रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय

केन्द्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री ने फेगमिल से 12.51 करोड़ रुपये का लाभांश प्राप्त किया


एफसीआई अरावली जिप्सम एंड मिनरल्स लिमिटेड (एक मिनीरत्न-II कम्पनी) द्वारा लाभांश के भुगतान का 16वां वर्ष है

Posted On: 28 JAN 2021 6:15PM by PIB Delhi

केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री डी.वी. सदानंद गौड़ा ने आज एफसीआई अरावली जिप्सम एंड मिनरल्स इंडिया लिमिटेड (फेगमिल) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) ब्रिगेडियर अमर सिंह राठौर से वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 12 करोड़ 51 लाख रुपये का लाभांशप्राप्त किया। इस अवसर पर सचिव (उर्वरक) श्री राजेश कुमार चतुर्वेदी भी उपस्थित थे।

 

श्री गौड़ा ने इस मौके पर कहा कि फेगमिल पिछले कुछ वर्षों से निरंतर भारत सरकार को लाभांश प्रदान कर रही है। 17 साल की अवधि में कम्पनी द्वारा कुल 101.34 करोड़ रुपये का कुल लाभांश दिया गया है जो कि 7.33 करोड़ की आरंभिक चुकता पूंजी का 1382 प्रतिशत है। उन्होंने कम्पनी द्वारा हासिल उपलब्धियोंऔर वृद्धि की सराहना करते हुए आशा व्यक्त की है कि कम्पनी आने वाले वर्षों में कई गुना वृद्धि करेगी और अधिक लाभांश अर्जित करेगी।

जोधपुर माइनिंग ऑर्गेनाइजेशन (मैसर्स फर्टिलाइजेशन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया एफसीआईएल की एक यूनिट) के बंद होने पर 14 फरवरी 2003 को फेगमिल निगमित हुई थी। एक अप्रैल 2003 को इसने 10 करोड़ रुपये की अधिकृत पूंजी और 7.33 करोड़ रुपए की चुकता पूंजी के साथ परिचालन आरंभ किया था। वर्ष 2017-18 के दौरान कम्पनी ने 22.67 करोड़ रुपये की बोनस शेयर पूंजी (भारत सरकार के पूर्ण स्वामित्व द्वारा) जारी की जिसके परिणामस्वरूप कम्पनी की चुकता पूंजी बढ़कर 30.00 करोड़ रुपये हो गई।

***

एमजी/एएम/एए/एसके



(Release ID: 1693044) Visitor Counter : 168