गृह मंत्रालय
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में घायल हुए दिल्ली पुलिस के बहादुर पुलिसकर्मियों को देखने अस्पताल गए
“आज दिल्ली पुलिस के बहादुर पुलिसकर्मियों से अस्पताल में भेंट की व उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की”
“गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा में बहादुरी और संयमता की जो मिसाल दिल्ली पुलिस ने पेश की उसपर पूरे देश को गर्व है”
Posted On:
28 JAN 2021 7:48PM by PIB Delhi
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में घायल हुए दिल्ली पुलिस के बहादुर पुलिसकर्मियों को देखने आज अस्पताल गए। श्री अमित शाह राजधानी के सुश्रुत ट्रॉमा सेन्टर और तीर्थराम अस्पताल गए और घायल पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
अपने एक ट्वीट में केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि “आज दिल्ली पुलिस के बहादुर पुलिसकर्मियों से अस्पताल में भेंट की व उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा में बहादुरी और संयमता की जो मिसाल दिल्ली पुलिस ने पेश की उसपर पूरे देश को गर्व है”।
श्री अमित शाह ने घायल पुलिसकर्मियों के परिजनों से भी मुलाक़ात की।
गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली के दौरान ऐतिहासिक लाल किला समेत दिल्ली के कई स्थानों पर रैली में शामिल लोगों ने हिंसा और तोड़फोड़ के साथ ही पुलिसकर्मियों पर हमला भी किया था जिसमें दिल्ली पुलिस के अनेक अधिकारी और जवान घायल हो गए थे।
***
एनडब्ल्यू/आरके/पीके/एडी/डीडीडी
(Release ID: 1693017)
Visitor Counter : 305