में निवारक प्रथाओं के लिए योग का प्रचार करने के लिए।

सामान्य योग प्रोटोकॉल (सीवाईपी) - सामान्य योग प्रोटोकॉल के वालंटियर प्रशिक्षण में चार स्तर शामिल होंगे, जिसकी कुल अवधि 36 घंटे होगी। उनका विवरण नीचे दिया गया है -

 

स्तर

अभ्यास

दिन

घंटे

1.

योग प्रशंसा कार्यक्रम

4 दिन

3 घंटे (45 मिनट प्रतिदिन)

2.

सीवाईपीयोग परिचय कार्यक्रम

12 दिन

18 घंटे (1.5 घंटे प्रतिदिन)

3.

सीवाईपी - (योग साधना)

6 दिन

9 घंटे (1.5 घंटे प्रतिदिन)

4.

सीवाईपी - स्व-अभ्यास, निर्धारण और प्रमाणन

2 दिन

 6 घंटे

 

कुल योग (सीवाईपी वॉलंटियर प्रशिक्षण पाठ्यक्रम)

24 दिन

36 घंटे

 

सामान्य योग प्रोटोकॉल (सीवाईपी) - योग प्रशंसा कार्यक्रम (वाईएपी) हर महीने की पहली तारीख को सुबह सात बजे से शुरू होगा। यह कार्यक्रम फरवरी, 2021 से शुरू होगा और जून 2021 तक जारी रहेगा। इसमें भाग लेने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा, लेकिन स्वयंसेवक प्रमाणीकरण के लिए नाम मात्र शुल्क के 250 रुपये वाईसीबी द्वारा लिये जायेंगे। इस कार्यक्रम को एमडीएनआईवाई, आयुष मंत्रालय, एनआईएन और सीसीआरवाईएन पर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर सजीव प्रसारित किया जाएगा, और प्रशिक्षण, अंग्रेजी और हिंदी माध्यम से प्रदान किया जायेगा।

****

एमजी/एएम/एमकेएस/एसएस


(Release ID: 1695368) Visitor Counter : 248


Read this release in: English , Urdu